हाल में ही दो बीजेपी शासित राज्य - उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश -कथित 'लव जिहाद' के ख़िलाफ़ क़ानून लेकर आये हैंI इसी के साथ कई बीजेपी शासित राज्य जैसे कर्नाटक और हरियाणा भी ऐसे क़ानून लाने की बात कर रहे हैंI जब हमारा संविधान हमें धार्मिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता देता है, तो ये कानून संविधान के मूल्यों अवहेलना नहीं है? विडम्बना यह है कि अभी जब हमें स्पेशल मैरिज एक्ट के उन प्रावधानों को हटाने की ज़रुरत थी जिनमें निजी जानकारी साझा करने का ज़िक्र है तो लव जिहाद पर कानून लाया जा रहा है। आइए समझते हैं कि ये कानून कैसे संविधान के मूल्यों के ख़िलाफ़ है।