NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अल्ज़ाइमर रोग में नए शोध से मस्तिष्क में बनने वाले लटों का पता चला 
‘ताऊ’ प्रोटीन गायब हो कर एक उलझाव बनाता है और यह तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) के सामान्य व्यवहार में बाधक बनता है। खास कर याददाश्त बनाए रखने में स्नायु तंत्र की निभाई जाने वाली भूमिका में खलल डालता है।
संदीपन तालुकदार
05 Feb 2021
अल्ज़ाइमर
इमेज सोर्स:  पिकपेडिया

तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) में बनने वाला उलझाव अल्जाइमर रोग का एक प्रामाणिक लक्षण है। एक खास तरह का प्रोटीन जिसे ताऊ के नाम से जाना जाता है, उलझाव बनाता है। यह उलझाव मस्तिष्क की कोशिकाओं के बाहर प्रोटीन के संचयीकरण के परिणामस्वरूप तुडे़-मुड़े और विकृत एकत्रीकरण के रूप में होते हैं। ताऊ प्रोटीन न्यूरॉन को स्वस्थ बनाये रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जहां यह सूक्ष्मनलिका (माइक्रोटूब्यूल) के अंतर्निहित हिस्सा होते हैं। सूक्ष्मनलिका स्वस्थ कोशिकाओं को आकार और संरचना देने का काम करती है। ताऊ प्रोटीन शरीर के अन्य भागों के बनिस्बत केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। 

अल्जाइमर के रोगजनक अवस्था में, यह प्रोटीन गुम हो जाता है। यह कोशिकाओं से विघटित हो जाता है और उसके बाहर एकत्र होने लगता है। ताऊ में उलझाव, तंत्रिका कोशिका की सामान्य कार्यप्रणाली को बाधित कर देता है, खास कर याददाश्त बनाये रखने में स्नायु तंत्र की निभाई जाने वाली भूमिका में खलल डालता है। 

यह नया रिसर्च इस तथ्य को उद्घाटित करता है कि किस तरह ताऊ प्रोटीन मस्तिष्क की कोशिकाओं से गायब हो जाता है और उसमें एक उलझाव पैदा करता है, जो अल्जाइमर रोग पर शोध करने वालों के सामने यह स्पष्ट सवाल बना हुआ है। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के अल्जाइमर  डिजीज रिसर्च ग्रुप ने यह अध्ययन किया है, जिसे हाल ही में प्रकाशित किया गया है। 

इस अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि तंत्रिका कोशिका  का उलझाव एक कोशिकीय प्रक्रिया में होता हैं, जो व्यक्ति को सामान्य व्यवहार करने से भटका देता है और यह विषाक्त प्रोटीन ताऊ को मस्तिष्क की स्वस्थ कोशिकाओं में स्राव होने देता है। इस अध्ययन से संबंधित लेखक प्रो. जुर्गन गोट्ज ने कहा कि यह होने वाला स्राव एक नुकसान करने वाली प्रक्रिया को जन्म देता है, जो ताऊ उलझाव की वजह बनता है और यह अंततः व्यक्ति की यादाश्त के गायब होने और अन्य बीमारियों की तरफ उसे ले जाता है। 

ताऊ प्रोटीन के स्राव होने के चलते, ज्यादा से ज्यादा ताऊ प्रोटीन मस्तिष्क में बनता है और आखिरकार यह उलझाव बनाता है और फिर यह अपने समरूप अमाइलॉइड नामक एक दूसरे असामान्य प्रोटीन, जो एक परत बनाता है, के साथ मिल कर, तंत्रिका कोशिका संबंधी रोगों, जिनमें से अल्जाइमर एक  सर्वाधिक सामान्य रोग है, की बुनियाद तैयार करता है।

इस अनुसंधान में कोशिकीय प्रणाली का अध्ययन किया गया, जिस हो कर ताउ प्रोटीन कोशिका से छिटक जाता है। कहते हैं कि कोशिका के अंदर और बाहर नन्ही पुटिका,जिसे एक्सोसोम् (बहि:परासरण) कहते हैं, वह एक प्रतिक्रिया पैदा करती है, ये नन्हें-नन्हें छिद्र ताउ प्रोटीन के गायब होने के मार्ग बन जाते हैं। एक्सोसोम एक कोशिका से दूसरी कोशिका से संदेश ले जाने के जरिये कोशिका को संदेश देने के काम में लगा रहता है। 

