खोज़ ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि कोरोना पर भी सांप्रदायिक खेल खेलने के पीछे असली मकसद है सरकारों की नाकामी को छुपाना। ग़रीबों के बाद अब मुसलमानों को एक नया दुश्नम बनाकर नफ़रत का कारोबार चल रहा है।
खोज़ ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि कोरोना पर भी सांप्रदायिक खेल खेलने के पीछे असली मकसद है सरकारों की नाकामी को छुपाना। ग़रीबों के बाद अब मुसलमानों को एक नया दुश्नम बनाकर नफ़रत का कारोबार चल रहा है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस दुष्प्रचार में मीडिया का एक बड़ा हिस्सा लिप्त है, वह चिंताजनक है। साथ ही कोरोना लॉकडॉउन से 24 घंटे पहले मीडिया मालिकों संपादकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करके `पॉजिटिव ख़बरें' छापने पर रज़ामंदी करवाना--असल रिपोर्टिंग और ख़बरों पर कुठाराघात है।
VIDEO