NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
समाज
भारत
मजदूरों के मानव तस्करी का कड़वा सच!
बिहार के अलग-अलग जिलों में असंगठित क्षेत्र के ये मज़दूर खेती में साल में केवल तीन महीने काम पाते हैं और बाक़ी समय इन्हें जीवन-यापन के लिए कोई साधन नही मिलता।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
01 Jul 2019
Labours
प्फोरतीकात्टोमक तस्वीर | साभार: Rajmayukhdam.com

जब मानव तस्कर जुगल एवं अखिलेश ने बिहार के बांका, नालंदा सहित कई जिलों में अपने दो नंबर के काम का जादू चलाया तो मानो कई मजदूर उसकी झूठी बातो में तब फंस गए जब दोनो ने मिलकर मज़दूर को एडवांस राशि दी। यह राशि किसी परिवार को 10,000/- तो किसी परिवार को 15,000/-रुपये तक दी गई। किसी मज़दूर ने अपने परिवार के लिए राशन तो किसी ने पुराना कर्ज उतारने या अपनी बीमारी के कारण एडवांस ले ही लिया। 

इस एडवांस के कर्ज को उतारने में मज़दूरों ने अकेले नहीं बल्कि पूरा का पूरा परिवार पथेरे में ईंट पाथने के लिए लगा डाला, पर आज पूरे 10 माह बीत जाने के बाद  भी मालिक का कहना है कि इन पर अभी भी कर्ज है। एक परिवार के पांच से ज्यादा सदस्य प्रतिदिन चौदह घंटे से ज्यादा काम करते थे।मालिकों ने मज़दूरों के अशिक्षित होने का फायदा उठाया। क्योंकि उन्हें सिर्फ पेपर पर केवल अंगूठा देना आता है पढना नहीं।

जब कार्यरत सभी 21 परिवारों के  लगभग  80 मज़दूर जिनमे महिलाए एवं बच्चे भी शामिल है, को कमला BKO (ईंट भट्टा) गांव दीवाना, पहवा, कुरुक्षेत्र, हरियाणा में अखिलेश एवं जुगल ने झिंकू नाम के ईंट भट्टा मालिक के हाथो सारे मज़दूरों को बेच दिया तो भट्टा मालिक ने दोनो मानव तस्करों को उनका कमीशन सहित दाम देकर रवाना कर दिया। ईधर मज़दूरों को मात्र पेट भरने के लिए दो रोटी के जुगाड के लिए 1000/- से 1500/- प्रत्येक पखवाड़े में दिए जाते थे।

बिहार के अलग-अलग जिलों में असंगठित क्षेत्र के ये मज़दूर साल भर खेती में तीन महीने काम पाते हैं किन्तु बाक़ी समय इन्हें जीवन यापन के लिए कोई साधन नही मिलता। 

बिहार के जगता गांव की पूनम देवी ने बताया कि कृषि के जीरी के काम से पुरुषों को तकरीबन 200 रूपए प्रतिदन तथा महिलओं को तकरीबन 100 रुपए प्रतिदिन का रोजगार मिल पाता है। मुक्त बंधवा मजदूर लक्ष्मी ने बताया कि मनरेगा में भी केवल एक या दो महीने तक ही 100 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से काम मिल पाता है। जिसमें 14 वर्ष तक के बच्चो को भी स्कूल की सुविधा नहीं मिलती और काम पर साथ लाना पड़ता है। संजय ने बताया कि कंस्ट्रक्शन के काम में रोज 10 घंटे काम कर के पुरुष  केवल 250 रूपए तक प्राप्त कर पाते हैं। ऐसे में इन्हे मानव तस्करी करने वाले केवल 6 महीने अन्य राज्य जाकर काम के लिए ये कह कर बहला देते हैं कि 1000 ईंट बनाने का 660 रूपए मिलेगा।

किन्तु तस्कर अपना कमीशन ले कर भाग जाते हैं जबकि मजदूर 15 दिन काम के केवल 1000-1500 रूपए प्रति परिवार निम्न राशि में काम करने के लिए बाध्य कर दिए जाते हैं। बच्चो की पढ़ाई छूट जाती है। सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक काम करना पड़ता है जिसमें बच्चे भी काम करते हैं।

पढ़े लिखे ना होने कि वजह से मालिक व ठेकेदारों इनसे किसी काग़ज़ पर अंगूठे का निशान लेकर अपना काम पक्का कर डालते हैं। इतना ही नहीं जब जब मज़दूर को लगता है कि मुझे इस भट्टे से कोई मज़दूरी, इस जनम में तो नहीं मिलेगी तब तब ईंट भट्टा मालिक, ठेकेदार, मुंशी सहित उनके गुंडे मज़दूरों को पीटते हैं।

