NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
एलएनजेपी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार ने डॉक्टरों को दिया पूर्ण सुरक्षा का वादा 
दिल्ली स्वास्थ्य सचिव संजीव खैरवार ने बताया कि वह इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल में मार्शल (सुरक्षा कर्मी) की तैनाती की मांग को लेकर तुरंत सहमत हो गये और उनकी दूसरी सीसीटीवी कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाने की मांगों पर विचार किया जा रहा है। 
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
09 Jul 2019
lngp

 दिल्ली के सरकारी अस्पताल  लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) में डयूटी पर तैनात एक डॉक्टर की कथित पिटाई से नाराज सहयोगी चिकित्सकों की सोमवार सुबह से हड़ताल पर थे लेकिन शाम को सरकार ने  उनकी मांगों से सहमत होने के बाद हड़ताल खत्म कर दी । 
डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से दिल्ली सरकार के इस सबसे बड़े अस्पताल में नियमित और इमरजेंसी में आये रोगियों और उनके तीमारदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली स्वास्थ्य सचिव संजीव खैरवार ने बताया कि वह इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल में मार्शल (सुरक्षा कर्मी) की तैनाती की मांग को लेकर तुरंत सहमत हो गये और उनकी दूसरी सीसीटीवी कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाने की मांगों पर विचार किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि करीब 48 मार्शल को तैनात किया जायेगा और 16 मार्शल तीन पालियों में काम करेंगे और ये पूरे परिसर में रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे अस्पताल में कुछ जगहों पर लगाए जा चुके हैं ओर सोमवार को ही दस मार्शल तैनात कर दिये गए हैं। 

 एक मरीज के परिजनों द्वारा आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) सहित अन्य अस्पताल के डॉक्टर्स सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे.
इससे पहले रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के प्रतिनिधियों और अस्पताल प्रशासन ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव संजीव खैरवार से दोपहर में मुलाकात की।
 इससे पूर्व इस अस्पताल में मरीज के तीमारदार द्वारा एक डॉक्टर पर कथित रूप से हमले की घटना से नाराज बाकी डॉक्टर सोमवार को पर्याप्त सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल चले गए। यह डॉक्टर मौलाना आजाद कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में तीसरे साल का छात्र है। 
आरडीए के अध्यक्ष साकेत जेना ने आरोप लगाया, ‘‘आपात विभाग में एक मरीज लाया गया था, जिसकी बाद में कुछ जटिलताओं के चलते मौत हो गई। उसके एक तीमारदार ने वहां मौजूद डॉक्टरों में से एक पर हमला कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में अस्पताल परिसर में डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं इसलिए हम हड़ताल पर हैं।’’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सूचित किया है कि वे इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते। 
जेना ने दावा किया कि आरोपी व्यक्ति ने ‘‘माफी मांग’’ ली है इसलिए उन्होंने इस मामले को यहीं रफादफा करने का फैसला किया है। 
जेना ने कहा कि सुरक्षाकर्मी तैनात करने के अलावा उनकी प्रमुख मांग नियमित वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी है।
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि चिकित्सों के प्रति हिंसा निंदनीय है। 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव को चिकित्सको की मांगों पर विचार करने के लिए कहा गया है, चाहे वह मार्शलों की तैनाती हो या फिर सीसीटीवी कैमरे लगाने की। दोनों मांगों पर जल्द ही कदम उठाये जायेंगे। 
लेकिन डॉक्टरों ने कहा की बार बार इस तरह के हमलो का शिकार हम डॉक्टरों को ही होना पड़ता है जबकि हम विपरीत परिस्थतियों में काम करते है। इन हमलो के बाद सरकारे बड़ी बेशर्मी से इन घटनाओ की निंदा कर निकल जाती है जबकि इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए सरकार से सख्त कानून बनाए की मांग की। 

 

#doctors brutally assaulted after death of elderly patient with myocardial infarction at LNJP hospital by a mob. Old age patient dies ( probably neglected at home by sons and daughters). Blame has to be shifted somewhere. @drharshvardhan @narendramodi @FordaIndia @NMOBharat pic.twitter.com/kY6sjPZLQF — Dr VIVEK CHOUKSEY (@DrVivekChouksey) July 8, 2019

इससे पहले एम्स और सफदरजंग के रेजीडेंट डॉक्टरों ने एलएनजेपी के अपने साथियों के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन किया। 
गौरतलब है कि कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों के दो कनिष्ठ डॉक्टरों पर हमला करने की घटना के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई है।
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के कनिष्ठ डॉक्टर कामकाज की जगह पर सुरक्षा की कमी को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )

LNJP
Delhi
doctors strike
delhi govt

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

दिल्ली : फ़िलिस्तीनी पत्रकार शिरीन की हत्या के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रदर्शन

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

महानगरों में बढ़ती ईंधन की क़ीमतों के ख़िलाफ़ ऑटो और कैब चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर

दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में दिखा व्यापक असर

DTC ठेका कर्मचारियों ने अभियान चलाकर केजरीवाल सरकार को दी चेतावनी, 'शवयात्रा' भी निकाली

कोरोना काल में भी वेतन के लिए जूझते रहे डॉक्टरों ने चेन्नई में किया विरोध प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में क़रीब 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई
    04 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 3 मई को कुल 2,568 मामले सामने आए थे।
  • mp
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
    04 May 2022
    माकपा और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक और रोष जाहिर किया है। माकपा ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य…
  • hasdev arnay
    सत्यम श्रीवास्तव
    कोर्पोरेट्स द्वारा अपहृत लोकतन्त्र में उम्मीद की किरण बनीं हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं
    04 May 2022
    हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं, लोहिया के शब्दों में ‘निराशा के अंतिम कर्तव्य’ निभा रही हैं। इन्हें ज़रूरत है देशव्यापी समर्थन की और उन तमाम नागरिकों के साथ की जिनका भरोसा अभी भी संविधान और उसमें लिखी…
  • CPI(M) expresses concern over Jodhpur incident, demands strict action from Gehlot government
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जोधपुर की घटना पर माकपा ने जताई चिंता, गहलोत सरकार से सख़्त कार्रवाई की मांग
    04 May 2022
    माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने इसे भाजपा-आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अनायास नहीं होती बल्कि इनके पीछे धार्मिक कट्टरपंथी क्षुद्र शरारती तत्वों की…
  • एम. के. भद्रकुमार
    यूक्रेन की स्थिति पर भारत, जर्मनी ने बनाया तालमेल
    04 May 2022
    भारत का विवेक उतना ही स्पष्ट है जितना कि रूस की निंदा करने के प्रति जर्मनी का उत्साह।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License