NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मोदी और ट्रम्प ही नहीं, इनके विरोध में खड़े लोग भी एक से हैं
भारत से लेकर न्यूयार्क तक में जो लोग इन दोनों नेताओं की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ उतरे—उनकी चिंताएं, उनके स्वर तकरीबन एक से थे।
भाषा सिंह
10 Oct 2019

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जो समानताएं हैं, वे सिर्फ इस देश में रहने वालों को ही नहीं, अमेरिकी नागरिकों सहित दुनिया के कई देशों के वासियों को अचम्भित करती हैं। ये समानता इन दोनों ने ख़िलाफ़ होने वाले प्रदर्शनों में साफ़ दिखाई देती है। ट्रम्प और मोदी दोनों को विरुद्ध फासिस्ट, एंटी माइनॉरिटी, संविधान-विरोधी, विरोधियों का दमन करने वाले पोस्टरों की भरमार दिखाई देती है। भारत से लेकर न्यूयार्क तक में जो लोग इन दोनों नेताओं की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ उतरे—उनकी चिंताएं, उनके स्वर तकरीबन एक से थे। विरोध में उतरी जमात की इस समानता पर बात बहुत कम होती है, हालांकि ह्युस्टन में प्रायोजित पब्लिसिटी का बखान तो चारों तरफ होता है।
 
दुनिया भर का जंतर-मंतर कहा जाता है न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र चौराहा। संयुक्त राष्ट्र के सामने विरोध-प्रदर्शन करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। ये तादाद उस समय बहुत बढ़ जाती है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा होती है। जैसे इस बार---जब जो लोग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में उतरे और जो ट्रम्प की मुखालफत में बैनर-पोस्टर लेकर आए, उनके बैनर-पोस्टर की भाषा और मुद्दे एक से ही दिखाई दे रहे थे।

पीपुल्स नॉट बी साइलेंट संस्था से जुड़ी महिलाएं जहां ये बैनर लेकर खड़ी हुईं थी कि ट्रम्प झूठा है और हम सबके लिए ख़तरनाक है, वहीं यह भी मांग उठ रही थी कि ट्रम्प के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाया जाना चाहिए। ऐसे अनगिनत स्वर थे वहां और उन्हें मोदी और ट्रम्प के बीच बहुत समानता दिखाई दे रही थी।

यहां एक बात और उभरकर आई कि कश्मीर मुद्दे का ज़बर्दस्त ढंग से अंतर्राष्ट्रीयकरण हो गया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर को जिस तरह से कैद किया गया है और वहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मंसूबों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब किया है। न्यूयॉर्क का दिल धड़कता है टाइम्स स्कायर पर, जहां कंपनियां-ब्रांड का मायावी-पूंजीवादी बाजार चारों तरफ की बिल्डिंग पर अश्लील प्रदर्शन करता दीखता है, वहां पर भी बीचों-बीच कौंध रहा था कश्मीर। कश्मीर के लिए न्याय की पुकार इस मायावी बाजार में सुर्ख रंग की लेज़र किरणों में चमक रही थी—Respect UN verdict, Stand with Kashmir, Let Kashmirs Speak (संयुक्त राष्ट्र के आदेश का सम्मान करो, कश्मीर के साथ खड़े हो, कश्मीरियों को बोलने दो)।

इसके बाद दुनिया के जंतर-मंतर, यूएन स्कायर पर हजारों-हजार की तादाद में लोग अगले दिन जुटे और उन्होंने खुलकर मोदी सरकार की आलोचना की। अगर वहां बैरिकेड लगाये पुलिस वाले की बात मानें तो दिन के 12 बजे तक 20 हजार लोग इस धरनास्थल पर आ चुके थे और हजारों की तादाद में लोग न्यू जर्सी और उसके आसपास रोके गए थे। जब मैं वहां से निकली तब तक लोगों का रैला कम नहीं हुआ था। कतार थी कि खत्म नहीं होने का नाम ले रही थी।

