NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान
मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए क्या इतनी बड़ी क़ीमत चुकाना जायज़ है?
जैश ए मुहम्म्द के संस्थापक को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूची में शामिल करने में भारत ने पाकिस्तान और चीन पर जो कूट-नीतिक जीत हासिल की है, उसकी क़ीमत ईरान से तेल आयात को रोकने के मुक़ाबले में बहुत अधिक है।
गौतम नवलखा
04 May 2019
मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए क्या इतनी बड़ी क़ीमत चुकाना जायज़ है?

भारतीय कूटनीति अपनी पीठ इस बात के लिए थपथपा सकती है कि वह मौलाना मसूद अज़हर को "वैश्विक आतंकवादी" के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए चीन से उसकी "तकनीकी जकड़" को हटाने में कामयाब रही। एक बार चीन ने संकेत दिया था कि वह नहीं चाहता है कि यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में वोट के लिए आए, जहाँ उसे संभावित अलगाव का सामना करना पड़ सकता था, इसलिए भारतीय राजनीतिक नेतृत्व ने पुलवामा हमला, कश्मीर या पाकिस्तान के संदर्भ चीन के नाम को छोड़ने की रियायत देने की इच्छा जताई जिससे यह सूचीकरण संभव हो गया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लिए, यह उसके चुनाव अभियान के लिए एक उत्साहित करने वाली घटना है। हालांकि, इस कूट-नीतिक लाभ पर क़रीब से ग़ौर किया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र का बयान कहता है कि "मोहम्मद मसूद अज़हर अल्वी को 1 मई 2019 को 2368 (2017) के पैराग्राफ़ 2 और 4 के अनुसार सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें उसे आतंकवादी गतिविधियों के लिए अल क़ायदा से जुड़ा बताया गया है।" प्रस्ताव संख्या 2368 (2017) जोकि दैश और अलक़ायदा से संबंधित है और जो मुख्य रूप से अपने सदस्यों को स्वतंत्र रूप से उन्हें संचालन करने से रोकता है। बयान सूचीबद्ध व्यक्ति पर मुक़दमा चलाने या उसे लाने के लिए संबंधित सरकार को अधिकार नहीं देता है। इसे संबंधित सरकारों के विवेक पर छोड़ दिया गया है।

फिर इस सूचीकरण का क्या मतलब है? यह सूची प्रतीकात्मक है और पिछ्ले प्रस्तावों ने कभी भी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) को पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से काम करने से नहीं रोका है। उदाहरण के लिए, जेईएम को अक्टूबर 2001 में सूचीबद्ध किया गया था क्योंकि अमेरिका ने इस पर अलक़ायदा से जुड़े होने का आरोप लगाया था। दरअसल, यूएनएससी द्वारा सूचीबद्ध होने के बावजूद, जेईएम और लश्कर ने पाकिस्तान में खुले तौर पर काम करना जारी रखा हुआ है। इसका कारण यह है कि पाकिस्तान में सेना उन्हें "संपत्ति" के रूप देखती है, जबकि दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हमले मे जेईएम के जुड़े होने और नवंबर 2008 में लश्कर द्वारा मुंबई हमले करने के बावजूद वे उन्हें खुले रूप से काम करने देते हैं। यानी जब तक पाकिस्तानी सेना को इसका एहसास नहीं हो ज़्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। इसे दूसरे नज़रिए से देखने की ज़रूरत है, यदि मौजूदा सरकार भारत में पनपे आतंकवादियों के ख़िलाफ़ जघन्य अपराधों का आरोप नहीं लगाना चाहती है और इसकी एजेंसियाँ ​​यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि अपराधियों को मुक्ति दिलाने के लिए पर्याप्त रूप से मामलों को कमज़ोर किया जाए, जैसा कि हमने समझौता एक्सप्रेस बम विस्फ़ोट, मक्का मस्जिद बम विस्फ़ोट के साथ-साथ मालेगांव मामले में देखा है कि कोई बाहरी ताक़त इसमें कुछ नहीं कर सकती है।

