NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
पूरे भारत में NRC होने पर दस करोड़ लोग हो सकते हैं बाहर
भारत भर में एनआरसी लागू होने पर समझिए इसका सांख्यकीय विश्लेषण। जानिए इसमें कितनी सामाजिक और आर्थिक निधि का होगा निवेश।
अमिताव बंदोपाध्याय
14 Jan 2020
nrc

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन बनाते वक्त देश के एक नागरिक को अवैध प्रवासी या गैर नागरिक घोषित किया जा सकता है। एनआरसी में सांख्यकीय भाषा की बात करें तो असली नागरिक को अवैध प्रवासी बताना ''गलत-सकारात्मक(False Positive)'' और एक गैर नागरिक या अवैध प्रवासी की पहचान न कर पाना ''गलत-नकारात्मक(False Negative) कहलाता है। एक तरफ गलत-नकारात्मक(False Negative) से एनआरसी का उद्देश्य ही खारिज़ होता है, तो दूसरी तरफ गलत-सकारात्मक (False Positive) असली नागरिकों के लिए बेहद दर्दनाक है। इसके जितने ज़्यादा मामले सामने आएंगे, उतना ही अविश्वास बढ़ता जाएगा।

असम का मामला

असम में करीब तीन करोड़ तीस लाख लोगों ने एनआरसी में शामिल किए जाने के लिए आवेदन किया। एनआरसी ड्रॉफ्ट के दौरान चालीस लाख लोगों के आवेदन को ख़ारिज कर दिया गया। लेकिन अगली कुछ पड़तालों के बाद यह आंकड़ा 18 लाख पर आ गया। एनआरसी से इन लोगों को बाहर रखे जाने के अलावा, करीब दो लाख दूसरे लोगों को एनआरसी में शामिल किए जाने पर भी आपत्ति थी। तब आगे और जांच हुई। इन दो लाख में एक लाख लोगों को बाहर कर दिया गया। इस तरह 31 अगस्त, 2019 को जो अंतिम लिस्ट आई, उसमें 19,06,657 लोगों को बाहर रखा गया। तब गलत-सकारात्मक(False Positive) और गलत-नकारात्मक(False Negative) की बात निकलकर सामने आती है।

False Positive: एनआरसी में शुरू में चालीस लाख लोगों को बाहर रखा गया था। इनमें से 18 लाख को अंतिम तौर पर बाहर रखा गया। इस तरह कुल तीन करोड़ तीस लाख की आबादी में करीब 22 लाख लोगों को शुरू में गलत तरीके से बाहर रखा गया था। यहां ''गलत-सकारात्मक (False Positive)'' 6.8 फ़ीसदी है।

False Negative: एनआरसी की शुरूआत में एक लाख गैर नागरिकों की पहचान करने में नाकामयाबी मिली थी। इस तरह गलत-नकारात्मक(False Negative) दर 0.3 फ़ीसदी है। मतलब हर हजार में करीब तीन गैर नागरिकों की पहचान नहीं हो पाई। ज़्यादा अहम बात है कि प्रति हजार में 6 लोगों को शामिल किए जाने पर (0.6 फ़ीसदी) आपत्ति जताई गई।

गलत-सकारात्मक और गलत-नकारात्मक की जो दर सामने आई हैं, उनका रुझान मेडिकल टेस्ट की दरों जैसा ही है। मतलब इनकी गलतियों को और ज्यादा घटाने की गुंजाइश कम ही है। क्योंकि यह दर पहले ही बहुत कम है। 

ध्यान दें कि गलत-नकारात्मक की दर लगभग शून्य के पास है। तो कहा जा सकता है कि सिर्फ गलत-सकारात्मक दरों में ही सुधार मुमकिन है। लेकिन इसके लिए एनआरसी में शामिल होने की शर्तों में ढील देनी होगी। ढीली शर्तों से कुछ गैर-नागरिकों के एनआरसी में शामिल होने के मौके बढ़ जाएँगे और गलत-नकारात्मक के बढ़ने का खतरा होगा। अगर ऐसा होता है तो एनआरसी की एक्सरसाइज़ का मुख्य उद्देश्य ही खत्म हो जाएगा। 

पूरे भारत में एनआरसी के लिए गलत-सकारात्मक और नकारात्मक

अगर पूरे भारत में एनआरसी होती है, तो उसमें ''गलती करने की दर(Error Rate)'' कितनी होगी, कोई नहीं जानता। असम की एनआरसी में जो गलत-सकारात्मक और गलत-नकारात्मक दरें आईं, वो काफी कम हैं। जब तक कोई बहुत ठोस योजना नहीं बनाई जाती, पूरे भारत में एनआरसी होने की स्थिति में दोनों दरों का और नीचे जाना मुश्किल है।

इस तरह पूरे भारत की एनआरसी का नतीज़ा कुछ इस तरह होगा।शुरूआत में करीब 11 करोड़ आवेदनों को ख़ारिज किया जा सकता है। इस शुरूआती संख्या में गलत-सकारात्मक और अवैध प्रवासियों की संख्या शामिल होगी। इस तरह दो फ़ीसदी अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए कुल 8.8 फ़ीसदी लोगों के आवेदन को ख़ारिज कर दिया जाएगा। देश की कुल जनसंख्या अगर 125 करोड़ मानें, तो करीब 11 करोड़ लोगों को शुरूआती स्तर पर एनआरसी से बाहर कर दिया जाएगा।

