NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मुर्मू की नियुक्ति सीएजी कार्यालय में नाराज़गी का कारण बन गई है
जी सी मुर्मू के भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के तौर पर नियुक्ति ने इस संवैधानिक प्राधिकार में मौजूद उच्च विभागों के क्रम को कुछ हद तक बिखेर देने का काम किया है। कई लोग इसे राजनीतिक नियुक्ति के तौर पर देख रहे हैं जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री के साथ की नज़दीकियों के चलते प्रशासनिक सेवा में अपने से वरिष्ठ अधिकारियों को फांद कर आगे निकलने के तौर पर देखा जा रहा है।
परन्जॉय गुहा ठाकुरता
10 Aug 2020
मुर्मू
फोटो साभार: एनडीटीवी

गुरुग्राम: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के कार्यालय में इस बीच काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। सीएजी एक संवैधानिक प्राधिकरण है और इसके पास केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और सार्वजनिक संगठनों के सार्वजनिक वित्तीय मामलों की देखरेख का कार्यभार अनिवार्य तौर पर प्राप्त है।

इसकी वजह: जम्मू-कश्मीर के नव-निर्मित केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के तौर पर संक्षिप्त कार्यकाल बिताने के बाद गिरीश चंद्र मुर्मू की सीएजी प्रमुख के तौर पर नियुक्ति का फैसला। इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी जहाँ लंबी छुट्टी पर चले गये हैं, वहीं कई अन्य नाराज चल रहे हैं।

एक सेवानिवृत अधिकारी जिन्हें सीएजी कार्यालय में कामकाज का लंबा अनुभव रहा है का इस बारे में कहना है कि “सीएजी कार्यालय के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला कि जिसमें ऐसे व्यक्ति को संगठन की कमान सौंप दी गई हो जो जिससे कई वरिष्ठ अधिकारी अभी भी संगठन में कर्यरत हों, भले ही वे भिन्न सिविल सेवाओं से सम्बद्ध रहे हों।”

नाम न उजागर करने की शर्त पर इस सेवानिवृत्त नौकरशाह ने बताया कि अतीत में भी ऐसे मौके आये थे जब 2008 से लेकर 2013 के बीच में विनोद राय सीएजी थे, तो उस दौरान भी एक अधिकारी जो उनसे वरिष्ठ थे, उसी ऑफिस में कार्यरत थे। “लेकिन हमें कभी भी ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिली जब कम से कम सात सेवारत अधिकारी किसी नवनियुक्त सीएजी से वरिष्ठ हों।”

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए इस पूर्व लोकसेवक ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि मुर्मू की नियुक्ति में तो “योग्यता और वरिष्ठता जैसी दोनों ही पूर्व-शर्तों की तिलांजली दे दी गई है।”

सीएजी के कार्यालय से लंबी छुट्टी पर जाने वाले वरिष्ठ अधिकारी विजयराघवन रविन्द्रन हैं जो इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस (IA&AS) सेवा में 1983 बैच के अधिकारी रहे हैं। वे केरल से हैं। सभी क्षेत्रों में रविन्द्रन की प्रतिष्ठा एक “ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ” अधिकारी के तौर पर रही है और अपने सहकर्मियों के बीच में उनकी छवि एक बेहद “कड़क” अधिकारी के तौर पर जानी जाती है जो अपनी राय व्यक्त करने में कभी संकोच नहीं करते।

इस अधिकारी का आगे कहना था “रविन्द्रन जैसे अधिकारी इक्का दुक्का ही हैं। ज्यादातर लोक सेवक सरकार के साथ पंगा लेने के इच्छुक नहीं रहते हैं, खासकर जब उनके कार्यकाल में कुछ ही दिन बचे रह गए हों।”

न्यूज़क्लिक की ओर रविन्द्रन से छुट्टी पर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

वर्तमान और 14वें सीएजी के तौर पर मुर्मू 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं, जो पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हो चुके थे। पदानुक्रम को लेकर सिविल सेवाओं में कार्यरत लोग हमेशा से ही सचेत रहे हैं। ऐसे में IA&AS में ऐसे सात अधिकारी हैं जो भारत सरकार में सचिव रैंक वाले डिप्टी सीएजी के पदों पर कार्यरत हैं, जो तकनीकी तौर पर मुर्मू से “वरिष्ठ” हैं।

