NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मोदी-हसीना वार्ता में छाया रहा एनआरसी का मुद्दा
भारत की स्थिति में बदलाव ऐसे भविष्य का संकेत देते हैं जिसमें निर्वासन एक सच्चाई के रूप में सामने आ जाये।
सीमा गुहा  
07 Oct 2019
modi haseena talk

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा पूरी तरह सफल रही है। इस वार्ता के दौरान कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए और साझा बयान में कहा गया है कि हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'साझे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भाषाई, धर्मनिपेक्षता और अन्य विशिष्ट समानताओं को याद किया, जिसमें दोनों देशों की साझेदारी परिलक्षित होती है।'

जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए हैं उनमें बांग्लादेश की समुद्री निगरानी प्रणाली को भारतीय समुद्री सुरक्षा के रूप में प्रदान किया जायेया। दोनों नेताओं ने वीडियो लिंक के जरिये तीन परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उसमें बांग्लादेश से एलपीजी के थोक आयात, ढाका में रामकृष्ण मिशन के छात्रों के लिए विवेकानंद भवन के निर्माण और खुलना में एक व्यावसायिक कौशल विकास परियोजना शामिल है।

इसके अलावा अब भारतीय जहाज बांग्लादेश के चट्टोग्राम और मोंगला नामक दोनों बंदरगाहों का उपयोग करने में सक्षम होंगे, जिससे व्यस्तम चिटगांव बंदरगाह की भीड़भाड़ को कम करने में सफलता मिलेगी।

इस कदम से निश्चित रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच मालवाहक जहाजों के तेजी से ढुलाई होना संभव हो सकेगा और परिवहन लागत में भी कमी आएगी।

लेकिन बैठक में असम का राष्ट्रीय नागरिक गणना (एनआरसी) वह असल मुद्दा था जो भविष्य में  दोनों देशों के आपसी सम्बन्धों के लिए सबसे अहम साबित होगा। दोनों पड़ोसी देशों के बीच आधिकारिक बयानों में खुशमिजाजी और गर्माहट की झलक के साथ ढाका में इस बात को लेकर बढती हुई चिंता देखी जा सकती है जिसमें उन लोगों को वापस लेना होगा, जिन्हें भारत विदेशी घोषित कर सकता है।

ढाका पहले से ही 7,50,000 रोहिंग्या शरणार्थियों को, जो दो साल पहले दंगों के कारण म्यांमार से भागकर बांग्लादेश में शरणागत हैं, के बोझ से उबर नहीं पाया है। पहले से ही अत्यधिक जनसंख्या के बोझ का सामना कर रहा देश भारत से और संख्या में लोगों की वापसी का बोझ उठाने की हालत में नहीं है।

भारत सरकार ने बांग्लादेश को आश्वस्त किया है कि एनआरसी उसका आंतरिक मुद्दा है। यह तय है कि सरकार ने स्पष्ट करने की कोशिश की है कि यह मामला सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को ऐसा करने का निर्देश दिया था। लेकिन सर्वोच्च अदालत सरकार को अधिक से अधिक को यह पता लगाने के लिए निर्देशित कर सकती है कि नागरिकता के लिए कौन कौन लोग योग्य हैं। एक बार जब यह प्रक्रिया खत्म हो जायेगी तब यह सरकार पर निर्भर है कि वह उन्हें निर्वासित करे या नहीं। यह 1985 में हस्ताक्षरित असम समझौते का हिस्सा है। निश्चित रूप से इसमें बांग्लादेश की भूमिका बनती है।

जो वैधानिक रूप से नागरिक नहीं पाए जायेंगे उन विदेशियों को आखिर कहां भेजा जाएगा? या फिर वे हमेशा के लिए रोहिंग्याओं की तरह ‘कहीं के नहीं’ वे लोग साबित होंगे, जिनकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश ने एनआरसी और इससे उठने वाले सवालों पर भारत के समक्ष मुद्दा उठाया है। भारत ने कहा है, 'इस प्रक्रिया को पूरा होने दें।' यह एक उल्लेखनीय बदलाव है, जब दोनों नेता न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग के अवसर पर मिले थे और शेख हसीना को कहा गया था कि 'चिंता न करें'। स्थिति में यह बारीक बदलाव भविष्य की ओर इशारा करता है जिसमें निर्वासन संभव है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि शनिवार को होने वाली भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बैठक में एक बार फिर दौरे पर आई नेता इस मुद्दे को उठाएं। क्योंकि किसी के पास यह सुराग नहीं है कि दिल्ली उन असहाय लोगों के साथ क्या करेगी जिन्हें विदेशी ट्रिब्यूनल की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बाद गैर-नागरिक घोषित किया जायेगा।