अगर अवैध प्रवासियों की संख्या एक फ़ीसदी होती है, तो 9.75 करोड़ लोगों को बाहर रखा जाएगा, अगर प्रवासियों की संख्या तीन फ़ीसदी हो तो 12.25 करोड़ लोगों को बाहर रखा जाएगा।स्वाभाविक है कि रिव्यू सिस्टम के तहत लाखों दावे किए जाएँगे, जिससे इसपर काफी भार पड़ेगा। ऊपर से एक भी नागरिक के आवेदन को ख़ारिज किए जाने से पूरा परिवार प्रभावित होगा। तो कुल-मिलाकर आवेदन ख़ारिज होने वालों की संख्या से कहीं ज्यादा लोग प्रताड़ित होंगे

शुरूआत में 88 फ़ीसदी खारिज दावे गलत साबित हो सकते हैं: अगर अवैध प्रवासियों की वास्तविक संख्या एक फ़ीसदी है, तो एक करोड़ पच्चीस लाख दावे खारिज होने चाहिए। लेकिन गलत-सकारात्मक दर  के मुताबिक यह संख्या 9.75 करोड़ होगी। इस तरह शुरूआत में जिन 100 दावों को ख़ारिज किया जाएगा, उनमें से 88 गलत होंगे। अगर अवैध प्रवासियों की संख्या तीन फ़ीसदी भी है, तो भी खारिज आवेदनों में 70 फ़ीसदी गलत होंगे। इतने बड़े स्तर पर अन्यायपूर्ण तरीके से आवेदन खारिज होने पर आमजन का राज्य व्यवस्था में विश्वास हिल जाएगा।

जरूरी संसाधन और वक्त: असम में तीन करोड़ तीस लाख लोगों के लिए एनआरसी की गई। इसमें चार साल और करीब 52,000 सरकारी कर्मचारी लगे। इन तीन करोड़ तीस लाख आवेदनों को शुरूआत में 35 महीनों में ही पूरा कर लिया गया था। लेकिन इन पर लगी 38 लाख आपत्तियों को निपटाने में 13 महीने और लग गए। इसी तरह अगर पूरे भारत में एनआरसी होती है, तो 125 करोड़ लोगों के आवेदनों, बाहर रखे गए लोगों के नौ करोड़ आपत्ति आवेदनों औऱ 75 लाख लोगों को एनआरसी में शामिल किए जाने के खिलाफ लगने वाली आपत्तियों पर काम करना होगा। बिना बेहद ठोस योजना और नियंत्रण के इस प्रोजेक्ट में वक्त और पैसे की बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। इसका अंदाजा हमें बहुत सारी दूसरी योजनाओं के ज़रिए भी लग चुका है।

एक बेहद ज़ोखिम भरा काम

पूरे भारत में एनआरसी करवाना बेहद जोख़िम भरा और महंगा काम है। शुरूआत में 11 करोड़ आवेदन खारिज़ होने की संभावना है। इनमें से 80 फ़ीसदी अन्यायपूर्ण हो सकते हैं। इस तरह करीब आठ करोड़ असली नागरिक और उनके परिवारों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। यह बुरा दौर एक साल तक चल सकता है। ऊपर से अवैध प्रवासियों को शामिल किए जाने से आम आदमी का राज्य व्यवस्था पर भरोसा कम होगा। सत्तर लाख आपत्ति दावों के लगाए जाने से नागरिकों में आपस में भी बहुत अविश्वास बढ़ेगा।

इस काम की जटिलता प्रोजेक्ट में बहुत देरी भी कर सकती है। महंगा होने के अलावा, इस प्रोजेक्ट में होने वाली देरी से करोड़ों लोगों को बाहर होने के डर से ऊपजी प्रताड़ना का शिकार होना पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट में लाखों कर्मचारियों की जरूरत होगी। इससे राजकोष पर बहुत भार पड़ेगा। इतने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को काम पर लगाना और उनका प्रबंध करना बेहद चुनौती भरा काम है। इसमें गलतियां और देर होने की बहुत संभावना है।

(लेखक कोलकाता के स्टेटिसटिकल क्वालिटी कंट्रोल एंड ऑपरेशन रिसर्च डिवीज़न में सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर हैं। यह उनके निजी विचार हैं।)
 
 

NRC
NRC in Assam
illegal migrant in india
nrc in india
positive false
negative false

Related Stories

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

शाहीन बाग़ की पुकार : तेरी नफ़रत, मेरा प्यार

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है

अदालत ने फिर उठाए दिल्ली पुलिस की 2020 दंगों की जांच पर सवाल, लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मी के वेतन में कटौती के आदेश

सरकार के खिलाफ शिकायत करने पर 'बाहर' नहीं कर सकते: गुजरात HC ने CAA-NRC प्रदर्शनकारी का बचाव किया

नर्क का दूसरा नाम...

असम डिटेंशन कैंप में रह रहे विदेशी नागरिकों के 22 बच्चे!

राष्ट्रव्यापी NRC पर अभी कोई फैसला नहीं: गृह मंत्रालय ने संसद को बताया

डिटेंशन कैंप में बंद सुसाइड सर्वाइवर की मदद के लिए आगे आया CJP

विरोध प्रदर्शन को आतंकवाद ठहराने की प्रवृति पर दिल्ली उच्च न्यायालय का सख्त ज़मानती आदेश


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License