सत्ताधारियों ने लोकतंत्र को तमाशा बना दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की आरती-यात्रा और रोड शो के बरक्स लोकतंत्र से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश।
हमारे चुनाव तंत्र में इन दिनों भव्य, भड़कीले और खर्चीले रोड-शोज और तरह-तरह के जलसों का तांता सा लगा हुआ है। इसमें भाजपा और उसके शीर्ष नेता प्रधानमंत्री मोदी का कोई जवाब नहीं! उनके चुनाव प्रचार में सिर्फ रोड शो और खर्चीली रैलियां ही नहीं शामिल हैं! धार्मिक आयोजनों और कर्मकांडों का बेहिसाब राजनीतिक इस्तेमाल भी चल रहा है! चुनाव आयोग को अपनी आचार संहिता की कोई परवाह नहीं! इस मुद्दे पर विपक्ष बेदम नज़र आ रहा है! इससे सत्ताधारियों को लोकतंत्र का तमाशा बनाने में मदद मिल रही है! मोदी की आरती-यात्रा और रोड शोज के बरक्स लोकतंत्र से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश।
VIDEO