रविन्द्रन के अलावा रॉय एस मथरानी हैं, जो 1983 बैच से हैं। इसके अलावा सरोज बुनहानी, मीनाक्षी गुप्ता (दोनों 1984 बैच के), शुभा कुमार, जे महालक्ष्मी मेनन और नमिता सेखों (ये सभी तीनों 1985 बैच) से सम्बंधित हैं।

IA&AS में दो अन्य अधिकारी ऐसे भी हैं जो समकक्ष वरिष्ठता के साथ सीएजी कार्यालय से बाहर से डेपुटेशन पर हैं, जिनमें 1983 बैच की अधिकारी सुधा कृष्णन जोकि वित्त, अन्तरिक्ष आयोग और परमाणु उर्जा आयोग में समान पद पर रहते हुए अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे, और 1984 बैच की अधिकारी गार्गी मल्होत्रा हैं जो रक्षा मंत्रालय में सचिव स्तर की अधिकारी हैं।

जब 2008 में विनोद राय सीएजी नियुक्त किये गए थे तो उस दौरान 1971 बैच के एक IA&AS अधिकारी भारती प्रसाद थे, जो सीएजी में उनसे एक साल वरिष्ठ थे। एक अन्य सीएजी वी के शुंगलू (1996-2002) ने भी इसी तरह सिविल सेवाओं में अधिकारी के साथ काम किया था।  

जब राय से इस सम्बंध में संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्होंने सीएजी कार्यालय में वर्तमान में चल रहे इस किस्से पर कुछ भी बोलने के प्रति अनिच्छा जाहिर की। न्यूज़क्लिक से बात करते हुए उनका कहना था कि “सीएजी ऑफिस के साथ मेरे गर्भनाल को मैंने सात साल पहले ही तोड़ दिया था, और इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं कहना है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या सीएजी का पद किसी राजनीतिक नेतृत्व पर निर्भर देखा जाना चाहिये तो उनका कहना था “सीएजी एक तरह से राजनीतिक नेतृत्व द्वारा नामांकित किया जाता है लेकिन एक बार पदभार ग्रहण करने के बाद उसकी निष्ठा उस कुर्सी के प्रति होनी चाहिए, जिस पर वह बैठता है न कि किसी राजनीतिक नेतृत्व पर।”

मुर्मू क्या मोदी के करीबी हैं?

गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे मुर्मू का जन्म ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक संथाल परिवार में हुआ था। आठ भाई बहनों में वे सबसे बड़े हैं। उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है और बर्मिंघम विश्विद्यालय से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में आपने स्नातकोत्तर किया है।

2001 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्य मंत्री नियुक्त हुए थे तो मुर्मू राहत आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद वे माइंस एवं मिनरल्स के आयुक्त और गुजरात मेरीटाइम बोर्ड के प्रबंध निदेशक पद पर रहे। 2004 में मुर्मू अमित शाह के अधीन गृह विभाग के संयुक्त सचिव पद पर भी काम कर चुके हैं।

भारतीय पुलिस सेवा में एक अधिकारी रहे आर बी श्रीकुमार ने आरोप लगाया था कि मुर्मू “नानावती कमीशन (जिसने 2002 के गुजरात के साम्प्रदायिक दंगों की जाँच की थी) के सामने पेश होकर गवाही देने वाले अधिकारीयों को ब्रीफिंग देने और सिखाने-पढ़ाने के काम में नियुक्त किये गए थे।” इस बयान को 2011 में सर्वोच्च न्यायालय को अपनी एक रिपोर्ट में एमिकस क्यूरी रामचंद्रन द्वारा प्रस्तुत एक नोट में दर्ज किया गया था।

अदालत की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल ने बाद में कहा था कि ये आरोप साबित नहीं किये जा सकते हैं और यह कि श्रीकुमार ऐसा बयान देने लिए “प्रेरित” किये गए थे। सर्वोच्च न्यायालय में पेश किये गए रामचंद्रन के नोट में से एसआईटी के निष्कर्षों को स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन उसने पाया कि श्रीकुमार को “प्रेरित” कहना सही नहीं था।

इस बात के भी दावा किया गया था कि मुर्मू ने इशरत जहाँ और सोहराबुद्दीन शेख इनकाउंटर मामले में अमित शाह से सम्बंधित कागजात को संभालने का काम किया था।