मज़दूर अपने परिवार सहित होने से अकेले भाग कर भी नहीं जा सकते क्योंकि उनका परिवार तो भट्टे में फंसा होता है। मार खा खा कर काम करने को मजबूर मज़दूर  क्या करे कुछ नहीं सूझता। इस मामले की जानकारी मदन कुमार नाम के सज्जन को मिली। मदन कुमार ने तत्काल दिल्ली स्थित संगठन नेशनल कैंपेन कमेटी फोर ईरेडिकेशन ऑफ बांडेड लेबर के कन्वीनर निर्मल गोराना को दी। उक्ते मामले के संबंध में मानव तस्करी से पीड़ित बंधुआ मज़दूरों को मुक्त कराने हेतु निर्मल गोराना ने डीएम कुरुक्षेत्र, एसडीएम पेहवा को शिकायत भेजी तथा प्रशासन से समन्वय करके ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क, बंधुआ मुक्ति मोर्चा, नेशनल कैंपेन कमेटी फोर ईरेडिकेशन ऑफ बांडेड लेबर की टीम लेकर 28 जून को पैहवा एसडीएम कार्यालय पहुंच गए।

एसडीएम ने तहसीलदार, फूड एंड सप्लाई ऑफिसर, श्रम अधिकारी एवं संबंधित थाने की टीम बनाकर निर्मल गोराना कि टीम के साथ कमला BKO भट्टे पर भेजा। भट्टे पर मज़दूर डरे हुए तथा भट्टे के पास में छुपी हुई अवस्था में मिले। 

टीम द्वारा मज़दूरों के 21 परिवारों के बयान लिए गए जिसमें लगभग 20-25 पुरुष, 18-20 महिलाए एवं बच्चे  मिलाकर 80 सदस्य थे। भट्टे से मज़दूरों को निकालकर रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र पर छोड़कर प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ा की हमने आज तक इतने केस में रेस्क्यू किया पर ये बयान लिखने के काम को कभी नहीं किया। अतः स्पष्ट था कि मामला बिना बयान के रफा दफा कर दिया जाता था और कोई लीगल कारवाही होना तो संभव भी नहीं। 

किन्तु इस बार प्रशासन को मज़दूरों ने लीगल एक्शन लेने के लिए संघर्ष का बिगुल बजा डाला। विगत दस माह के अत्याचार से पीड़ित मज़दूर अपना हक लेके ही बिहार लौटेंगे। 

आज दिनांक 1 July, 2019 को जंतर मंतर की रोड पर धरना लगा कर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष कर रहे है। ना घर है, ना सामाजिक सुरक्षा, ना रोटी, ना कपड़ा, ना शिक्षा, ना सम्मान, ना काम का पूरा दाम इस जनम में इन महादलितों को हमारी समाज  व सरकार ने केवल गुलामी, भेदभाव, अपमान, अत्याचार के अलावा कुछ नहीं दिया। इनकी गरीबी व जाति की  वजह से इनको नरकिय जीवन जीना पड़ता है। फिर समाज में समानता का व शोषण के विरुद्ध अधिकार  समाज के किन महलो में छिपा है? 

उक्त मामले में मजदूरों को बेचा गया, गुलामी करवाकर बंधुआ बनाया, बेगार लिया गया, मारा पीटा गया, अपमानित किया गया। ये मानवाधिकारों का, देश के संविधान का और भारत में बने कई कानून - बंधुआ मजदूरी प्रथा उन्मूलन अधिनियम, अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम, अंतर्राजीय प्रवासी मजदूर अधिनियम,  न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, बाल श्रमिक उन्मूलन अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, फैक्ट्री वर्कर अधिनियम एवं आईपीसी की धारा 370, 374 सहित कई कानूनों का उल्लंघन हुआ है। 

इस धरने के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मुख्य सचिव बिहार एवं हरियाणा सरकार, कुरुक्षेत्र कलेक्टर से मुक्ति प्रमाण पत्र एवं तत्काल सहायता राशि(बंधुआ मजदूरों को पुनर्वास की योजना 2016) एवं पुलिस सुरक्षा के साथ उनके अपने राज्य बिहार में उनकी सम्मान के साथ वापसी की मांग को लेकर मज़दूर न्याय मांग रहे है। 

बंधुआ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष स्वामि अग्निवेश ने राज्य के मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि मुक्त किए गए बंधुआ मजदूरों को तुरंत राहत दी जाए।

उम्मीद है कि आज अगर कुरुक्षेत्र प्रशासन मज़दूरों को संतोषप्रद जवाब देता है तो मजदूर मानेंगे अन्यथा कल मानवाधिकार आयोग की तरफ कूच करेंगे।

bonded labour
Bihar
Haryana
brick manufacture
brick workers
human rights violation
human trafficking
Workers Strike

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

लुधियाना: PRTC के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश

बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया

दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन

बिहार: विधानसभा स्पीकर और नीतीश सरकार की मनमानी के ख़िलाफ़ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध

देशव्यापी हड़ताल को मिला कलाकारों का समर्थन, इप्टा ने दिखाया सरकारी 'मकड़जाल'

बिहार में आम हड़ताल का दिखा असर, किसान-मज़दूर-कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License