एक्सोसोम (बहि:परासरण) प्राथमिक रूप से कोशिकीय पुटिका हैं, ये छोटे बैलून की तरह छोटी थैलीनुमा (सैक्स) होती हैं। ये सैक्स खास संकेत की प्रतिक्रियास्वरूप कोशिका से निसृत होती हैं। यह निसृत एक्सोसोम एक बार अतिरिक्त कोशिकीय प्रतिवेश में रहता है, जो कोशिका के बाहर बनी जगह होती है। एक्सोसोम में प्रोटीन, वसा, न्यूक्लिक एसिड, चयापचयों (मेटाबोलाइट्स) मिले होते हैं।

मनुष्य के स्वस्थ और अस्वस्थ रहने दोनों ही स्थितियों में एक्सोसोम अंतर-कोशिका संप्रेषण में लंबी और नजदीकी दूरी से जुड़े होते हैं। एक्सोसोम पुनर्उत्पादित कोशिकाओं, जैसे स्टेम सेल, से निसृत होती है और उन्हें उपचारात्मक और सुधार का वाहक माना जाता है। गोट्ज का अध्ययन यह दिखाता है कि एक्सोसोम की मिश्रित होने की प्रक्रिया में कोशिका पर नन्हें-नन्हेें छिद्र बन जाते हैं, जो ताऊ प्रोटीन के उस होकर गुजरने के कारण बनते हैं। 

इस शोध-अध्ययन के  पहले लेखक और क्वींसलैंड ब्रेन इंस्टीट्यूट में शोधार्थी जुआन पोलैंको  ने बताया कि यह कोशिकीय प्रक्रिया न केवल अल्जाइमर रोग को समझने के लिहाज से महत्वपूर्ण है,  बल्कि अन्य संज्ञेयानात्मक विकारों (कॉग्नेटिव डिस्ऑर्डर) को समझने की दृष्टि से भी खास है। 

मस्तिष्क रोगों के अलावा,  यह प्रक्रिया कैंसर रोग के उपचार में भी अपनी भूमिका अदा कर सकती है। पोलैंको ने कहा, “इसके कुछ साक्ष्य उभरे हैं, जिससे यह पता चला है कि एक्सोसोम उस अद्वितीय संदेश को दे सकते हैं, जो मनुष्य के शरीर में ट्यूमर बनने की स्थिति को दर्शाते हैं और उन्हें शरीर के माध्यम से कैंसर को अधिक तेज़ी से दोहराने और फैलाने में सक्षम बनाते हैं।एक्सोसोम के जरिए फैलने वाले अल्जाइमर और अन्य रोगों के बारे में हमारी विकसित होती समझदारी, हमें उपचार के नए-नए तरीकों को इजाद करने और इन कोशिकीय प्रक्रियाओं में भविष्य में हमारे हस्तक्षेप को सुनिश्चित करेगी।” 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

New Research in Alzheimer’s Disease Throws Light on Brain Tangles

Alzheimer’s disease
Tau Tangles
Amyloid plaque
Exosome
Exosome in Alzheimer’s Disease

Related Stories

अल्ज़ाइमर बीमारी : कॉग्निटिव डिक्लाइन लाइफ़ एक्सपेक्टेंसी का प्रमुख संकेतक है


बाकी खबरें

  • श्रुति एमडी
    किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप
    18 May 2022
    खनन की अनुमति 3 फ़ीट तक कि थी मगर 20-30 फ़ीट तक खनन किया जा रहा है।
  • मुबाशिर नाइक, इरशाद हुसैन
    कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट
    18 May 2022
    स्थानीय कारीगरों को उम्मीद है कि यूनेस्को की 2021 की शिल्प एवं लोककला की सूची में श्रीनगर के जुड़ने से पुरानी कला को पुनर्जीवित होने में मदद मिलेगी। 
  • nato
    न्यूज़क्लिक टीम
    फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने
    17 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के विस्तार के रूप में फिनलैंड-स्वीडन के नेटो को शामिल होने और तुर्की के इसका विरोध करने के पीछे के दांव पर न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सोनिया यादव
    मैरिटल रेप : दिल्ली हाई कोर्ट के बंटे हुए फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्या अब ख़त्म होगा न्याय का इंतज़ार!
    17 May 2022
    देश में मैरिटल रेप को अपराध मानने की मांग लंबे समय से है। ऐसे में अब समाज से वैवाहिक बलात्कार जैसी कुरीति को हटाने के लिए सर्वोच्च अदालत ही अब एकमात्र उम्मीद नज़र आती है।
  • ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    विजय विनीत
    ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    17 May 2022
    सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने की। कोर्ट ने कथित शिवलिंग क्षेत्र को सुरक्षित रखने और नमाज़ जारी रखने के आदेश दिये हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License