सब लोग एक चक्कर इस जंतर-मंतर का लगा कर, वहां नारे और पोस्टर दिखाने को आतुर थे।

"आख़िर आवाज़ भी एक जगह है और इसे संयुक्त राष्ट्र के सामने उछालना, ऊंची करना बेहद ज़रूरी है।" कमोबेश इन्हीं शब्दों को पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 82 साल के अवतार सिंह ने कहा। उनका कहना था, कश्मीर में तो मोदी सरकार ने ज़ुल्म की हद ही कर दी है, लेकिन बाक़ी देश को भी मारने पर उतारू है। किसी को गाय के नाम पर मार रहे हैं, तो किसी को बच्चा चोरी के नाम पर। कारोबार की तो रैड पीट (बर्बाद कर दिया), खाली अंबानी-अडानी को रास्ता दे रहे है। मैं तो पूरे कुनबे के साथ यहां आया हुआ, ताकि आने वाली नस्लें यह न कहें कि हम डर गए और बोले नहीं।  

एक बड़ा सवाल यह उठता है कि हजारों की संख्या में ये लोग जो यहां आएं, ये आख़िर कौन थे। जितना मैं पता कर पाई, जो भारतीय इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए वे कुछ सालों से यहां बसे हुए हैं, अलग-अलग पेशों और कुछ  लोग संगठनों से जुड़े हुए हैं। हालांकि अधिकांश स्वतंत्र रूप से ही आए थे, क्योंकि उनके दिल में गुस्सा था। उन्हें लग रहा था कि जिस देश से उनका ताल्लुक है वहां नाइंसाफ़ी हो रही है। दलितों ने भी अच्छी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। दलितों में रामदासी संप्रदाय से जुड़े लोगों की तादाद ज्यादा थी, वे दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में संत रविदास के मंदिर तोड़े जाने और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की गिरफ्तारी से नाराज़ थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ पोस्टर लिये हुए थे, सिर पर पट्टियां बांधी हुई थीं, जिस पर लिखा था—Modi is Killer—(मोदी हत्यारा है)

इसमें शामिल लोगों का सीधे-सीधे कहना था कि मोदी के आने के बाद से देश बदल गया है। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) की सरकार है, यह दलित विरोधी है, दलित विरोधी है।

इसी जगह पर हिंदुओं की जमात भी थी जिनमें से कुछ हिंदूस फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था से जुड़े हुए थे। इनका कहना था कि मोदी और आरएसएस हिंदुओं को दुनिया भर में बदनाम कर रहे हैं। हिंदू धर्म वसुधेव कुटंबकम की बात करता है, सबको साथ लेता है, आज हिंदू धर्म को हिंदुत्व का पर्याय बना दिया गया है, जो बेहद दुखद है। इस संस्था से जुड़ी हुई सुनीता विश्वनाथन से जब हमने बात कि तो पता चला कि अमेरिका में बसने वाले हिंदू बड़ी तादाद में मोदी और आरएसएस की फासीवादी राजनीति के ख़िलाफ़ हैं और वे खुलकर कहते हैं कि हिंदू का मतलब वह नहीं है जो भाजपा और संघ दिखा रहे हैं।

इससे जुड़ी सुनीता विश्वनाथन से जब हमने बात कि तो उन्होंने बताया कि हिंदूस फॉर ह्यूमन राइट्स कोलिएशन अगेंस्ट फासिज़्म इन इंडिया का हिस्सा है। सुनीता का दृढ़ विश्वास है कि जिस तरह से मोदी और ट्रम्प हाथ मिला रहे हैं, वह ख़तरनाक है, क्योंकि दोनों ही जनता औऱ अधिकारों के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के नाम पर जिस तरह का अन्यायभारत में किया जा रहा है, वह एक आपातकाल जैसी स्थिति है, गंभीर हालात है। हिंदू आस्था पर कलंक लगाया जा रहा है और धर्मनिरपेक्ष संविधान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका विरोध हर हिंदू को करना चाहिए।

