NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
क्या अमेरिकी प्रतिबंधों को मिल रही ईरानी चुनौती से वेनेज़ुएला को अपनी रणनीतिक स्वायत्तता बनाये रखने में मदद मिल पायेगी?
संकटग्रस्त वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था में रफ़्तार लाने के लिए ईरान की तरफ़ से वहां तेल का भेजा जाना लैटिन अमेरिका के किसी और देश के लिए भी एक मुखर ईरानी शक्ति प्रदर्शन का संकेत साबित हो सकता है।
एम.के. भद्रकुमार
27 May 2020
mk

वेनेज़ुएला की नौसेना और वायु सेना की पहरेदारी में फ़ॉर्च्यून नामक एक ईरानी तेल टैंकर रविवार को इस आशंका के बीच वेनेज़ुएला के जल-सीमा में दाखिला हुआ कि अमेरिका इस सुपुर्दगी को लेकर किसी तरह का हस्तक्षेप करेगा या नहीं। अमेरिका ने वेनेज़ुएला और ईरान के ख़िलाफ़ तेल प्रतिबंध लगाये हैं और उसका कहना है कि वह ईरानी टैंकर पर नज़र रख रहा है।

असल में रिफाइनिटिव इकोन के नौ-परिवाहन आंकड़ों के मुताबिक़ इस महीने के शुरू में लगभग 1.5 मीटर बैरल ईंधन से लदे पांच ईरानी टैंकर स्वेज़ नहर से गुज़रे और ये टैंकर वेनेज़ुएला के लिए जा रहे थे। फ़ॉरेस्ट, पेटुनीया, फ़ैक्सन और क्लेव नामक अन्य चार ईरानी टैंकर वेनेज़ुएला के लिए कैरेबियन मार्ग से आ रहे हैं।

एक अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा और तटरक्षक बल के जहाज़ कैरिबियन सागर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करने के अभियान के तहत गश्त कर रहे हैं। लेकिन, पेंटागन ने कहा है कि इन ईरानी टैंकरों को रोकने की कोई योजना नहीं है।

लेकिन, ठीक उसी समय, पेंटागन के एक प्रवक्ता, जोनाथन हॉफमैन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ईरानी कार्गो से जुड़े किसी भी ऑपरेशन के बारे में पता नहीं था। उन्होंने यह भी कहा, " "हम यह लगातार कहते रहे हैं कि ईरान और वेनेज़ुएला दोनों अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था से बाहर जाने वाले दो देश हैं और इन दोनों देश अपने ऊपर लेन-देन को लेकर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन कर रहे हैं।"

वेनेज़ुएला पर अमेरिकी प्रतिबंधों का मक़सद राष्ट्रपति मादुरो पर सत्ता से बेदखल होने के लिए दबाव का बढ़ाना है। इस प्रकार, ईरान यक़ीनन वेनेज़ुएला में ट्रम्प प्रशासन की ‘सत्ता परिवर्तन’ की घोषित नीति को चुनौती दे रहा है। मादुरो को पकड़ने और ड्रग तस्करी के आरोप में ट्रायल के लिए अमेरिकी हेलीकॉप्टरों से मादुरो को अमेरिका ले जाये जाने के मक़सद से दो पूर्व अमेरिकी ग्रीन बैरेट्स (अमेरिकी सेना के विशेष बलों के सदस्य) की भागीदारी के साथ व्हाइट हाउस द्वारा एक मई को नाकाम रहे तख्तापलट के प्रयास के ठीक तीन हफ़्ते बाद ईरान का यह क़दम सामने आया है।

तख़्तापलट की यह कोशिश सही मायने में नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले मादुरो सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर वाशिंगटन की हताशा की हद को दर्शाती है, जिससे राष्ट्रपति ट्रम्प को उम्मीद है कि वह हिस्पैनिक यानी स्पेन से या स्पैनिश-भाषी देशों से सम्बन्धित, विशेष रूप से लैटिन अमेरिकी देशों के लोगों से वोटों को हासिल करने में मदद मिलेगी। ईरान इन हालात में वेनेजुएला के लिए एक जीवनरेखा बनकर सामने आया है।

ऐतिहासिक संदर्भ में यह 19 वीं शताब्दी के उस मुनरो सिद्धांत पर ईरान द्वारा किया गया एक क़रार हमला है, जिसे अमेरिकी विदेश नीति गणना में पश्चिमी गोलार्ध (धरती का आधा हिस्सा, जिसमें अमेरिका है) को अपना प्रभाव क्षेत्र माना था। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ट्रम्प प्रशासन ने बिना किसी विस्तार में जाते हुए कहा है कि वह इस महीने की शुरुआत में इसे लेकर ‘उपायों पर विचार’ कर रहा था और ईरान के लदान के जवाब में  क़दम उठा सकता था।

