NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
मुख्यमंत्री जी, स्कूल-कॉलेजों में ‘शौर्य दीवार’ की नहीं रीडिंग रूम की ज़रूरत है
जिस समय हमें वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं तैयार करानी चाहिए, उस समय में हम अपने शैक्षिक संस्थानों में सेना के टैंक लगाने, 150 फीट ऊंचे तिरंगे फ़हराने और शौर्य दीवारें बनवाने में व्यस्त हैं।
वर्षा सिंह
12 Jul 2019
उत्तराखंड

जिस समय में हम देश में नई शिक्षा नीति पर कार्य कर रहे हैं और अगले कई सालों के लिए बच्चों के भविष्य का खाका तैयार कर रहे हैं, हमें संदर्भ के रूप में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के बच्चों के किताब-शिक्षक आंदोलन को साथ रख लेना चाहिए। जिस महाविद्यालय को नैक यानी नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल की ओर से बी++ की श्रेणी दी गई है। इससे हम किसी शैक्षिक संस्थान की गुणवत्ता को परखते हैं। बी++ श्रेणी का संस्थान गुणवत्ता के आधार पर बेहतर संस्थान माना जाता है, इससे आगे की श्रेणी “ए” और ए++ है। बी++ श्रेणी के संस्थान की लाइब्रेरी में कई वर्षों से नई किताबें नहीं आईं। बिना शिक्षक के एक पूरा विभाग चलता है। सात हज़ार छात्रों पर मात्र 120 शिक्षक हैं।

पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कहते हैं कि वे किताबें और शिक्षक लेकर रहेंगे। हमें इस पर तसल्ली भी होनी चाहिए कि ये बच्चे अपने हक़ को समझ रहे हैं और इसके लिए आवाज़ उठा रहे हैं, सड़कों पर उतर रहे हैं, वरना गर्मी-बरसात में आंदोलन करना और उसका हिस्सा बनना सबके बस की बात नहीं है।

इसी आंदोलन के चश्मे से हम अपनी सरकारों की प्राथमिकता भी परख सकते हैं। उत्तराखंड में भाजपा की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन दो वर्षों में उन्होंने स्कूल-कॉलेजों में किताबों और अन्य बुनियादी सुविधाओं की बातें कम कीं लेकिन स्कूल-कॉलेजों में शौर्य दीवार बनाने की चर्चा खूब की। लोकसभा चुनाव के बाद वे राज्य को सैनिक धाम बनाने की चर्चा कर रहे हैं। इन शौर्य दीवारों पर शहीदों की तस्वीरें लगी हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यभर के कई स्कूल-कॉलेज में इस तरह की शौर्य दीवार का अनावरण कर चुके हैं। उनका मानना है कि इससे युवाओं में देशभक्ति की भावना जगेगी। हालांकि इसके लिए हर छोटे-बड़े शहर में शहीद स्मारक पहले से मौजूद हैं। विश्वविद्यालयों में पुस्तकालय ही शोभा देते हैं।

कुछ ऐसा दी दिल्ली में जेएनयू के भीतर करने की कोशिश की गई थी। पिछले वर्ष कन्हैया और छात्र आंदोलन के समय कैंपस के अंदर सेना से आर्मी टैंक लगाने की मांग की थी। जेएनयू प्रशासन को लगा कि इससे छात्रों के अंदर देशभक्ति की भावना बढ़ेगी। जबकि छात्रों ने प्रशासन के इस फैसले का खुलकर विरोध किया। देशभक्ति के सबक हम सेना के टैंक से नहीं सीख सकते, बल्कि अपनी मिट्टी-पानी से जुड़ कर सीख सकते हैं।

सवाल ये है कि हम अपने स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालयों को देशभक्ति की प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं या यहां से भावी शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री, उद्यमी, राजनीतिज्ञ तैयार करना चाहते हैं। जिस समय हमें वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं तैयार करानी चाहिए, उस समय में हम अपने शैक्षिक संस्थानों में सेना के टैंक लगाने, 150 फीट ऊंचे तिरंगे फ़हराने और शौर्य दीवारें बनवाने में व्यस्त हैं। पिथौरागढ़ महाविद्यालय के सात हज़ार विद्यार्थियों में से विज्ञान विषय के छात्रों ने प्रयोगशालाओं में धूल देखी है, वे फिजिक्स-कैमेस्ट्री की लैब में नहीं गए, जियोलॉजी और बॉटनी की सस्ते नोट्स से पढ़ाई की है। देशभक्ति सीखने के बाद वे नौजावन करेंगे क्या? आप उन्हें कौन सा रोजगार देंगे? बारहवीं की परीक्षा में 90 फीसदी नंबर लाने वाले बच्चों को दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए अपनी पसंद के विषय नहीं मिलते, देश के किस कैंपस में सिर्फ देशभक्ति से दाखिला मिल जाता है?

