आज हम शुरुआत करेंगे उत्तराखंड के हरिद्वार में 11 साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले से, साथ ही एक अपडेट किसान आंदोलन से भी। अंत में देखेंगे की कैसे सिंघु बॉर्डर पर आम मज़दूर-कामगारों के सहयोग और चंदे से ही चल रहे हैं मेडिकल कैम्प्स।