संयुक्त राष्ट्र की सूची केवल मेज़बान सरकार पाकिस्तान को इस मामले में यह सुनिश्चित करने के लिए कहती है कि ऐसे व्यक्तियों या संगठनों को भड़काऊ गतिविधियाँ करने से रोका जाए। यह प्रस्ताव संबंधित सरकार पर इस मामले को छोड़ देता है। इस लिस्टिंग का मतलब यह नहीं है कि उस व्यक्ति या किसी और को भारत सज़ा देना चाहता है, और उसे भारत को सौंप दिया जाएगा या यहाँ तक कि उनके अपराधों के लिए उन पर मुक़दमा चलाया जाएगा। केवल एक बात होगी कि उसकी संपत्ति को जाम कर दिया जाएगा, उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लग जाएगा और उसके द्वारा हथियारों की ख़रीद नहीं की जा सकती। दूसरे शब्दों में, यह प्रतीकात्मक है लेकिन मूल प्रतिबन्ध नहीं है।
आप सब जानते हैं कि, हाफ़िज़ सईद को भी वर्षों पहले "वैश्विक आतंकवादी" के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन इसके बावजूद, भारत सरकार लगातार शिकायत करती रही है कि पाकिस्तान सरकार ने उसकी गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगायी है। याद कीजिए हाफ़िज़ सईद को भारतीय अधिकारियों ने मुंबई में 26/11/2008 के हमले के लिए आरोपी बताया था, जिसमें 169 लोग मारे गए थे। इसलिए, बड़ा मुद्दा यह है कि हालांकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अक्टूबर 2001 में जैश को अलक़ायदा, एक वैश्विक आतंकवादी समूह से जुड़े होने के लिए सूचीबद्ध किया था। लेकिन वह अभी भी अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, फिर बीमार अज़हर को इस सूची में डालने से क्या सही होगा?

सवाल यह भी है कि जम्मू-कश्मीर में फ़िदायीन हमले और नागरिकों पर हमले के ज़िम्मेदार इस व्यक्ति को उसके अपराधों के लिए सज़ा नहीं मिलेगी या उस पर मुक़दमा भी नहीं चलाया जाएगा, ज़्यादा से ज़्यादा उसे किसी भी मामले में कोई भी गतिविधियाँ करने से रोका जाएगा। वैसे भी वह यह सब अपने ख़राब स्वास्थ्य के कारण नहीं कर सकता है।
इसलिए, भारत के लिए अज़हर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करना और उसकी लिस्टिंग करना इतना अधिक क्यों महत्वपूर्ण था, जबकि कहा जाए तो आज की स्थिति में इसका ज़्यादा महत्व नहीं हो सकता है। वैसे भी, पुलवामा आत्मघाती विस्फ़ोट के तुरंत बाद पाकिस्तान ने अज़हर को भावलपुर के मरकज़ सुभान अल्लाह में नज़रबंद कर दिया था और बाद में आई रिपोर्ट से पता चलता है कि उसे कहीं और ले जाया गया है।

अज़हर को सूचीबद्ध करने के लिए इतना ऊँचा दांव लगाने के लिए निम्न बात को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने लिस्टिंग का सारा श्रेय ख़ुद ले लिया और मामले को यूएनएससी में ले जाकर चीन को अपना रुख अपनाने के लिए मजबूर करने के लिए अमेरिकी राजनायिकों की प्रशंसा की।

उन्होंने भारत के आम चुनाव के बाद निर्णय सुनाने की चीनी सरकार की दलील को भी ख़ारिज कर दिया था, जिसमें 15 मई के बाद की तारीख़ का सुझाव दिया गया था, इसलिए अमेरिका और भारत ने 'अच्छे पुलिस वाले' बनाम 'बुरे पुलिस वाले' का खेल खेला और इस तरह चीन को 1267 समिति द्वारा पछाड़ने में कामयाब रहे। क्या यह कूट-नीतिक लाभ वास्तविक है, लेन-देन के संबंध में, जहाँ हर "लेन" के लिए "देने" की आवश्यकता होती है, भारतीय कूट-नीतिक प्रयास के लिए अमेरिका के समर्थन के लिए एक क़ीमत चुकाई जानी है।