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह ईरान की तरफ़ से जानबूझकर प्रतिबंध को तोड़ने के लिए उठाया जाने वाला एक सोचा-समझा क़दम है। वेनेज़ुएला को 1,800 गैसोलीन स्टेशनों तक के उस ईंधन की सख़्त ज़रूरत है, जो कि राज्य द्वारा संचालित रिफ़ाइनरियों से अपर्याप्त आपूर्ति के चलते हफ़्तों से आंशिक रूप से बंद हैं।

वेनेज़ुएला का गैसोलीन उत्पादन अब सिर्फ़ इकलौता सुगम रिफ़ाइनरी यानी एमुय रिफ़ाइनरी तक ही सीमित है, लेकिन, ज़्यादातर ईंधन का उत्पादन न्यून ओकटाइन है,क्योंकि देश की ज़्यादातर अल्काइलेशन इकाइयां काम नहीं कर रही हैं। आयातित अल्केलेट घरेलू गैसोलीन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है। वेनेज़ुएला की ज़्यादतर रिफाइनरी ख़राब हालत में हैं। मरम्मत के काम को शुरू करने के लिए हाल के हफ़्तों में उपकरणों से लदे ईरान की महान एयर के उड़ानें वेनेज़ुएला पहुंची हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि वेनेज़ुएला के जलक्षेत्र में उतरने से पहले अमेरिकी नौसेना इन अन्य चार ईरानी टैंकरों में से किसी एक को रोक पाती है या नहीं। तेहरान ने अमेरिका को सख़्त चेतावनी दी है कि अगर ऐसी कोई कोशिश की जाती है,तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा। शनिवार को तेहरान ने राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ स्पष्ट रूप से पहले ही चेतावनी देते हुए कह दिया था, "अगर कैरेबियन सागर या दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों की वजह से हमारे तेल के टैंकर मुसीबत में पड़ते हैं, तो वे (अमेरिका) हमारे जवाबी कार्रवाई से मुसीबत में पड़ जायेंगे।"

वाशिंगटन को फ़ारस की खाड़ी और ख़ासकर हॉरमज़ के जलडमरूमध्य में तैनात अमेरिकी नौसेना के लिए बड़ी समस्यायें पैदा करने की ईरानी क्षमता के बारे में अच्छी तरह से पता है। पिछले सप्ताह एक एहतियाती क़दम के तौर पर अमेरिकी नौसेना ने नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा संचालित समुद्री सुरक्षा कार्यालय के ज़रिये अंतर्राष्ट्रीय जल-क्षेत्र और जलडमरुमध्य में अमेरिकी नौसैनिक जहाजों से कम से कम 100 मीटर की सुरक्षित दूरी बनाये रखने के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री यातायात को सचेत कर दिया था। पेंटागन के अधिकारियों ने अलग से इस बात की पुष्टि कर दी है कि फ़ारस की खाड़ी, अरब सागर और ओमान की खाड़ी में समुद्री यातायात को लेकर दूरी बनाये रखने की यह चेतावनी वास्तव में ईरान को ध्यान में रखते हुए ही दी गयी है।

भू-राजनीतिक दृष्टि से पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिका के ख़िलाफ़ ईरान की रणनीतिक अवज्ञा एक दिलचस्प मामले का अध्ययन करती है, जो न सिर्फ़ अमेरिका के दक्षिण में अपने ठीक पीछे अमेरिकी प्रभाव में गिरावट के लिहाज से, बल्कि समकालीन विश्व राजनीति में "प्रभाव के क्षेत्र" के संपूर्ण असर के लिहाज से भी अहम है। यह तो एक बात है।

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि काराकास ने वेनेज़ुएला पहुंचने वाले ईरानी टैंकर की पृष्ठभूमि में अमेरिकी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में ईरान को "क्रांतिकारी साथी" के रूप में वर्णित किया है। ईरानी दृष्टिकोण से, वेनेज़ुएला अमेरिका के ख़िलाफ़ "प्रतिरोध की धुरी" का एक हिस्सा बन जाता है। इतना तो तय है कि दोनों देशों के दुस्साहस से वाशिंगटन की चिढ़ का कोई अंत नहीं होगा।

