NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मध्यप्रदेश में ग़रीबों के राशन में भी धांधली! कांग्रेस ने कहा- “निर्धन निवाला घोटाला”
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बने अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि उसपर राशन घोटाले का आरोप लग गया है और वो भी इस लॉकडाउन संकट में ग़रीबों को बांटे जा रहे राशन को लेकर। कांग्रेस का आरोप है कि ग़रीबों को राहत के लिए दिए जा रहे 10 किलो आटा के पैकेट में कम से कम डेढ़ किलो आटा कम है। प्रदेश में ऐसे 70 लाख आटा पैकेट बांटे जाने हैं।
राजु कुमार
18 Apr 2020
मध्यप्रदेश
दस किलो आटा के नाम पर दिए जा रहे एक पैकेट में तो करीब साढ़े छह किलो आटा ही निकला। देखिए मशीन क्या वजन बता रही है- 6.452 kg

कोविड 19 के कारण देश में किए गए लॉकडाउन के कारण करोड़ों गरीब परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुके हैं। केन्द्र और राज्य सरकारों ने इनकी मदद के लिए कई राहत योजनाओं का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में भी सरकार ने सभी गरीबों को राशन देने की घोषणा की है, चाहे उसके पास राशन कार्ड हो या नहीं। लेकिन गरीबों को दिए जा रहे इस राशन में बड़े घोटाला होने का आरोप प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लगाया है।

राशन वितरण की अनियमितताओं की मिल रही शिकायतों के बीच ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राशन दुकान से दिए जा रहे 10 किलो आटा के पैकेट को तौलकर देखा। उन्होंने पाया कि हर पैकेट में कम से कम डेढ़ किलो आटा वजन में कम है। एक पैकेट में तो साढ़े छह किलो ही आटा पाया गया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में इस तरह के 70 लाख पैकेट बांटे जाने हैं, इस तरह से यह करोड़ों रुपए का ‘‘निर्धन निवाला घोटाला’’ है। उन्होंने इस संबंध में वीडियो और फोटो भी जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

PDS Scam - 8.7 KG in Packet_0.jpeg

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता का कहना है, ‘‘यह दुखद है कि कोरोना त्रासदी में भी मध्यप्रदेश में घोटाला हो रहा है। शासन को राशन दुकानों पर छापा डालकर स्टॉक सील किया जाना चाहिए, ताकि कोरोना जैसी भयानक त्रासदी में भी भ्रष्टाचार कर रहे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि अभी सरकार को बने 30 दिन भी नहीं हुए है और भाजपा के 15 साल के दरम्यान पोषित पीडीएस माफिया फिर से सक्रिय हो गया है। एक तरफ भूख से आक्रांत गरीब जनता है और दूसरी तरफ लूट को आतुर अनाज माफिया हैं।

माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह का कहना है, ‘‘राशन की एक किट में दो से चार किलो तक आटा कम है और प्रदेश में 70  लाख किट बांटी गई हैं। यदि औसतन तीन किलो आटा कम मान लिया जाए तो यह 2 करोड़ 10 लाख किलो आटे का घोटाला है। घोटाला सामने आने के बाद अब कहा जा रहा है कि मिलों ने ही कम आटा किट में भरा है। असली सवाल यह है कि इन आटा मिलों को अनुबंध कहां से मिला था और उस अनुबंध का खुलासा होने पर पता चलेगा कि कितना कमीशन कहां बंटा है।’’

भोजन के अधिकार अभियान से जुड़े सचिन जैन का कहना है, ‘‘अभी राशन बांटने का जो मैकेनिज्म है, उसमें भ्रष्टाचार होने की संभावना ज्यादा है। गरीबों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध कराना है, लेकिन प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ज्यादा मजबूत किए बिना भ्रष्टाचार को रोकना आसान नहीं है।’’

उन्होंने हाल ही में रीवा जिले में घटित एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, ‘‘बौसड़ स्थित राशन दुकान के सेल्समैन ने गांव-गांव जाकर राशनकार्डधारी लोगों के बायोमेट्रिक ले लिया और कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में तीन महीने का राशन मिलना है, इसलिए वह रिकॉर्ड के लिए ग्रामीणों से पहले ही बायोमेट्रिक पहचान ले रहा है। दो दिन बाद से वह कहने लगा कि राशन ही नहीं आया है। वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं के संज्ञान में मामला आया, तो इस मामले को राज्य स्तर पर उठाया गया। पता चला कि वहां राशन गया था, लेकिन वितरण नहीं किया गया और 352 परिवारों के तीन महीने का लगभग 200 क्विंटल राशन बेच दिया गया है। इस मामले में जांच बैठा दी गई है। लेकिन कलेक्टर के आदेश पर बाजार से 2200 रुपये क्विंटल गेहूं खरीद कर उन गरीबों को 6 अप्रैल को राशन वितरित किया गया।’’

