NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मोदी जी, देश को स्वास्थ्य की चुनौती की नहीं, बल्कि अधिक अस्पतालों और डॉक्टरों की आवश्यकता है
मोदी जी, देश को स्वास्थ्य की चुनौती की नहीं, बल्कि अधिक अस्पतालों और डॉक्टरों की आवश्यकता है
रवि कौशल
22 Jun 2018
Translated by महेश कुमार
देश में स्वस्थ्य व्यवस्था का हाल

केंद्रीय ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस ने, विभिन्न राज्य सरकारों और एजेंसियों के आंकड़ों को एकत्रित करने के बाद, मंगलवार को वार्षिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल 2018 की रपट को जारी किया गया। यह रपट देश की स्वास्थ्य स्थिति के पुननिर्माण करने और, प्रोफ़ाइल सोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त 'फिट इंडिया' की कहानी को चुनौती देती है। प्रोफाइल के नज़दीकी अवलोकन से कई मुद्दों और चुनौतियों का पता चलता है जो भारत को एक बीमार देश की श्रेणी खड़ा करता है।

यह बताता है कि 2015-16 में केंद्र ने स्वास्थ्य पर सकल घरेलू उत्पाद का [1,40,000 करोड़ रुपये] जोकि केवल 1.02 प्रतिशत है, खर्च किया था। दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशों में इस बाबत भारत का प्रदर्शन बहुत ही भी खराब रहा जहां यह मालदीव, थाईलैंड, भूटान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों से भी कम खर्च करता है। जबकि मालदीव सकल घरेलू उत्पाद का 9 .4 प्रतिशत खर्च करता हैं जबकि  स्वास्थ्य पर, थाईलैंड, भूटान और श्रीलंका का सार्वजनिक व्यय क्रमशः 2.9, 2.5 और 1.6 प्रतिशत खर्च हैं।

रिपोर्ट

आंकड़ों से पता चलता है कि अगर भारत सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल वाले देशों के क्लब में शामिल होना चाहता हैं तो भारत को लंबा सफर तय करना होगा। स्वीडन 9 प्रतिशत व्यय के साथ चार्ट में सबसे शीर्ष पर है, इसके बाद डेनमार्क, नीदरलैंड और नॉर्वे जैसे देशों हैं।

हेल्थकेयर रिकॉर्ड

इसी प्रकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय में राज्य सरकार के योगदान के मुकाबले केंद्र की हिस्सेदारी 2009 -10 से लगातार घट रही है। 2009 -10 में यह 36 प्रतिशत रहा, जबकि  2016-17 में यह 29 प्रतिशत तक गिर गया। हालांकि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना की घोषणा के कारण 2017-18 में यह 37 प्रतिशत हो गया। यह याद दिलाया जाना चाहिए कि स्वास्थ्य पर निजी व्यय अभी भी सरकारी व्यय के तीन गुना बन हुआ है। धन में कमी के कारण एक क्रुद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनी हुई है।

प्रोफाइल से पता चला है कि देश के मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी अस्पतालों में आधारभूत संरचना की कमी है। सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या 7,10,761 कम है, जबकि देश की आबादी 1.2 अरब है; प्रति सरकारी अस्पताल बिस्तर पर राष्ट्रीय औसत 1,844 व्यक्ति का स्तर सबसे ऊँचा रहा स्तर है।

बिहार जिसमें 8,000 लोगों की औसत के साथ प्रति व्यक्ति सरकारी अस्पताल बिस्तर सबसे अधिक संख्या हैं। सिक्किम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है जिसमें प्रति सरकारी बिस्तर पर 419 लोगों की औसत सेवा है शामिल है।

इस रपट ने ग्रामीण और शहरी भारत में अस्पतालों का एक असमान और दिलचस्प वितरण को भी दिखाया। जबकि ग्रामीण भारत में 19,810 सरकारी अस्पतालों के साथ 2,79,588 बिस्तर हैं, शहरी भारत में यह 3,772 अस्पतालों के साथ 4,31,173 बिस्तर हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि शहरी भारत में लगभग सभी बड़े अस्पताल मौजूद हैं।

जब लोगों को सरकारी डॉक्टरों की उपलब्धता की बात आती है तो इसमें भी देश का खराब प्रदर्शन है। आंकड़े स्पष्ट रूप से बताते हैं कि भारत में बड़ी आबादी की सेवा के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय चिकित्सक नहीं हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय मेडिकल काउंसिल और राज्य चिकित्सा परिषदों ने 2017 तक 10,41,395 डॉक्टर पंजीकृत किए हैं। सरकारी चिकित्सक की राष्ट्रीय औसत 1911082 पर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए गए आदर्श अनुपात के मुताबिक 1:1000 व्यक्ति हैं। इसका मतलब है कि भारतीय सरकार ने अन्य देशों की तुलना में डॉक्टरों पर 11 गुना अधिक बोझ लादा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल के आंकड़े स्पष्ट रूप से सुझाव देते हैं कि भारत एक स्वस्थ और फिट देश के अपने सपने को प्राप्त करने से बहुत दूर है।

 

National Health Profile
Central Bureau of Health Intelligence
Expenditure on Health

Related Stories

बिहार : निजी अस्पताल ने बिल न चुकाने पर शव देने से किया मना, भाकपा माले का प्रदर्शन

काम के बोझ तले दबे डॉक्टर, जर्जर अस्पताल: बीमार होती सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था


बाकी खबरें

  • भाषा
    बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़े, गैर-सरकारी संगठनों ने सतर्कता बढ़ाने की मांग की
    28 May 2022
    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में भारत में 59,262 बच्चे लापता हुए थे, जबकि पिछले वर्षों में खोए 48,972 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका था, जिससे देश…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: मैंने कोई (ऐसा) काम नहीं किया जिससे...
    28 May 2022
    नोटबंदी, जीएसटी, कोविड, लॉकडाउन से लेकर अब तक महंगाई, बेरोज़गारी, सांप्रदायिकता की मार झेल रहे देश के प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुक जाए...तो इसे ऐसा पढ़ा…
  • सौरभ कुमार
    छत्तीसगढ़ के ज़िला अस्पताल में बेड, स्टाफ और पीने के पानी तक की किल्लत
    28 May 2022
    कांकेर अस्पताल का ओपीडी भारी तादाद में आने वाले मरीजों को संभालने में असमर्थ है, उनमें से अनेक तो बरामदे-गलियारों में ही लेट कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • सतीश भारतीय
    कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  
    28 May 2022
    मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग का "तेंदूपत्ता" एक मौसमी रोजगार है। जिसमें मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत करके दो वक्त पेट तो भर सकते हैं लेकिन मुनाफ़ा नहीं कमा सकते। क्योंकि सरकार की जिन तेंदुपत्ता रोजगार संबंधी…
  • अजय कुमार, रवि कौशल
    'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग
    28 May 2022
    नई शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन करने की रणनीति पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 27 मई को बैठक की।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License