न्यूज़क्लिक ने अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के राष्ट्रीय सह सचिव विजू कृष्णन से देश के किसानों के मौजूदा हालात पर बात कीI विजू के मुताबिक इस साल केंद्र सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने में जो देरी की है उससे किसानों की समस्याएँ और भी बढेंगीI उनका यह भी कहना है कि मोदी सरकार ने किसानों से किये सारे वायदे तोड़े हैंI