आज के डेली राउंड-अप में बात करेंगे महाराष्ट्र के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड-19 रोगियों और उन्हें निःशुल्क योजना के तहत मिले लाभ के संधर्ब में | साथ ही देखेंगे हाथरस की अमानवीय घटना पर क्या कहना हैं सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली का | आखिरी ख़बर आ रही है बिहार से जहां वाम दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है |