दरअसल हम जब भी शिक्षा में राजनीति लाने की कोशिश करते हैं तो यहीं सारी गड़बड़ हो जाती है। कभी हम शैक्षिक संस्थानों में देशभक्ति का फॉर्मुला पढ़ाने लग जाते हैं। कभी अचानक संस्कृत भाषा की याद आ जाती है और इसे अनिवार्य करने चल देते हैं। कभी हम ड्रेस कोड को लेकर छात्र-छात्राओं में उथल-पुथल मचा देते हैं। कभी हम गणेश की सूंड के सहारे पौराणिक युग में सर्जरी करने लग जाते हैं। जटायू विमान उड़ाते हैं। वेद-पुराण से छूटते हैं तो बेचारी गौ-माता को पकड़ लेते हैं। हम असल मुद्दों पर बात ही नहीं करते। इसीलिए उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में बच्चे न होने की वजह से प्राइमरी स्कूल बंद करने की नौबत आ गई तो पिछले वर्ष उसे आरएसएस की संस्था विद्याभारती को सौंपने की तैयारी होने लगी। यानी जो कार्य सरकार नहीं करा सकी, वो आरएसएस करा लेगी। हम अपने शैक्षिक संस्थानों से चाहते क्या हैं, हमारी नई शिक्षा नीति में ये स्पष्ट होना चाहिए।    

उत्तराखंड की ही बात करें तो शिक्षा सहित कई मुद्दों पर यहां जबरदस्त भटकाव की स्थिति है। इसे अलग राज्य बने 18 वर्ष से अधिक समय हो चुका है। यानी राज्य अपने युवावस्था में प्रवेश कर चुका है। जिस उम्र में उच्च शिक्षा की जरूरत होती है। उस उम्र में ये पहाड़ी राज्य भटक रहा है। उसे पता ही नहीं कि शिक्षा के क्षेत्र में उसकी जरूरतें क्या हैं। वर्ष 2009 में यहां राज्य का पहला एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) पौड़ी के श्रीनगर में खुला। खुलने के दस वर्ष बाद भी श्रीनगर में इसका स्थायी कैंपस नहीं बन सका। दिसंबर 2018 को एनआईटी श्रीनगर में पढ़ रहे 600 से अधिक छात्र-छात्रा जयपुर शिफ्ट कर दिये गए। इन छात्रों के भविष्य को लेकर भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। ये दर्शाता है कि हम शिक्षा को कितनी गंभीरता से लेते हैं।

हमें अपनी देशभक्ति और अपनी विद्या पद्धति को अलग-अलग रखना होगा। ये तो हमने अपनी आज़ादी के दौर में ही जान लिया था कि जो काम कलम कर सकती है वो तलवार नहीं कर सकती। कलम में ताकत किताबों से आती है। इसलिए हमें अपने बच्चों के हाथों में कलम-किताबें पकड़ानी चाहिए। तलवार की जरूरत खत्म हो जाएगी। जरूरी ये है कि हम इस किताब आंदोलन को हर शहर, कस्बे, गांव में ले जाएं। हमें अपने शैक्षिक संस्थानों में शौर्य दीवारों की नहीं रीडिंग रूम की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें : शिक्षक, पुस्तक लेके रहेंगे!

UTRAKHANAD
Trivendra Singh Rawat
Education crises
saffornisation of education
Pithoragarh
किताब-शिक्षक आंदोलन
College Teacher
Student Protests

Related Stories

उत्तराखंड : हिमालयन इंस्टीट्यूट के सैकड़ों मेडिकल छात्रों का भविष्य संकट में

यूपी चुनाव : छात्र संगठनों का आरोप, कॉलेज यूनियन चुनाव में देरी के पीछे योगी सरकार का 'दबाव'

केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में तकरीबन 33% शिक्षण पद खाली 

बिहार और यूपी पढ़ाई में फिसड्डी: ईएसी-पीएम

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गोरखपुर विश्वविद्यालय के शोध छात्र, अचानक सिलेबस बदले जाने से नाराज़

डीयू: कैंपस खोलने को लेकर छात्रों के अनिश्चितकालीन धरने को एक महीना पूरा

इतना अहम क्यों हो गया है भारत में सार्वजनिक शिक्षा के लिए बजट 2021?

महामारी से कितनी प्रभावित हुई दलित-आदिवासी शिक्षा?

उत्तराखंड: NIOS से डीएलएड करने वाले छात्रों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनुमति नहीं

लापरवाही : छह महीने बाद भी बच्चों को नहीं मिली किताबें, अभिभावकों को चिंता


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License