NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
घटना-दुर्घटना
भारत
राजनीति
नफ़रत के शिकार लोग ही जानते हैं कि भारत में (न्याय के लिए) लड़ाई कितनी बड़ी है: निशरीन जाफ़री
2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों के दौरान ज़िंदा जलाए गए एहसान जाफ़री की बेटी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता को एक खुला पत्र लिखा है। अंग्रेजी में लिखे इस पत्र का हिन्दी अनुवाद यहां दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि संजीव भट्ट ने 2002 की हिंसा में मुख्यमंत्री के रूप में मोदी की भूमिका पर सवाल उठाया था। भट्ट को हाल ही में कथित हिरासत में मौत के 30 साल पुराने एक मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
28 Jun 2019
Shweta

वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए दंगों के दौरान मारे गए कांग्रेस नेता एहसान जाफ़री की बेटी निशरीन जाफ़री ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी स्वेता संजीव भट्ट को एक खुला ख़त लिखा है। ज्ञात हो कि हाल ही में संजीव भट्ट को जामनगर कोर्ट ने हिरासत में कथित मौत के तीस साल पुराने एक मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है। बता दें कि गुजरात दंगे के दौरान 28 फ़रवरी को कांग्रेस नेता एहसान जाफ़री को भीड़ द्वारा अहमदाबाद में ज़िंदा जला दिया गया था।

फ़ेसबुक पर पोस्ट किए गए पत्र में निशरीन श्वेता से कहती हैं कि लोगों से ज़्यादा सहानुभूति या एकजुटता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वह आगे लिखती हैं यह भारत है और लड़ाई अकेले लड़नी होगी।

फ़ेसबुक पर अंग्रेजी में पोस्ट किए इस खुले ख़त का हिन्दी अनुवाद :

प्रिय श्वेता संजीव भट्ट,

भारत में न्याय तथा मानव अधिकारों के लिए लड़ना एक लंबी और अकेली लड़ाई है।

एक बार तीस्ता सीतलवाड़ ने एक इंटरव्यू में इसका उल्लेख किया था और कई दिनों तक मैं उनके वाक्य को गहराई से समझने की कोशिश करती रही। मुझे यह अकेलापन पहले दिन से ही महसूस हो रहा था लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे ख़ुद को कैसे व्यक्त रखना है। इसलिए मैं आपको बताती हूँ कि इस मामले में आपके पति ने जो रास्ता अपनाया है वह कितना अकेला है और आपके लिए, आपके बच्चों और परिवार के लिए कितना लंबा, अकेला और मुश्किल भरा है जिसका आंकलन शायद अभी तक आप नहीं कर पाए हैं।

मेरी मां 23 साल की थीं जब वह 1960 में अहमदाबाद आई थीं और फिर 2002 में 60 साल की उम्र में उस रात उसी साड़ी में वह घर से बाहर सड़क पर निकल गईं जिसे उन्होंने 28 फ़रवरी की सुबह में पहना था। वह उसी सड़क पर चल रहीं थीं जिस पर वह 40 वर्षों से ज़्यादा समय तक चलती रहीं लेकिन चमनपुरा के उनके घर से लेकर गांधीनगर तक के रास्ते तक कोई एक दरवाज़ा नहीं था जो उनके लिए खुला हो। आख़िर में एक पारिवारिक मित्र के घर का दरवाज़ा उनके लिए खुला हुआ था और उन्होंने उनका खुली बांहों से स्वागत किया।

आप सोचती हैं कि वह शहर जिसे आप अपना घर कहती हैं और वे लोग जिन्हें आप मेरे देशवासी कहकर बुलाती हैं, क्या वो आपके उन हालात की परवाह करते हैं जिससे आप गुज़र रही हैं?

अहमदाबाद में रहने वाले बड़े लोग और मेरे पिता के लंबे समय तक रहे मित्रों में से कोई भी उनके लिए आगे नहीं आया। यहाँ तक कि वे लोग जो किचेन में बैठ कर मेरे पिता के साथ मीट करी और बिरयानी खाते थे, अहमदाबाद के लाखों लोग जिनके साथ मेरे पिता ने काम किया था, चुनाव लड़े, कोर्ट में मुक़दमे लड़े, रैलियां निकालीं, विरोध प्रदर्शन किए, होली खेली, ईद और दीवाली मनायी और ढेर सारी चीज़ें उन्होंने एक साथ कीं, वे भी मदद को नहीं आए। वह भी उस समय जब वह गांधीनगर में थीं और मेरे पिता समेत उनके समुदाय के सैकड़ों लोगों की क्रूर हत्या की ख़बर फैल चुकी थी। आप सोचती हैं क्योंकि आपके पति का काम इस राज्य और शहर में रहा है, आपके पति की शिक्षा और सेवा, देश के प्रति सेवा के उनके सपने, ईमानदारी और समर्पण पर यहां सोचा जा रहा है और ये लोग क्या आपकी लड़ाई में शामिल होंगे?

