आज की पहली ख़बर है बिहार से जहां मज़दूर-विरोधी और किसान-विरोधी” नीतियों के ख़िलाफ़ मज़दूर यूनियनों और किसान संगठनों की 26 नवंबर को होने वाले देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी पूरे राज्य में जारी है। आगे बात करेंगे ओडिशा की जहां हड़ताल करने पर कर्मचारियों को जेल भेजने के प्रावधान वाला विधेयक पारित पास किया गया है। साथ ही नज़र रहेगी किसान-मजदूरों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर भी जिसको मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा सरकार ने मंगलवार को कहा कि पंजाब के साथ लगने वाली राज्य की सीमाएं 26 और 27 नवंबर को बंद रहेंगी।आखिर में All India Railway Men's Federation के महासचिव शिव कुमार मिश्रा से एक ख़ास बातचीत।