NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कोविड-19
सोशल मीडिया
भारत
राजनीति
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन ‘सेवा दिवस’ पर क्यों भारी पड़ रहा है ‘राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस’?
सालाना 2 करोड़ नौकरियां और अच्छे दिन के वादे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अब देश के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि कोरोना संकट से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल से गुजर रही थी, सैकड़ों लोग नौकरियां गवां चुके थे लेकिन बावजूद इसके मोदी सरकार 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखा रही थी।
सोनिया यादव
17 Sep 2020
कार्टून क्लिक- इरफान
कार्टून क्लिक- इरफान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी गुरुवार,17 सितंबर को 70 वां जनमदिन है। एक ओर बीजेपी इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है तो वहीं दूसरी ओर देश के करोड़ों युवा और विपक्षी दल इसे राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस का नाम दे रहे हैं। ट्विटर पर #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

देश में बढ़ती बेरोज़गारी और घटती सरकारी नौकरियों के बीच भारतीय युवा सरकार के प्रति अपनी नाराज़गी लगातार ज़ाहिर कर रहे हैं। देश के युवा पहले ही ‘नो मोर बीजेपी’ जैसे हैशटेग ट्विटर पर ट्रेंड करवा चुके हैं।

युवाओं का आरोप है कि अच्छे दिन और हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा कर सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निराश किया है। कोरोना संकट से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ता हाल से गुजर रही थी, सैकड़ों लोग नौकरियां गवां चुके थे लेकिन बावजूद इसके मोदी सरकार 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखा रही थी।

क्या है पूरा मामला?

देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बेरोज़गारी की ऊंची दर के बीच युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र एसएससी जैसी परीक्षाएँ तय समय पर न होने और नौकरियों के लिए तय समय पर नियुक्ति न होने से भी नाराज़ हैं।

इसके अलावा कई संस्थानों में बेतहाशा फ़ीस वृद्धि से परेशान छात्र भी सरकार से सुनवाई की गुहार लगा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में सोशल मीडिया ख़ासकर ट्विटर पर नौजवान छात्र अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।

मालूम हो कि इससे पहले भी नौ सितंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं ने रात नौ बजकर नौ मिनट पर टॉर्च, मोबाइल फ़्लैश और दिए जलाकर सांकेतिक रूप से अपना विरोध ज़ाहिर किया था।

image Credit- Sangbad Pratidin

इसी मुहिम को आगे बढ़ते हुए अब कई युवा और छात्र संगठन प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्रेंड कराकर सांकेतिक रूप से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बेरोजगारी दिवस पर ट्वीट करने वालों में ज्यादातर वो युवा है, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, परिक्षार्थी हैं, जिन्होंने किसी सरकारी नौकरी की परिक्षा तो दे दी लेकिन उसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया, या रिजल्ट आ गया है तो ज्वाइनिंग अभी तक नहीं हो पाई। युवाओं के इस अभियान में विपक्षी दल भी उनका साथ दे रहे हैं।

AISA

आज़ाद भारत में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी दर

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के संबंध में जेएनयूछात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साईं बालाजी न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहते हैं कि आज देशभर के छात्र और नौजवान इसलिए आवाज़ उठा रहे हैं क्योंकि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है उन्होंने छात्रों की जिंदगी पर, रोज़गार के अवसरों पर हमला बोला है। भारत की पब्लिक सेक्टर के संस्थानों को आपदा में अवसर समझकर बेचा जा रहा है। बीएसएनएल-एलआईसी जैसे सरकारी संस्थानों से कर्मचारियों को वॉलेंटरी रिटायमेंट दिया जा रहा है। लेकिन सरकार नई नौकरियां देना तो दूर पुरानी नौकरियां भी खत्म करने पर तुली हुई है।

बालाजी बताते हैं, “2014 में मोदी सरकार सालाना दो करोड़ रोज़गार के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन जब 2018 में बेरोज़गारी के आंकड़े आए, तो उसमें भारतीय जनता पार्टी, बेचो जनता पार्टी बन चुकी है सामने आई। हम लोगों ने इसे लेकर यंग इंडिया आंदोलन भी चलाया था। हमारी मांग थी कि जो 24 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं, उन्हें तुरंत एक साल के अंदर निष्पक्ष तरीके से भरा जाए, परीक्षाओं में घोटाले रुके, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।”

Balaji

‘भारतीय जनता पार्टी, बेचो जनता पार्टी बन चुकी है’

बालाजी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी, बेचो जनता पार्टी बन चुकी है। इस देश की जनता को, संस्थानों को, देश के लोकतंत्र-अर्थव्यवस्था को सरकार अंबानी-अडानी के हाथों बेच रही है। सरकार ने जैसे बिना सोचे-समझे लॉकडाउन लगाया उसमें दो करोड़ से ज्यादा सैलरीड क्लास लोगों की नौकरियां चली गईं। मजदूर-किसानों के घर तबाह हो गए। नोटबंदी और जीएसटी ने पहले ही लोगों की जिंदगियां तबाह कर दी थी, जो बचे-खुचे थे लॉकडाउन ने उन्हें दफन कर दिया। अब कुछ बचा ही नहीं है।

सरकार युवाओं की आवाज़ को अनसुना कर रही है!