अब, पूरे देश में NRC को लागू करने की बात हो रही है। आगामी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में शामिल राज्य, हरियाणा और महाराष्ट्र इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है, वहां एनआरसी का मुद्दा जोर शोर से बहस में है।

दिल्ली में भाजपा नेतृत्व सार्वजनिक रूप से राजधानी में अवैध घुसपैठियों के बारे में चिंता जताकर मुद्दे को तूल दे रहा है।

भारत के लिए बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों का मुद्दा हमेशा से गरमागरम बहस का मुद्दा रहा है। ‘बांग्लादेशियों’ के अवैध घुसपैठ के खिलाफ आन्दोलन खड़ा करने के जरिये ही असम गण परिषद ने असम में सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की थी।

असम आंदोलन के शुरुआती दिनों से ही, छात्रों को बीजेपी का समर्थन प्राप्त था। अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह जैसे नेता 80 के दशक के शुरुआती दिनों में अक्सर इस आंदोलन के समर्थन में असम का दौरा करते थे।

2014 और 2019 के राष्ट्रीय चुनावों के दौरान, भाजपा-एजीपी गठबंधन ने सार्वजनिक रूप से राज्य से अवैध बांग्लादेशियों को निकाल बाहर करने की घोषणा की थी। यह वह वादा था जिसने बीजेपी को सत्ता प्राप्त करने में मदद दी।

विधानसभा चुनावों में भी, भाजपा-अगप ने चुनावों में उलटफेर कर पूर्वोत्तर के अन्य प्रदेशों में पार्टी के लिए सत्ता प्राप्ति के दरवाजे खोल दिए। इन सभी चुनाव अभियानों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जोर शोर से आवाज उठाई गई।

फिर भी, ढाका ने इसे बहस से बाहर रखा और विरोध नहीं किया। बांग्लादेश ने हमेशा इस बात को कहा है कि वह उन सभी को वापस लेने को तैयार है जो यह साबित कर सकें कि वे बंगलादेशी नागरिक हैं। इसे मानने में कोई हर्ज नहीं कि अधिकांश लोग गरीब, अनपढ़ किसान हैं और उनके पास खुद को भारतीय या बांग्लादेशी नागरिकता को साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिल सकते। इसी आधार पर बांग्लादेश में आने वाली सभी सरकारों ने लगातार यह दावा किया है कि भारत में कोई अवैध बांग्लादेशी नहीं है।

हसीना को भारत का दोस्त माना जाता है। वे बांग्लादेश में सबसे लम्बे समय तक प्रधान मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी नेता हैं, जिन्होंने 2008 के बाद से लगातार तीन कार्यकाल पूरे किए हैं।

उस वर्ष भारत-बांग्लादेश संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने जो पहला काम यह किया था उसमें एक अलगाववादी ग्रुप यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के नेताओं को भारत को सौंपने का काम शामिल था, जिसका संचालन पहले बांग्लादेश से होता था। तब से, अवामी लीग सरकार के साथ पहले से ही मौजूद दोस्ताना संबंध एक अच्छे पड़ोसी संबंधों का एक उदाहरण बन गए। मोदी की भाजपा सरकार ने इन संबंधों को बढ़ावा देने और पोषित करने की नीतियों को जारी रखा। वास्तव में, भूटान को छोड़कर, पडोसी देशों में बांग्लादेश, भारत के सबसे करीबी दोस्तों में से एक है।

लेकिन अब, एनआरसी एक प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है और भारत-बांग्लादेश सम्बन्धों पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है। मोदी सरकार के पास यह चुनौती है और वह इस बात का कोई संकेत नहीं दे रही है कि वह मुस्लिम बांग्ला भाषी आप्रवासियों के मुद्दे से किस प्रकार निपटने की तैयारी कर रही है, जिन्हें विदेशी ट्रिब्यूनल द्वारा जल्द ही विदेशी घोषित कर दिया जाएगा।

यह एक दुःखद सच्चाई है कि सिर्फ यही लोग इस मुद्दे से प्रभावित होने जा रहे हैं। विदेशी अधिनियम में संशोधन, जिसे भाजपा सरकार संसद में पास कराने के लिए कृत संकल्प है के जरिये यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाली हिंदू शरणार्थी, अफगानिस्तानी सिख, पाकिस्तानी हिंदू, के साथ ही साथ सताए गए ईसाई और पारसी सभी लोग भारतीय नागरिकता के हक़दार होंगे। सिर्फ मुसलमानों को इससे वंचित रखा जा रहा है।

असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य नागरिकता संशोधन विधेयक से खुश नहीं हैं और हिंदू शरणार्थियों को भी इस क्षेत्र से बाहर करना चाहते हैं। हालांकि, भाजपा इस बात पर अड़ी हुई है कि हिंदू शरणार्थी, वे चाहे कभी भी देश की सीमा में प्रवेश किये हों, उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी। जबकि अन्य लोग धार्मिक आधार पर भारत में नागरिकता देने के लिए संशोधन का विरोध कर रहे हैं।

हालांकि, इस बात की संभावना अधिक है कि भाजपा जल्द ही संशोधन विधेयक के जरिये अपना एजेंडा आगे बढाने में सफल रहेगी। भाजपा चाहती है कि यह विधेयक पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले पारित हो जाए, जहां वह हिंदू कार्ड खेल रही है और प्रचारित कर रही है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न केवल मुसलमानों के हितों का पक्षपोषण कर रही हैं, बल्कि बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को उकसा रही हैं।

फिलहाल, बांग्लादेश भारत में खुलकर निर्वासन का मुद्दा नहीं उठा रहा है। हसीना संभवतः भारत को अपने अनिश्चय को दूर करने का समय दे रही हैं और इस बात का इंतजार कर रही हैं कि आखिर में भारत क्या फैसला लेता है। दिल्ली का लोगों को बांग्लादेश विस्थापित करने वाला कोई भी प्रस्ताव, जिसे एक या दो साल के अंदर लेना होगा, भारत-बांग्लादेश दोस्ती के लिए किसी कयामत से कम नहीं साबित होगा।

अवामी लीग पर हमेशा से विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनल पार्टी और जमात ने भारत समर्थक होने का आरोप लगाया है। अगर अंत में यह तय हुआ कि ढाका को भारत से निर्वासितों को स्वीकार करना होगा, तो यह अवामी लीग के लिए राजनीतिक रूप से विनाशकारी साबित होगा। शेख हसीना को पहले ही तीस्ता जल समझौते पर भारत के इंकार के रूप में झटका लग चुका है, मुख्य रूप से ममता बनर्जी द्वारा उस समझौते से पीछे हटने के चलते।

इस साल मोदी सरकार की शानदार चुनावी जीत के बाद, ऐसा लगता है कि सरकार बीजेपी के लम्बे समय से चले आ रहे वैचारिक मान्यताओं को अमली जामा पहनाने के लिए आमादा है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करना, मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के नाम पर ट्रिपल तलाक विधेयक, साथ ही नागरिकता कानूनों में संशोधन करने का कदम, सभी एक के बाद एक लागू किये जा रहे हैं।

विदेशी नागरिकों को देश से बाहर करने का मुद्दा भी राष्ट्रवादी नैरेटिव का ही एक हिस्सा है। बांग्लादेश को दिए गए सभी आश्वासनों के बावजूद क्या वह इसे कर पायेगी यह देखा जाना अभी शेष है। संक्षेप में कहें तो, दुनिया में भारत की तस्वीर बेहद बदली हुई नजर आएगी, और भारत के सन्दर्भ में पश्चिमी देशों के लिए मानव अधिकारों का मुद्दा सबसे प्रमुख होगा। क्या भारतीय कूटनीति इस गिरावट को संभालने में खुद को सक्षम पायेगी?
 
सीमा गुहा एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो कई दशकों से विदेश नीति और उत्तर पूर्व को कवर कर रही हैं। लेख में प्रस्तुत विचार लेखिका के व्यक्तिगत हैं।

Bangladesh illegal immigrants
Sheikh Hasina-Modi talks
NRC Assam
NRC Bangladesh fallout
Mamata Bannerjee
Jamaat Bangladesh

Related Stories

ममता बनर्जी के कांग्रेस विरोधी सुर और भवानीपुर में बड़ी जीत के मायने क्या हैं? 

2024 में बीजेपी को हराने के लिए उसके पाले में खेलने के बजाए विपक्ष को रणनीति बनानी होगी

असम: रिजेक्शन स्लिप जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे NRC अधिकारी

कोलकाता सिटी लेदर कॉम्प्लेक्स में काम फिर से शुरू

असम और CAA : 1947 से लेकर असम समझौते तक

असम और CAA : आज़ादी से पहले की टाइमलाइन

असम : पिता चंद्रशेखर आजाद के साथ आजादी के लिए लड़े, बेटी को 'विदेशी' होने का नोटिस मिला

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतरा छात्रों का हुज़ूम, कहीं प्रदर्शन तो कहीं निकाला मशाल जुलूस

अंतिम एनआरसी से बाहर हुए हिंदू बंगालियों की संख्या सार्वजनिक करेगी असम सरकार: हिमंत

एनआरसी का आतंक : अभी और कितनों को बेवतन बनाया जाएगा!


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License