यदि कनाडा में ऐसी घटना हुई होती और पूर्व सांसद को उनके घर में इतनी क्रूरता से जलाया गया होता और 169 अन्य लोगों के साथ हत्या कर दी गई होती तो जस्टिन ट्रूडो और उनकी पूरी कैबिनेट संसद को बंद कर चुकी होती और हर कोई पीड़ित की मदद करने के लिए खड़े हो गए होता।

अधिकांश बड़े व्यवसायी गुलबर्ग सोसाइटी और दूसरे इलाक़ों में काम शुरू कर देते और घरों का फिर से निर्माण करने और बेघरों को फिर से बसाने के काम में लग जाते। वर्ष 2002 में और अभी भी भारत के तीन सबसे बड़े व्यवसायी का संबंध गुजरात से है तब पर भी उन परिवारों की महिलाएं जो परोपकार पर गर्व करती हैं वो भी सहायता के लिए आगे नहीं आयीं या फिर एकता व प्रेम दिखाने के लिए दूसरी धनी तथा विख्यात महिलाओं को भी एकजुट नहीं कर सकीं। आप सोचती हैं क्योंकि आप साड़ी पहनती हैं और अपने माथे पर एक सुंदर बिंदी लगाती हैं इसलिए वो आपको एक इंसान समझेंगे और एक मां, एक पत्नी और एक बेटी के रूप में आप पर जो गुज़र रही हैं, उसके बारे में सोचेंगे और आपकी लड़ाई में शामिल हो जाएंगे?

हमारे शहरों, नगरों तथा गांवों में लाख से ज़्यादा भारतीय महिलाएं रोज़ाना सुबह मंदिरों में जाती हैं लेकिन उनमें से किसी ने उस दिन नहीं सोचा कि वह शहर जिसमें वे एक दूसरे के साथ रहते हैं उसका एक समुदाय सड़कों पर है और युवा, बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता के साथ सोने और आराम करने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं।

जब एक समुदाय को न केवल उनके घरों से निकाल दिया गया था बल्कि उनमें से कुछ अपने घायल बच्चों या माता-पिता को उन्हीं कपड़ों में कई दिनों तक लिए भटकते रहे, हज़ारों की संख्या में जले पड़े शवों में अपनों लोगों के शव की तलाश करते रहे और कुछ मुस्लिम इलाकों के स्कूलों के ज़मीन पर बैठे हुए थे और सोने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें अब शरणार्थी शिविरों में तब्दील कर दिया गया था और या फिर कुछ ऐसे लोग जो जगह की तलाश कर रह थे, क़ब्रिस्तान के कोने में जगह बना रहे थे ठीक उसी समय शिक्षकों से भरे गुजरात के स्कूल, महिला प्रोफेसरों से भरे कॉलेज और विश्वविद्यालय, काम करने वाली महिलाओं से भरे व्यवसाय में ये सभी अपने रोज़मर्रा के काम पर चले गए।

आप सोचती हैं कि जब आपके पति फ़ासिवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ते हुए जेल में हैं तब यही लोग आपके उन हालात पर चिंता करेंगे जिससे आप गुज़र रही हैं?

किसी दूसरे काल या देश में न केवल आईपीएस अधिकारी बल्कि सभी सरकारी अधिकारी और वह भी न केवल गुजरात बल्कि पूरे भारत के अधिकारी हड़ताल पर चले गए होते और मांग करते कि उस उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाए जिससे संजीव जी झेल रहे हैं।

लेकिन मेरी दोस्त आप भारत में हैं; यहां हम कई चीज़ों को लेकर नफ़रत के रोज़ाना के खुराक के साथ बड़े होते हैं जो हमें विभाजित करने का काम करते हैं। और अगर आपदा का हम पर हमला होता है तो हम प्रार्थना करते हैं कि यह एक प्राकृतिक आपदा है न कि धार्मिक या राजनीतिक आधारित नफ़रत की आपदा है। केवल वही लोग जो इस नफ़रत से पीड़ित हैं सच में वहीं जानते हैं कि यह रास्ता कितना अकेला है। दिल की गहराई से आप और आपके दृढ़ संकल्प पति संजीव भट्ट के लिए प्रार्थना करती हूँ।

आपकी,

निशरीन जाफ़री हुसैन

Sanjeev Bhatt
life imprisonment for sanjeev bhatt
former ips sanjeev bhatt
godhra
2002 Gujrat riots
गुजरात दंगे 2002

Related Stories

गुजरात: गोधरा में ‘जय श्रीराम' न बोलने पर 3 मुस्लिम युवकों की पिटाई का आरोप

30 साल पुराने हिरासत में मौत मामले में पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट को उम्रकैद

बिलकिस बानो के साथ एक्सक्लूसिव : सालों बाद देश की एकता के लिए वोट दिया

बिल्किस बानो मामला : गुजरात सरकार को 50 लाख मुआवजा, नौकरी और मकान देने का आदेश


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License