ईरान-वेनेज़ुएला की इस धुरी का कितना विस्तार होगा और इसकी कितनी गहराई होगी,यह तो समय ही बता पायेगा। लेकिन, महत्वपूर्ण बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान के खिलाफ दूसरे देशों को हथियार निर्यात किये जाने पर जो व्यापार प्रतिबंध लगाया हुआ है, वह अक्टूबर में समाप्त हो रहा है। रूस और चीन द्वारा जिस तरह  से इसे लेकर सख़्त नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है, उसे देखते हुए नहीं लगता है कि अमेरिका इस समय सीमा को आगे बढ़वा पाने में सक्षम हो पायेगा। इस बात को पूरी तरह समझ पाना मुश्किल नहीं है कि ईरान और वेनेज़ुएला का इस तरह से हाथ मिलाने से निकट भविष्य में सैन्य सहयोग का एक व्यूह शुरू हो सकता है।

ईरान की स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल क्षमता अमेरिकी आक्रमण के ख़िलाफ़ एक निवारक के रूप में कार्य करती है। ईरान ने हिज़बुल्लाह को मिसाइल तकनीक हस्तांतरित किया है, जिसके बारे में अनुमान है कि लेबनान पर इज़राइल की ओर से किये जाने वाले किसी भी हमले की स्थिति में वह इज़रायल को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है। ग़ौरतलब है कि यह अवरोध काम कर रहा है और इज़राइल ने अब लेबनान पर हमला करने का इरादा छोड़ दिया है।

ईरान की मदद से सामरिक संतुलन में इसी तरह का बदलाव वेनेज़ुएला के लिए अमेरिका को पीछे हटने को लेकर अधिक गुंजाइश बना सकता है। कुल मिलाकर, ईरान अपनी रणनीतिक स्वायत्तता को बनाये रखने के लिए वेनेज़ुएला की मदद करने की रणनीति पर काम कर रहा है। ईरान और वेनेज़ुएला के बीच सहयोग और समन्वय की व्यापक संभावना है। अगर वेनेज़ुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है, तो ईरान के पास भी तेल और गैस के बड़े भंडार हैं।

संकटग्रस्त वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था में रफ़्तार लाने के लिए ईरान की तरफ़ से वहां तेल का भेजा जाना लैटिन अमेरिका के किसी और देश के लिए भी एक मुखर ईरानी शक्ति प्रदर्शन का संकेत साबित हो सकता है। कोई शक नहीं कि निकट अवधि में यह ईरान के ख़िलाफ़ ट्रम्प प्रशासन की अधिकतम दबाव की रणनीति के ख़िलाफ़ एक दो टूक जवाब है। एक दीर्घकालिक सिलसिले में रूस, चीन और ईरान की तरफ़ से लैटिन अमेरिका में एक ठोस क्षेत्रीय रणनीति इस महाद्वीप में अमेरिकी प्रभाव को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है।

 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित इस मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-

 
Will Iran’s Defiance of US Sanctions Help Venezuela Retain Strategic Autonomy?

 

US . Iran
Venezuela
Nicolás Maduro
Iran Oil Tanker
Fortune
Donald Trump
Hassan Rouhani
Strait of Hormuz
US sanctions
Caribbean Sea
UN

Related Stories

विश्व खाद्य संकट: कारण, इसके नतीजे और समाधान

यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई खाद्य असुरक्षा से बढ़ रही वार्ता की ज़रूरत

वेनेज़ुएला ने ह्यूगो शावेज़ के ख़िलाफ़ असफल तख़्तापलट की 20वीं वर्षगांठ मनाई

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस को शीर्ष मानवाधिकार संस्था से निलंबित किया

लैंड डे पर फ़िलिस्तीनियों ने रिफ़्यूजियों के वापसी के अधिकार के संघर्ष को तेज़ किया

बाइडेन ने फैलाए यूक्रेन की सीमा की ओर अपने पंख

यमन के लिए यूएन का सहायता सम्मेलन अकाल और मौतों की चेतावनियों के बीच अपर्याप्त साबित हुआ

ज़ेलेंस्की ने बाइडेन के रूस पर युद्ध को बकवास बताया

यूक्रेन-रूस अपडेट: चीन ने की यूक्रेन को मदद की पेशकश, रूस पर प्रतिबंधों को भी बताया गलत

अमेरिकी सरकार के साथ बैठक के बाद मादुरो का विपक्ष के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का ऐलान


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License