यह वह बात है जिससे सामने का रास्ता साफ़ नज़र आता है। दो अमेरिकी अधिकारियों, राज्य के प्रमुख उप सहायक सचिव एलिस वेल्स और रक्षा सहायक सचिव रैंडल जी श्राइवर ने हाल ही में अपने भारतीय समकक्षों को सूचित करने के लिए भारत की यात्रा की और बताया कि ईरानी तेल ख़रीदने के लिए भारत को अब अधिक छूट नहीं दी जा सकती है। उन्होंने न केवल अज़हर को सूचीबद्ध करने के लिए अमेरिकी कूट-नीतिक प्रयासों का उल्लेख किया, बल्कि भारत को उस "बड़ी तस्वीर" पर नज़र डालने को भी कहा, जिसमें उसे चीन से चुनौती मिलती है, और भारत की आर्थिक और सैन्य ताकत को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की उत्सुकता के बारे में बताया।
1 मई को हुई लिस्टिंग की वजह से 2 मई से भारत द्वारा ईरान से तेल आयात पर रोक इसकी तस्दीक़ करती है। भारतीय उपभोक्ता को अब तेल की उच्च क़ीमतों का भुगतान करना होगा, और भारत ईरान से एक सल्फ़र क्रूड को खो देगा जो रिफ़ाइनरियों के लिए अधिक आकर्षक है, यह उस ईरानी तेल को खो देगा जो रियायती मूल्य, मुफ़्त बीमा और माल ढुलाई और 60 दिन तक के उधार पर आता है। जो अधिक महंगे कच्चे तेल के साथ आएगा। वास्तव में, यह और भी हास्यास्पद है कि भारत अब सऊदी और अमेरिकी क्रूड ईरानी क्रूड की जगह पर लेगा, जिससे बाद में इनका भाड़ा काफ़ी ऊँचा हो जाएगा और तेल की क़ीमतें आसमान छूने लगेंगी।

इस रोशनी से पता चलता है कि एक जाने माने अपराधी को सूचीबद्ध करने के प्रतीकात्मक प्रस्ताव से के लिए इतना बड़ा दांव लगाना सही नहीं है। लेकिन यह केवल पाकिस्तान और चीन से कूट-नीतिक जीत हासिल करने के मुक़ाबले ईरान से तेल आयात को रोकने की क़ीमत बहुत अधिक है। भारत ने जो पाया है, वास्तव में वह ईरानी तेल की क़ुर्बानी के मुक़ाबले बहुत कम है। इसका अर्थ यह है कि एक ठोस नुक़सान के बदले में हम एक अमूर्त लाभ पा रहे हैं।

Masood Azhar
UN Security Council
indian diplomacy
Global Terrorist
China
Iranian Oil
US sanctions on Iran
Hafiz Saeed
Jaish-e-Mohammed
Pakistan
China on Masood Azhar

Related Stories

इतवार की कविता : 'टीवी में भी हम जीते हैं, दुश्मन हारा...'

तालिबान सरकार को मान्यता देने में अनिच्छुक क्यों है पाकिस्तान?

ईरान की एससीओ सदस्यता एक बेहद बड़ी बात है

भारत और अफ़ग़ानिस्तान:  सामान्य ज्ञान के रूप में अंतरराष्ट्रीय राजनीति

अमेरिका-चीन संबंध निर्णायक मोड़ पर

अफ़गानिस्तान के घटनाक्रमों पर एक नज़र- VII

कार्टून क्लिक: शुक्रिया पाकिस्तान! तुम हमारे चुनाव में हमेशा काम आते हो

फ़ैज़ भाई, जय श्रीराम!

मोदी vs ट्रंप: कौन है बड़ा झूठा? भारत एक मौज

ज़ायरा, क्रिकेट और इंडिया


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License