NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान
बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ वामपंथी दलों ने दोनों राज्यों में अपना विरोध सप्ताह अभियान शुरू कर दिया है।
अनिल अंशुमन
01 Jun 2022
left

लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी ने आमा लोगों को भारी परेशानी में डाल रखा है। करोड़ों लोग हर दिन इसकी मार झेलते हुए एक ओर, गरीबी के भयावह दलदल में धकेले जा रहें हैं तो दूसरी ओर, बेरोज़गारी ने पूरी तरह से आर्थिक रूप से पंगु बना दिया है। डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाने व पकाने के तेलों समेत सभी प्रकार के अनाज के दामों हो रही बेलगाम वृद्धि ने सबके जीवन और जीविका पर भयानक संकट खड़े कर दिए हैं।

इन हालात में वामपंथी पार्टियां मांग कर रही हैं कि मौजूदा केंद्र की सरकार पेट्रोलियम समेत तमाम उत्पादों पर लगाए गए सभी तरह के सेस/सरचार्ज हटा ले तथा हर दिन हो रही कीमतों में भारी वृद्धि पर फ़ौरन रोक लागाये। सभी शहरी एवं ग्रामीण गरीबों को गेंहू, चावल, दाल के अलावे अन्य ज़रूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को मजबूती से लागू कर आसन्न भुखमरी के संकटों का समाधान किया जाए।

सभी वाम दलों ने यह भी आरोप लगाया है कि- केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बढ़ते व्यापक असंतोष और जनाक्रोश से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ज्ञानव्यापी-मथुरा मंदिर/मस्स्जिद विवाद के बहाने ‘हिन्दू मुसलमान’ की उन्मादी सांप्रदायिक विभाजन राजनीति में लोगों को उलझाया जा रहा है। साथ ही इसी के जरिये देश पर संघ प्रायोजित ‘हिन्दू राष्ट्रवाद’ का एजेंडा थोपने की साजिश तेज़ की जा रही है। तातां वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक ताक़तें इसका पुरजोर करतीं हैं।

उक्त मुद्दों को लेकर सभी वामपंथी दल 25 से 31 मई तक देशव्यापी अभियान संगठित कर रहीं हैं।  आप भी इस अभियान का हिस्सा बनें।

‘रोको महंगाई बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम’ के केन्द्रीय नारे के साथ वामा दलों का यह अभियान  झारखण्ड और बिहार के सभी जिलों में संचालित किया गया। जिसके तहत पुरे एक सप्ताह तक विविध आन्दोलनात्मक कार्यक्रम किये गए। अभियान की शुरुआत 25 मई के दिन विभिन्न  स्थानों पर नुक्कड़ सभा व पर्चा वितरित कर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 30 व 31 मई को विभिन्न जिला मुख्यालयों व अन्य केन्द्रों पर प्रतिवाद मार्च निकालकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देने के जरिये अभियान का समापन किया गया।

झारखण्ड में यह अभियान भाकपा माले, सीपीएम्, सीपीआइ व मासस के संयुक्त बैनर तले संचालित किया गया। जिसके तहत राजधानी रांची के अलावे गिरिडीह, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, पलामू तथा गढ़वा इत्यादि कई जिलों में सघन कार्यक्रम हुए। 31 मई को रांची में राजभवन मार्च निकाल कर जन सभा की गयी। कोयलांचल के इलाकों में भी वाम दलों के साथ ट्रेड युनीयनों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

बिहार में भाकपा माले, सीपीएम व सीपीआई के अलावे एसयूसीआई, आरएसपी व फारवर्ड ब्लॉक के संयुक्त बैनर तले ‘महंगाई बेरोज़गारी’ के साथ साथ ‘बुलडोज़र राज और गरीबों के राशन कार्ड रद्द किये जाने’ के खिलाफ उक्त अभियान संचालित किया गया। 

30 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर संयुक्त धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। राजधानी पटना के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम को भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा समेत अन्य सभी वाम दलों के केन्द्रीय नेताओं तथा भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने विरोध सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में ऐपवा तथा एक्टू के नेताओं ने भी संबोधित किया।

वक्ताओं ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबों पर बुलडोज़र चलाये जाने पर फौरन रोक लगाने तथा बिना किसी सर्वे के कतिपय फर्जी लोगों को हटाये जाने के नाम पर पुरे राज्य में लाखों गरीबों के रद्द किये गए राशन कार्ड को अविलम्ब वापस दिए जाने की ज़ोरदार मांग की। गैर आयकर भुगतान वाले सभी परिवारों को प्रत्यक्ष 7500 रुपये भुगतान करने, शहरी क्षेत्रों में रोज़गार गारंटी योजना मजबूती से लागू करने, मनरेगा राशी में वृद्धि किये जाने, बेरोज़गारी भत्ता कानून बनाने तथा सभी गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी मांग उठायी गयी।

वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में मामूली कमी करके अपनी पीठ थपथपाने वाली मौजूदा केंद्र की सरकार देश की जनता की आँखों में धूल झोक रही है। पूर्व से ही कोविड महामारी और लॉकडाउन की मार झेल रही जनता पर कमरतोड़ महंगाई लाद दिया जाना, मोदी सरकार के गरीब विरोधी रवैये का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आम आदमी की आमदनी तो बढ़ नहीं रही लेकिन महंगाई रोज़ रोज़ बढ़ रही है। माध्यम वर्ग से लेकर तमाम छोटे व्यवसायी समेत समाज के सभी तबकों के लोग इस अभूतपूर्व महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त हैं। तमाम तरह के खाने की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि ने बेहाल गरीबों के राशन कार्ड छीनकर उन्हें पुरे परिवार के साथ भूखमरी के गड्ढे में धकेला जाना उनके ‘भोजन के अधिकार’ पर खुला हमला है। बिहार में अभी तक 80 लाख 79 हज़ार राशन कार्ड रद्द किये जा चुके हैं। गेहूं की कम खरीद का हवाला देकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सभी गरीबों को सिर्फ चावल दिया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई के खर्चों व फीस में हुई अभूतपूर्व वृद्धि के कारण लोगों को अनाप शनाप शर्तों पर कर्जे लेने को विवश बना दिया है।

इन संकटपूर्ण स्थितियों पर अविलम्ब संज्ञान लेते हुए यदि केंद्र की सरकार अविलम्ब कोई ठोस क़दम उठाकर महंगाई से त्रस्त जनता को उबारने में अपनी सक्रियता नहीं दिखायेगी तो सभी वामपंथी दल आनेवालों दिनों में और भी बड़ा जान्दोलन खड़ा करने को बाध्य हो जायेंगे।

वाम दलों के इस संयुक्त विरोध अभियान के तहत राजधानी पटना के अलावे जहानाबाद, दरभंगा , मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अररिया, बेगुसराय, नरकटियागंज, नवादा, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अरवल, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर एवं सिवान समेत सभी जिलों में सघन कार्यक्रम हुए। जिनमें महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

माले विधायक दल नेता महबूब आलम, सुदामा प्रसाद, वीरेन्द्र गुप्ता, रामबली प्रसाद, गोपाल रविदास, महानंद प्रसाद एवं मनोज मंजिल समेत सभी वाम विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व किया।

Left politics
CPI(M)
CPI(ML)
CITU

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

देशव्यापी हड़ताल को मिला कलाकारों का समर्थन, इप्टा ने दिखाया सरकारी 'मकड़जाल'

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • Himachal
    टिकेंदर सिंह पंवार
    हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 
    31 May 2022
    केंद्र को यह समझना चाहिए कि हाती कोई सजातीय समूह नहीं है। इसमें कई जातिगत उपसमूह भी शामिल हैं। जनजातीय दर्जा, काग़जों पर इनके अंतर को खत्म करता नज़र आएगा, लेकिन वास्तविकता में यह जातिगत पदानुक्रम को…
  • रबीन्द्र नाथ सिन्हा
    त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान
    31 May 2022
    हाई-प्रोफाइल बिप्लब कुमार देब को पद से अपदस्थ कर, भाजपा के शीर्षस्थ नेतृत्व ने नए सीएम के तौर पर पूर्व-कांग्रेसी, प्रोफेसर और दंत चिकित्सक माणिक साहा को चुना है। 
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा
    31 May 2022
    “राज्य की शिक्षा, संस्कृति तथा राजनीतिक परिदृ्श्य का दमन और हालिया असंवैधानिक हमलों ने हम लोगों को चिंता में डाल दिया है।"
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    जब "आतंक" पर क्लीनचिट, तो उमर खालिद जेल में क्यों ?
    31 May 2022
    न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में आज वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं उमर खालिद के केस की। शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि उमर खालिद का भाषण अनुचित था, लेकिन यह यह आतंकवादी कृत्य नहीं।
  • समीना खान
    विज्ञान: समुद्री मूंगे में वैज्ञानिकों की 'एंटी-कैंसर' कम्पाउंड की तलाश पूरी हुई
    31 May 2022
    आख़िरकार चौथाई सदी की मेहनत रंग लायी और  वैज्ञानिक उस अणु (molecule) को तलाशने में कामयाब  हुए जिससे कैंसर पर जीत हासिल करने में मदद मिल सकेगी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License