भारतीय एजेंसियों द्वारा 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में नज़र आया है। बिट्रिश अख़बार द टेलीग्राफ ने दावा किया है कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है।
इस ख़बर के बाद आज शनिवार को भारत में विपक्षी दलों ने उसे वापस लाने में असफल रहने पर केंद्र सरकार की निंदा की। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई सवाल शुरू हो गए हैं।
सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडयो संदेश में कहा, "आज, भगोड़े हीरा व्यापारी 'छोटा मोदी' नीरव मोदी को लंदन में देखा गया है। 75 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहते हुए शानदार जीवन जी रहा है। उसने 10,000 ब्रिटिश पाउंड की एक जैकेट पहन रखी है।"
उन्होंने कहा, "यह सही है मोदीजी (नरेंद्र मोदी), पहले बैंकों से 23,000 करोड़ रुपये लूटो, बिना किसी परेशानी के देश से फरार हो जाओ और फिर सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का मजाक उड़ाओ।"
सुरजेवाला ने कहा, "मोदीजी हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है। मालूम पड़ता है कि मोदीजी बैंक फ्रॉडस्टर सेटलमेंट कंपनी चला रहे हैं। पांच साल में भगोड़ों द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये लूट लिए गए हैं और आप उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहे। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।"
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने इस मामले में ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि तथाकथित ‘चौकीदार’ अपने दोस्तों को लूट और उन्हें भागने देने में मदद के लिए मौजूद है। यह जानने के बाद भी कि इसने हमारे बैंकों को लूट लिया था यह मोदी दावोस में मोदी के साथ होने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इससे पहले द टेलीग्राफ समाचार पत्र द्वारा जारी वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है। वह मूंछों और लंबे बालों के साथ अलग लुक में नजर आया।
भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही उसके इस नए भेष के बारे में जानकारी दे चुकी हैं।
वीडियो में नीरव मोदी हर सवाल से बचता और 'नो कमेंट' कहता नजर आ रहा है।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और यहां तक कि उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है।
नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।
नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है।
प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)
द टेलीग्राफ समाचार पत्र द्वारा जारी वीडियो :