NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
मोदी सरकार के बचाव के लिए आरबीआई- क्योंकि ये चुनाव का समय है!
इस साल केंद्र सरकार को आर.बी.आई. ने रिकॉर्ड 66,000 करोड़ रुपये दिए हैं, मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में केंद्रीय बैंक से दिमाग चकरा देने वाली राशि यानी 9 लाख करोड़ रुपये चूसे हैं।
सुबोध वर्मा
20 Feb 2019
Translated by महेश कुमार
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: NDTV

18 फरवरी को, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केंद्र सरकार को “अंतरिम लाभांश” के रूप में 28,000 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। 2018-19 में यह अपने कुल हस्तांतरण का रिकॉर्ड 68,000 करोड़ है। RBI ने अगस्त 2018 में 2017-18 के लिए लाभांश के रूप में 40,000 करोड़ रुपये पहले ही हस्तांतरित कर दिए थे। इसने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वह भी वर्तमान सरकार के तहत, 2015-16 में किए गए 65,896 करोड़ रुपये के मुकाबले में। अंतरिम लाभांश अतिरिक्त एक प्रकार का स्थानांतरण है - इसे अगले वित्तीय वर्ष के आरबीआई के खातों में दिखाया जाएगा। आरबीआई का वित्तीय वर्ष जुलाई से जून है जबकि सरकार का वित्तीय वर्ष अप्रैल से मार्च तक चलता है।

इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार ने RBI से धन हासिल करने के लिए कई तरह के रिकॉर्ड बनाए हैं। इसके पांच साल के शासनकाल में, सरकार को RBI से 2.93 लाख करोड़ का बतौर इनाम मिला है। पिछले पांच वर्षों (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन -2 के तहत) जो महज 1.08 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण देखा गया था। (18 फरवरी को RBI वार्षिक रिपोर्ट और RBI बोर्ड की घोषणा के आधार पर नीचे दिया गया चार्ट देखें)

RBI 1_0.jpg

भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 47 के अनुसार, आरबीआई केंद्र सरकार को अपना लाभ हस्तांतरित करने के लिए कानून के तहत बाध्य है, जो कहता है कि: “बुरे और संदिग्ध ऋणों का प्रावधान करने के बाद, परिसंपत्तियों के अवमूल्यन, कर्मचारियों और योगदान और सेवा-निवृत्ति लाभ और ऐसे सभी मामलों के लिए धन, जिनके लिए प्रावधान इस अधिनियम के तहत या जो आमतौर पर बैंकरों द्वारा प्रदान किए जाते हैं, के लिए किया माना गया है, इसके मुनाफे का बकाया केंद्र सरकार को भुगतान किया जाएगा। "

केंद्रीय बैंक की मुख्य आय सरकारी प्रतिभूतियों और बांडों से अर्जित ब्याज से प्राप्त होती है। जैसा कि धारा 47 में लिखा गया है, यह अतिरिक्त को पीछे छोड़ते हुए अपनी शुद्ध आय से विभिन्न प्रावधानों के लिए आवश्यक राशि को स्थानांतरित करता है।

पहले की सरकारें इस मुनाफे को पाने के लिए उत्सुक नहीं थीं। पिछले वर्षों की RBI की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि हस्तांतरित राशि उन वर्षों में लाभ का लगभग आधा थी। लेकिन मोदी सरकार जोर देकर कह रही है कि लगभग पूरी राशि जो आरबीआई के पास अतिरिक्त मूल्य के रूप में है, उसे हस्तांतरित कर दिया जाए। कानूनी तौर पर, ऐसा करना उसके अधिकार के भीतर है। लेकिन इसकी एक पीछे की कहानी भी है।

अगर मौजूदा वित्त वर्ष का ही मामला लें, जो मार्च 2019 में समाप्त हो जाएगा। इस महीने की शुरुआत में पेश किए गए 2019-20 के अंतरिम बजट ने भविष्यवाणी की थी कि सेवा एवं वस्तु कर (GST) से राजस्व में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी होगी। कॉरपोरेट टैक्स में 50,000 करोड़ रुपये की रियायतों के कारण टैक्स द्वारा अर्जित खजाने को भी लुटा दिया जाएगा। दूसरी तरफ, सरकार ने किसानों को आय में समर्थन देने के कार्यक्रम के खाते में 2018-19 के लिए संशोधित अनुमानों में 20,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च को पहले ही शामिल कर लिया है। इस राशि को बजट में शामिल नहीं किया गया था, और मानदंडों के एक विचित्र तरीके से, सरकार ने बजट में इसकी तस्करी की थी तब जबकि वित्तीय वर्ष के सिर्फ दो ही महीने बचे हैं।

इन सब हरकतों के परिणामस्वरूप, और ऐसी अन्य, अवसरवादी नीतियां - या सर्वथा विनाशकारी नीतियों की वजह से- सरकार बड़े राजस्व घाटे में फंस गयी है, अर्थात, इसका खर्च इसकी आय से बहुत अधिक है। अपने आप में, इसमें कुछ भी गलत नहीं है जब तक कि इसका इस्तेमाल लोगों के लाभ के लिए खर्च किया जाता है। लेकिन मोदी सरकार के मामले में, राजस्व में कमी इसलिए है क्योंकि यह कॉरपोरेट्स को रियायतें दे रही है और खर्च में बढ़ोतरी इसलिए है क्योंकि कुछ ही महीनों पहले लुभावनी योजनाओं को लाया जा रहा है, जो एक आम चुनावी वादे से ज्यादा कुछ नहीं है।

इसीलिए आरबीआई को खाली किया जा रहा है। वास्तव में, 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट पर करीबी नज़र डालने से पता चलता है कि सरकार ने पहले ही RBI से बढ़े हुए लाभांश के तथ्य को ध्यान में रख ऐसा किया था कि 2018-19 के लिए संशोधित अनुमान में, इसने RBI के लाभांश और अतिरिक्त 74,140 करोड़ रुपये का बजट रखा था, जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं, हालांकि मूल बजट अनुमान 54,817 करोड़ रुपये का था।

इस सबसे ऐसा लगता होता है कि मोदी सरकार की लापरवाही के लिए कम से कम आंशिक रूप से ही सही लेकिन आरबीआई द्वारा उसे सब्सिडी दी जा रही है। दुर्भाग्य से, यह लापरवाही देश के लोगों की मदद नहीं कर रही है। बल्कि यह कॉरपोरेट जगत की मदद कर रही है, वह भी चुनाव से पहले आम लोगों को कुछ लुभावनी योजनाओं के साथ।

RBI
Interim Budget
Modi Govt
RBI Annual Report
GST Revenue
RBI Interim Dividend
elections 2019

Related Stories

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

सरकारी एजेंसियाँ सिर्फ विपक्ष पर हमलावर क्यों, मोदी जी?

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

भारत में संसदीय लोकतंत्र का लगातार पतन

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

मोदी सरकार 'पंचतीर्थ' के बहाने अंबेडकर की विचारधारा पर हमला कर रही है

लोगों की बदहाली को दबाने का हथियार मंदिर-मस्जिद मुद्दा

ज्ञानवापी, ताज, क़ुतुब पर बहस? महंगाई-बेरोज़गारी से क्यों भटकाया जा रहा ?

तिरछी नज़र: ...ओह माई गॉड!


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License