महात्मा गांधी की हत्या को सात दशक हो चुके हैं लेकिन उनका हत्यारा नाथूराम गोड्से आज भी भारतीय राजनीति पर हावी हैI हाल ही में, अभिनेता से राजनेता बने कमल हसन ने गोड्से को आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी बतायाI दूसरी ओर, भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी और एक आतंकी हमले में आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोड्से को सच्चा देशभक्त करार दे दियाI
‘सत्ता से सवाल’ के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले बता रहे हैं कि क्यों गोड्से आज भी आरएसएस की राजनीति का इतना बड़ा हिस्सा हैI