Ration distribution in Rewa.jpeg

रीवा में राशन वितरित करते हुए

सचिन जैन ने बताया, ‘‘आज ही मालूम हुआ कि वही राशन दुकानदार आंगनवाड़ी और मध्याह्न भोजन के साढ़े अठाइस क्विंटल अनाज भी हड़प गया है। जब एक राशन दुकान से इस तरह का मामला निकलता है, तो पूरे प्रदेश में कई जगह ऐसी घटनाएं होती होगी। ग्वालियर का मामला भी इसी तरह का एक भ्रष्टाचार ही है, जो पकड़ में आ गया। प्रदेश में 8 लाख परिवारों के राशन कार्ड बनने के आवेदन लंबित है। यानी 32 लाख लोगों तक बिना राशन कार्ड के राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने ली है, जिनके नाम उसके पास है। इसके अलावा लाखों प्रवासी मजदूर एवं अन्य गरीब हैं, जिन तक राशन पहुंचाना है। वितरण प्रणाली को सुदृढ़ नहीं कर पाने का परिणाम है कि गरीबों का निवाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। दलीय राजनीति के प्रभाव से सोसायटियों को मुक्त कर, विकेन्द्रीकरण यानी स्थानीय स्तर पर खरीदी, संग्रहण व वितरण व्यवस्था अपनाने के साथ-साथ सतर्कता समितियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर इस पर काफी अंकुश लगाया जा सकता है।’’

भोपाल की बस्तियों में भी कई मजदूरों को राशन दुकानों से राशन नहीं मिल पा रहा है, जबकि सरकार का आदेश है कि बिना राशन कार्ड वाले गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन उपलब्ध कराना है। लेकिन जरूरतमंद राशन दुकान से लौटा दिए जा रहे हैं। स्थानीय खाद्य अधिकारी का तर्क है कि एक ही गरीब कई राशन दुकानों से जाकर राशन ले रहे हैं, जिसकी वजह से राशन खत्म हो जा रहा है। एक राशन दुकान पर तीन गरीब मजदूरों को जब राशन लेने के लिए भेजकर देखा गया, तो पहले उन्हें वहां से राशन नहीं मिला। फिर जब इसकी शिकायत खाद्य अधिकारियों से की गई, तो पहले एक मजदूर को, फिर बाद में दो मजदूर को राशन मिल पाया। इस पर सचिन जैन कहते हैं, बिना बेहतर मैकेनिज्म के कई पात्र लोगों तक राशन नहीं पहुंच पाएगा, जिससे लोग भले ही कोरोना से बच जाएं, लेकिन कुपोषण एवं भूख से नहीं बच पाएंगे।’’

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में लगातार राशन घोटाले के मामले सामने आते रहे हैं, जिसमें से दो बड़े मामले राजधानी भोपाल के ही हैं। 5 दिसंबर 2017 को भी भोपाल में राशन का एक बड़ा घोटाला सामने आया था। भोपाल के करोंद मंडी में 1562 बोरियों में 781 क्विंटल गेहूं और 144 क्विंटल चावल जब्त किया गया था। यह राशन भोपाल में शारीरिक रूप से विकलांग, आश्रय घरों और मदरसों के लिए आवंटित किया गया था। इसे खुले बाजार में बेचने के लिए व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों और मदरसा के प्रबंधन के साथ मिलकर साजिश रची थी।

व्यापारियों ने गेहूं और चावल 8 रुपये प्रति किलोग्राम खरीदकर इसे 24 से 28 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचने की योजना बनाई थी। जुलाई 2016 में भोपाल में भारी बारिश से निचली बस्तियों में बाढ़ आने के कारण पीड़ितों को वितरित किए गए गेहूं में मिट्टी मिली हुई थी। सरकार ने इस पर जांच बैठाई थी। जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश किया गया था। रिपोर्ट में पाया गया था कि  50-50 किलो गेहूं के बोरे में 12 तक मिट्टी मिलाई गई थी। 50 किलो की बोरियों का वजन भी कम पाया गया था। इस तरह से उनमें लगभग 27 फीसदी मिट्टी पाई गई थी।

ग्वालियर में राशन वितरण की गड़बड़ी सामने आने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट किया है, ‘‘आटा चोर सरकार’’ ‘‘आप कहते हो कि कोरोना पर राजनीति मत करो...तो क्या आँखे बंद कर लें..।’’

Lockdown
Coronavirus
Lockdown crisis
Madhya Pradesh
BJP
Congress
Poor People's
Hunger Crisis
Poor Niwala Scam
Ration Distribution scam

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License