बहुजन समाज पार्टी की राजनीति और उसकी कार्य दिशा में बिल्कुल उलट-पलट सी हो गयी है. 'जय श्रीराम' और 'जय परशुराम' जैसे हिन्दुत्ववादी नारों के साथ शुरू होने वाले उसके नये सम्मेलनों के पीछे क्या कहानी है?
बहुजन समाज पार्टी की राजनीति और उसकी कार्य दिशा में बिल्कुल उलट-पलट सी हो गयी है. 'जय श्रीराम' और 'जय परशुराम' जैसे हिन्दुत्ववादी नारों के साथ शुरू होने वाले उसके नये सम्मेलनों के पीछे क्या कहानी है? साथ में दैनिक भास्कर समूह और भारत समाचार चैनल के ठिकानों पर हुई छापेमारी के पीछे क्या थी सरकार की मंशा? आदोलनकारी किसानों को 'मवाली' और वामपंथियों को 'टेररिस्ट की पंक्ति' में रखने वाली भाजपाई-मानसिकता कहां ले जायेगी मुल्क को? #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
VIDEO