अजित नावले ने न्यूज़क्लिक से महाराष्ट्र में किसान सभा के नेतृत्त्व में चले सफल किसान आंदोलन के विषय में बातचीत की I उन्होंने बताया कि किस तरह बीजेपी सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा और उनके कर्ज़े माफ़ करने पड़े I उन्होनें महाराष्ट्र के किसानों का हड़ताल कर विरोध का अनोखा रास्ता अपनाने का अनुभव भी हमसे साँझा किया I उन्होंने कहा कि किसानों का संघर्ष अब भी जारी है I