NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ममता बनर्जी ने पेश किया अंतरिम बजट, कई लोकलुभावन घोषणाएं कीं
लेफ़्ट फ्रंट की सरकार में वित्तमंत्री रहे असीम दासगुप्ता ने बनर्जी सरकार द्वारा घोषित चार महीने के बजट की संवैधानिकता पर सवाल उठाए, जिसमें अगले 10 सालों के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की गई है।
संदीप चक्रवर्ती
10 Feb 2021
ममता बनर्जी

कोलकाता: सोमवार को ममता बनर्जी ने चुनाव तक अगले चार महीनों के लिए पश्चिम बंगाल का अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट- लेखा) पेश किया। इसके तहत कोलकाता में 10 फ्लाईओवर्स, 6 लेन वाले बड़े राजमार्ग, अगले पांच सालों में 1.5 करोड़ लोगों को रोज़गार देने के वायदे को अंतरिम बजट की सबसे अहम घोषणाओं के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने वित्तमंत्री अमित मित्रा की गैरमौजूदगी में बजट को पेश किया। मित्रा का स्वास्थ्य ठीक ना होने की ख़बर है। 

अगले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले पेश हुए इस बजट में अगले पांच सालों के लिए बहुत सारे वायदे किए गए हैं। इनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 20 लाख घरों का निर्माण, पुलिस और प्रशासन में एक लाख दस हजार पदों पर भर्ती, मुफ़्त राशन व्यवस्था को बरकरार रखना, जन रसोई की शुरुआत, स्वास्थ्य साथी कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ लोगों को हितग्राही बनाना, तीन सालों के लिए सरकारी विभागों में 10000 छात्रों को इंटर्नशिप उपलब्ध करवाना, 12वीं के बच्चों को टेबलेट उपलब्ध करवाना, स्वसहायता समूहों को मदद और जिन मदरसों को सहायता उपलब्ध नहीं होती है, उन्हें मदद उपलब्ध कराये जाने जैसे कई वायदे शामिल हैं।

यहां यह दिलचस्प है कि मौजूदा सरकार अब तक कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं करवा पाई है। लेकिन बजट में 10 फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव दिया है।

स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बनर्जी ने राज्य के सभी भाषायी समूहों के लिए अलग-अलग अंग्रेजी भाषी स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया है। 

बजट से पता चलता है कि शराब से होने वाले उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी हुई। एक तरफ क्लबों को बजट में छूट दी गई, वहीं सरकार को अपनी FRBM (फिस्कल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट) सीमा 3 फ़ीसदी से बढ़ाकर 5 फ़ीसदी करनी पड़ी, ताकि कर्ज़ लिया जा सके। 

2011 में जब लेफ़्ट फ्रंट ने मुख्यमंत्री कार्यालय छोड़ था, तब पश्चिम बंगाल की सरकारों ने आज़ादी से लेकर तब तक 1,93,000 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया गया था। लेकिन बीते 10 सालों में ही यह राशि बढ़कर दोगुनी हो गई है और राज्य एक कर्ज़ संकट में फंस गया है। एक तरफ बजट ने अपनी सीमा पार कर दी, वहीं दूसरी तरफ इसके ज़रिए करों और छूटों की घोषणा की गई, जिसकी एक चुनावी वर्ष में अनुमति नहीं होती।

आलोचकों के मुताबिक़, बजट में सबसे ज़्यादा 'छेड़खानी' रोज़गार के आंकड़ों से की गई। बजट के मुताबिक़ बंगाल में बेरोज़गारों की संख्या 34 लाख थी, जो 2020 में बढ़कर 35 लाख हो गई। संयोग है कि स्कूली शिक्षातंत्र में अभी 1 लाख पद खाली हैं, कुलमिलाकर अभी 2 लाख सरकारी पदों पर रिक्तियां हैं।

सरकार ने समूह-4 की नौकरियों में 6 लाख लोगों को रोज़गार देने की बात कही, जबकि अब तक सिर्फ़ 5000 लोगों को ही इस वर्ग में नौकरियां दी गई हैं।

खोखला बजट: असीम दासगुप्ता

लेफ़्ट सरकार में वित्तमंत्री रहे असीम दासगुप्ता ने सरकार के प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह 'खोखला' बजट है, जो केवल उधार और शराब से आय पर टिका है।

दासगुप्ता ने कहा कि चार महीने का बजट ही अपनी कानूनी सीमा पार कर चुका है, तो यह अगले 10 साल तक किसी कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर सकता। 

