'हफ्ते की बात' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने बात की मेघालय कोयला खदान त्रासदी पर और सरकार को आगाह किया कि अब वक्त आ चुका है कि अपने गोवंश-गोमांस के मुद्दे को छोड़कर इन ज़मीनी और असल मुद्दों पर ध्यान देना शुरू करे।
' हफ्ते की बात ' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने मेघालय कोयला खदान त्रासदी पर बात की। भारत में इससे पहले भी ऐसी घटनाएँ कई बार हो चुकी हैं , जिनमें कई मज़दूरों ने अपनी जान गँवाई है। भारत ने इस से पहले थाईलैंड में फँसे लोगों की मदद करने के लिए बड़ी आतुरता दिखाई थी , पर मेघालय में फँसे मज़दूरों की मदद सरकार वक्त पर नहीं कर पायी। अब वक्त आ चुका है कि भाजपा सरकार अपने गोवंश-गोमांस के मुद्दे को छोड़कर इन ज़मीनी और असल मुद्दों पर ध्यान देना शुरू करें।
VIDEO