2014 में मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर दिल्ली जाने के बाद तो मुर्मू की किस्मत में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। 2015 में उन्हें वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग में संयुक्त सचिव पर नियुक्ति किया गया था। इसके दो साल बाद ही उन्हें इसी मंत्रालय में राजस्व विभाग में विशेष सचिव का पदभार ग्रहण करने का अवसर मिला। श्रीनगर में जम्मू कश्मीर के एलजी के तौर पर नियुक्ति से पहले 2019 में मुर्मू व्यय विभाग के सचिव के तौर पर कार्यरत थे।

लेखक वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Murmu’s Appointment Causes Heartburn in CAG Office

CAG
Murmu Appointment
CAG Seniority
PM MODI
GC Murmu
Gujarat Cadre
Vijayraghavan Ravindran
CAG’s Office
J&K Lt Governor
Vinod Rai

Related Stories

कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!

सिख इतिहास की जटिलताओं को नज़रअंदाज़ करता प्रधानमंत्री का भाषण 

100 राजनयिकों की अपील: "खामोशी से बात नहीं बनेगी मोदी जी!"

प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?

मुद्दा: नई राष्ट्रीय पेंशन योजना के ख़िलाफ़ नई मोर्चाबंदी

यूपी चुनाव : बीजेपी का पतन क्यों हो रहा है?

यूपी की सियासत: मतदान से ठीक पहले पोस्टरों से गायब हुए योगी!, अकेले मुस्कुरा रहे हैं मोदी!!

एनपीएस की जगह, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग क्यों कर रहे हैं सरकारी कर्मचारी? 

मोदी की पहली रैली cancel! विपक्ष का करारा हमला!

नया बजट जनता के हितों से दग़ाबाज़ी : सीपीआई-एम


बाकी खबरें

  • women in up
    एकता वर्मा
    लड़कियां कोई बीमारी नहीं होतीं, जिनसे निजात के लिए दवाएं बनायी और खायी जाएं
    20 Apr 2022
    उत्तर प्रदेश के कुछ इलाक़ों में ऐसी दवाइयां बेची जा रही हैं, जो गर्भ में पल रहे भ्रूण को नर-भ्रूण में विकसित करने की गारंटी दे रही हैं। सरकारी महकमा हाथ पर हाथ रखे बैठा है और अंधविश्वास व अज्ञानता ने…
  • ग्राउंड रिपोर्ट; जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान: नफ़रत की राजनीति से प्रेरित मेहनतक़श विरोधी क़दम!
    मुकुंद झा
    ग्राउंड रिपोर्ट; जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान: नफ़रत की राजनीति से प्रेरित मेहनतक़श विरोधी क़दम!
    20 Apr 2022
    किस तरह से कही जाए जहांगीरपुरी की कहानी। यहां के लोगों ने पहले धर्म के नाम पर हिंसा झेली। फिर अतिक्रमण के नाम पर अपने घर-दुकान खो दिए। हमने न जाने कितनी ऐसी दास्तानें सुनीं कि आंसू निकल जाएं। और साथ…
  • सत्यम् तिवारी
    महंत ने भगवानपुर में किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा ‘उत्तराखंड बन रहा कश्मीर’
    20 Apr 2022
    डाडा जलालपुर हिंसा मामले में एसडीएम, सीईओ, और एसपी की मौजूदगी में भगवानपुर टोल प्लाज़ा पर हनुमान चालीसा का पाठ कर काली सेना ने कहा कि अगर मस्जिद के इमाम की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो उनके ‘सैनिक’ उग्र…
  • लोगों को समय से पहले बूढ़ा बना रहा है फ्लोराइड युक्त पानी
    एम.ओबैद
    लोगों को समय से पहले बूढ़ा बना रहा है फ्लोराइड युक्त पानी
    20 Apr 2022
    इसके चलते गांव के लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश लोगों में हड्डियों और जोड़ों की परेशानी के साथ-साथ दांतों की बीमारी आम बात है।
  • jahangirpuri
    न्यूज़क्लिक टीम
    बुल्डोज़र के बहाने भाजपा सरकार बच रही है सवालों से!
    20 Apr 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में आज अभिसार बात कर रहे हैं जहांगीरपुरी में हुई बुलडोज़र कार्यवाही पर। साथ ही वे बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की चुप्पी पर।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License