दासगुप्ता ने न्यूज़क्लिक से कहा, "किसी पार्टी का राजनीतक मेनीफेस्टो बजट नहीं हो सकता।" दासगुप्ता ने कहा कि यह बजट गैर संवैधानिक है।

बजट के दौरान ममता बनर्जी सरकार ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में राज्य में 1.12 करोड़ रोज़गार का सृजन हुआ। लेकिन इसके लिए किसी तरह के क्षेत्रवार आंकड़े या विश्लेषण पेश नहीं किया गया। यह भी कहा गया कि अगले पांच सालों में 1.5 करोड़ रोज़गार का सृजन होगा, इस दौरान वृद्धि दर 100 फ़ीसदी से भी ज़्यादा होगी। बजट के साथ ही प्रकाशित इससे संबंधित दस्तावेजों में बताया गया है कि योजनागत खर्च में सिर्फ़ 17 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। अगर हम महंगाई को भी तस्वीर में ले लें, तो यह बढ़ोत्तरी सिर्फ़ 10 फ़ीसदी ही हो पाती है। आलोचकों का कहना है कि इसलिए 100 फ़ीसदी रोज़गार के बढ़ने की बात सिर्फ़ एक छलावा है, साथ ही सदन के सामने जो दस्तावेज़ पेश किए गए, उनमें कई सवालों के जवाब ही नहीं मिल पाए।

दासगुप्ता ने यह ध्यान दिलाया कि ममता बनर्जी सरकार लेफ़्ट सरकार द्वारा पीछे छोड़े गए कर्ज़ की बात करती हैं, लेकिन वह कर्ज़ सिर्फ़ 1.93 लाख करोड़ था, जिसमें छोटे स्तर के कर्ज़ शामिल थे, क्योंकि उस वक़्त बंगाल छोटी बचतों में पहले पायदान पर था, जबकि इससे पहले के कर्ज़ केंद्र सरकार की नीतियों के चलते लिए गए थे। दासगुप्ता ने बताया कि मौजूदा सरकार खुले बाज़ार से कर्ज़ उठा रही है, जो इस सरकार के 10 सालों में 5.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच सकता है।

दासगुप्ता ने यह भी कहा कि बजट भ्रष्टाचार के मुद्दे का समाधान करने में नाकामयाब रहा और यही भ्रष्टाचार सरकारी पैसे का भक्षण कर रहा है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Mamata Banerjee’s Vote on Account Showers Sops in Poll Year 

West Bengal
mamata banerjee
Bengal vote on account
Bengal debt
Bengal unemployment
Asim Dagupta

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

प. बंगाल : अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

मछली पालन करने वालों के सामने पश्चिम बंगाल में आजीविका छिनने का डर - AIFFWF

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान

बढ़ती हिंसा और सीबीआई के हस्तक्षेप के चलते मुश्किल में ममता और तृणमूल कांग्रेस

बलात्कार को लेकर राजनेताओं में संवेदनशीलता कब नज़र आएगी?

केजरीवाल का पाखंड: अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया, अब एमसीडी चुनाव पर हायतौबा मचा रहे हैं

टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है


बाकी खबरें

  • food
    रश्मि सहगल
    अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?
    18 May 2022
    कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा का कहना है कि आज पहले की तरह ही कमोडिटी ट्रेडिंग, बड़े पैमाने पर सट्टेबाज़ी और व्यापार की अनुचित शर्तें ही खाद्य पदार्थों की बढ़ती क़ीमतों के पीछे की वजह हैं।
  • hardik patel
    भाषा
    हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया
    18 May 2022
    उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए त्यागपत्र को ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
  • perarivalan
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    राजीव गांधी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया
    18 May 2022
    उम्रकैद की सज़ा काट रहे पेरारिवलन, पिछले 31 सालों से जेल में बंद हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद उनको कभी भी रिहा किया जा सकता है। 
  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मामलों में 17 फ़ीसदी की वृद्धि
    18 May 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 17 फ़ीसदी मामलों की बढ़ोतरी हुई है | स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटो में कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आए हैं|
  • RATION CARD
    अब्दुल अलीम जाफ़री
    योगी सरकार द्वारा ‘अपात्र लोगों’ को राशन कार्ड वापस करने के आदेश के बाद यूपी के ग्रामीण हिस्से में बढ़ी नाराज़गी
    18 May 2022
    लखनऊ: ऐसा माना जाता है कि हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के पीछे मुफ्त राशन वित
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License