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमिटी के सदस्य राज अभिषेक बताते हैं, “आज इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्र के वर्तमान सर्वोच्च नेता का जन्मदिन, बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा कर सत्ता में आये मोदी सरकार ने 6 सालों में बेरोजगारी और टूटी अर्थव्यवस्था के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। करोड़ों युवा हर रोज सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज़ उठा रहे हैं पर सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। अगर यही व्यवस्था रही तो आनेवाले समय मे युवा और छात्र इस फ़र्ज़ी डिग्रीधारी वाली फेंकू सरकार की ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे।”

image Credit- national herald

गिरती जीडीपी, बढ़ती बेरोज़गारी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अनुसार इस साल अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जो पिछले 40 वर्षों में सबसे भारी गिरावट है। इतना ही नहीं, सेंटर फ़ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के आँकड़ों के अनुसार छह सितंबर वाले सप्ताह में भारत की शहरी बेरोज़गारी दर 8.32 फ़ीसदी के स्तर पर चली गई।

महामारी के बीच लगे लॉकडाउन और आर्थिक मंदी की वजह से लाखों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है और बड़ी संख्या में लोगों का रोज़गार ठप हो गया है।

सेंटर फ़ॉर इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आकड़ों के मुताबिक़, लॉकडाउन लगने के एक महीने के बाद से क़रीब 12 करोड़ लोग अपने काम से हाथ गंवा चुके हैं। अधिकतर लोग असंगठित और ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

सीएमआईई के आकलन के मुताबिक़, वेतन पर काम करने वाले संगठित क्षेत्र में 1.9 करोड़ लोगों ने अपनी नौकरियां लॉकडाउन के दौरान खोई हैं।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और एशियन डेवलपमेंट बैंक की एक अन्य रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है कि 30 की उम्र के नीचे के क़रीब चालीस लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नौकरियाँ महामारी की वजह से गंवाई हैं। 15 से 24 साल के लोगों पर सबसे अधिक असर पड़ा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात और बीजेपी के कई वीडियोज़ को को यूट्यूब पर भारी संख्या में डिसलाइक्स मिलने के पीछे भी छात्रों के ग़ुस्से को कारण बताया जा रहा था। बीजेपी भले ही इसे विपक्ष की साजिश करार दे लेकिन आज विपक्ष भी सरकार के खिलाफ खुलकर युवाओं का साथ दे रहा है।

richa

‘रोजगार देना तो दूर, रोजगार छीनने का काम कर रही है सरकार’

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी नेता ऋचा सिंह ने न्यूज़क्लिक से कहा, "दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र में आर्थिक व्यवस्था का पहला आधार है- हर हाथ को काम, ये प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार रोजगार देने की बात तो दूर, दिन-प्रतिदिन रोजगार छीनने का काम कर रही है। युवाओं से योजना बद्ध छल कर रही है उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं। इसी के प्रतिरोध में आज 17 सितंबर को इलाहाबाद में जगह-जगह युवाओं के द्वारा "राष्ट्रीय बेरोजगारी" दिवस मनाया जा रहा है साथ ही क्रांति की स्वरूप मशाल जुलूस भी शाम को निकाला जाएगा।"

ऋचा आगे कहती हैं, “कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए और कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए"। रोज़गार के करोड़ों अवसर देने के नाम पर आई इस सरकार में पहले तो वेकेंसी नहीं है, वैकेंसी निकले तो इम्तहान नहीं होते। इम्तहान हो तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहे हैं। बेरोजगारी के चरम दौर में रोजगार सर्जन के स्थान पर सरकारी नौकरियों 5 साल की संविदा का प्रावधान लाकर सरकार कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाना चाह रही है, नौकरियों में ठेका पद्धति लागू करना चाहती है पूंजीपतियों की यह सरकार। 50 साल में जबरन रिटायरमेंट कर देने की योजना कर्मचारियों के अधिकारों के साथ न सिर्फ़ खिलवाड़ है बल्कि उनके परिवारों को भी खतरे में डालना है। यह सरकार छात्र विरोधी, युवा विरोधी ही नहीं जनविरोधी भी है।

युवा आज ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाने पर मजबूर हैं!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार रोजगार देने से कब तक पीछे हटेगी। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘यही कारण है कि देश का युवा आज ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?’’

कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, सरकारी पोर्टल पर नौकरियों के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन सिर्फ 1.77 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं।

Rahul gandhi

राज्यसभा सांसद और आम आजमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, देश कोरोना की महामारी से मर रहा है और नौजवान बेरोज़गारी से।

संजय सिंह

प्रियंका गांधी वाड्रा ने हैशटैग बेरोज़गारी दिवस का इस्तेमाल कर कई ट्वीट किये। उन्होंने  अपने एक ट्वीट में लिखा, “वाह री सरकार पहले तो नौकरी ही नहीं दोगे। जिसको मिलेगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी। फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरी। और अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना। युवा सब समझ चुका है। अपना हक मांगने वो सड़कों पर उतर चुका है।”

प्रिंयका गांधी

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में समूह ख और ग की नौकरियों को पांच साल की संविदा के प्रावधान संबंधी प्रस्ताव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,"यह काला कानून है। इस के खिलाफ सड़क पर उतरा जाएगा। हम ऐसी नीति लाएंगे जिसमें युवाओं का अपमान करने वाला संविदा कानून नहीं बल्कि सम्मान के कानून हों।"

National Unemployment Day
PM Modi 70th Birthday
Narendra modi
twitter trends
Twitter Storm
September 17
Rashtriya Berojgar Saptah

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License