इन तमाम आवाजों का दर्ज होना बेहद जरूरी है और इनकी गूंज लंबे समय तक बनी रहनी चाहिए। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि जो लोग मोदी के जयकारे को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाते हैं, वे साथ ही ये कोशिश करते हैं कि विरोध की ये आवाजें पूरी तरह से गायब हो जाएं...अदृश्य। जबकि इन आवाज़ों ने अपनी गूंज बहुत मजबूती से अमेरिका से लेकर लंदन तक में दर्ज कराई है। इन संगठनों और लोगों ने मजबूती से फासीवादी गठजोड़ के ख़िलाफ़ मोर्चा संभाला है। ऐसा नहीं कि वहां विरोध में उठने वाली आवाज़ों पर ख़तरा नहीं। ख़तरा है, पर उतना नहीं जितना भारत में है।

यहां तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखने पर ही एफआईआर हो जाती है। लेकिन वहां भी जिन भारतीयों को देश वापस आना होता है, जिनके रिश्तेदार यहां हैं, उन्हें चिंता होती है। अमेरिका में भी वे इन मुद्दों पर खुलकर बोलने से डरते हैं—कम से कम कैमरे पर आने से हिचकिचाते हैं। इससे पहले कई दफा उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस बारे में अमेरिका के शहर बोस्टन में कई लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किये और साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से दुनिया के फासिस्ट एक हो रहे हैं, उसी तरह से ट्रम्प और मोदी के ख़िलाफ़ ताकतें भी एकजुट हो रही है।

अमेरिका में कोलिएशन अगेंस्ट फासिज़्म इन इंडिया एक मजबूत गठबंधन है, जो कई शहरों में सक्रिय है। इस नेटवर्क से जुड़ी पेनसेलवेनिया विश्वविद्यालय में प्रो. आन्नया लुंबा का कहना बहुत मौजू है कि मोदी और ट्रंप के बीच दोस्ती स्वर्ग में बनी लगती है। दोनों ही इस्लाम से नफ़रत करने वाले, फासिस्ट, मानवाधिकार विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी हैं।  

Kashmir
Article 370
Article 370 Scrapped
Article 35A Scrapped
BJP
Houston Protest
Narendera Modi
Modi UN Speech

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

कश्मीर में हिंसा का नया दौर, शासकीय नीति की विफलता

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • लाल बहादुर सिंह
    सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 
    26 Mar 2022
    कारपोरेटपरस्त कृषि-सुधार की जारी सरकारी मुहिम का आईना है उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट। इसे सर्वोच्च न्यायालय ने तो सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन इसके सदस्य घनवट ने स्वयं ही रिपोर्ट को…
  • भरत डोगरा
    जब तक भारत समावेशी रास्ता नहीं अपनाएगा तब तक आर्थिक रिकवरी एक मिथक बनी रहेगी
    26 Mar 2022
    यदि सरकार गरीब समर्थक आर्थिक एजेंड़े को लागू करने में विफल रहती है, तो विपक्ष को गरीब समर्थक एजेंडे के प्रस्ताव को तैयार करने में एकजुट हो जाना चाहिए। क्योंकि असमानता भारत की अर्थव्यवस्था की तरक्की…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 1,660 नए मामले, संशोधित आंकड़ों के अनुसार 4,100 मरीज़ों की मौत
    26 Mar 2022
    बीते दिन कोरोना से 4,100 मरीज़ों की मौत के मामले सामने आए हैं | जिनमें से महाराष्ट्र में 4,005 मरीज़ों की मौत के संशोधित आंकड़ों को जोड़ा गया है, और केरल में 79 मरीज़ों की मौत के संशोधित आंकड़ों को जोड़ा…
  • अफ़ज़ल इमाम
    सामाजिक न्याय का नारा तैयार करेगा नया विकल्प !
    26 Mar 2022
    सामाजिक न्याय के मुद्दे को नए सिरे से और पूरी शिद्दत के साथ राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में लाने के लिए विपक्षी पार्टियों के भीतर चिंतन भी शुरू हो गया है।
  • सबरंग इंडिया
    कश्मीर फाइल्स हेट प्रोजेक्ट: लोगों को कट्टरपंथी बनाने वाला शो?
    26 Mar 2022
    फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग से पहले और बाद में मुस्लिम विरोधी नफरत पूरे देश में स्पष्ट रूप से प्रकट हुई है और उनके बहिष्कार, हेट स्पीच, नारे के रूप में सबसे अधिक दिखाई देती है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License