‘हफ्ते की बात’ के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने इन चुनावों से जुड़े तमाम पहलुओं पर अपनी बात रखीI उन्होंने मोदी-शाह की तिगड़मों, चुनावी एजेंडे में हुए बदलाव और बड़े कॉर्पोरेटों के दखल आदि पर भी चर्चा कीI
लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम चरण में पहुंच रहा है और अब यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 23 मई को क्या परिणाम आयेंगेI ‘हफ्ते की बात’ के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने इन चुनावों से जुड़े तमाम पहलुओं पर अपनी बात रखीI उन्होंने मोदी-शाह की तिगड़मों, चुनावी एजेंडे में हुए बदलाव और बड़े कॉर्पोरेटों के दखल आदि पर भी चर्चा कीI उर्मिलेश ने यह मुद्दा भी उठाया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गाँधी पर टिप्पणी कर नरेन्द्र मोदी ने राजनीति के स्तर को बहुत ही नीचे गिरा दिया हैI इसके साथ ही इन चुनावों में विपक्ष में कई गठबंधन और समीकरण बनते नज़र आ रहे हैं जो भाजपा के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैंI इन नये गठबन्धनों में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों पर भी उर्मिलेश ने अपने विचार रखेI
VIDEO