NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
फिलिस्तीन
लैंड डे पर फ़िलिस्तीनियों ने रिफ़्यूजियों के वापसी के अधिकार के संघर्ष को तेज़ किया
इज़रायल के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में और विदेशों में रिफ़्यूजियों की तरह रहने वाले फ़िलिस्तीनी लोग लैंड डे मनाते हैं। यह दिन इज़रायली क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ साझे संघर्ष और वापसी के अधिकार की ओर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
पीपल्स डिस्पैच
02 Apr 2022
palestine
तस्वीर सौजन्य : QNN

यौम अल-अर्द (भूमि दिवस/लैंड डे) की 46वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बुधवार, 30 मार्च को हजारों फिलिस्तीनी गाजा में सड़कों पर उतरे। 1948 में इज़राइल के निर्माण के दौरान नकबा के कारण विस्थापित हुए फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए वापसी के अधिकार की प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए यह दिन चिह्नित किया गया है।

यह दिन 1976 में छह प्रदर्शनकारियों की हत्या की वर्षगांठ का प्रतीक है। उस वर्ष 30 मार्च को, फिलिस्तीनियों द्वारा ऐतिहासिक फिलिस्तीन में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए गए थे, जो इजरायल सरकार की समुद्र के पास अरब-स्वामित्व वाली भूमि के हजारों डनम को जब्त करने की योजना के खिलाफ थे। गलील (तिबरियास झील)। विरोध प्रदर्शन में कई लोग घायल भी हुए थे।

फिलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने इस अवसर पर एक बयान जारी कर कहा, "हमारे लोग शहीदों के एक समूह को याद करते हैं जो 1976 में इसी दिन गलील, ट्रायंगल और नेगेव में अपनी भूमि की रक्षा में मारे गए थे" और यह फ़िलिस्तीनी लोगों के लिए राष्ट्रीय एकता, दृढ़ता और प्रतिरोध के अर्थों को चलाने के लिए एक प्रमुख मंच बना रहेगा।”

फिलिस्तीनी नेशनल इनिशिएटिव के महासचिव मुस्तफा अल-बरघौटी ने अल-मायादीन को बताया कि "भूमि दिवस फिलिस्तीनियों की अद्भुत एकता और संघर्ष का प्रतिनिधित्व करता है, यह कहते हुए कि इजरायल के सुरक्षा अधिकारी उनके प्रतिरोध को कम करने के लिए बहुत और बार-बार विफल रहे हैं।"

पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ पैलेस्टाइन (पीएफएलपी) के माहेर मेझर ने इस अवसर पर अल-जज़ीरा को बताया कि यह दिन "इजरायल के अंदर और कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा में फिलिस्तीनियों की व्यापक घटना का हिस्सा है, जो उनकी राष्ट्रीय पहचान की पुष्टि करते हैं। "

बुधवार को, सखनिन और दीर ​​हन्ना शहर में एक मार्च भी आयोजित किया गया था, जो 1976 में इजरायली भूमि हड़पने के लक्ष्य बने थे।

मार्च करने वालों ने बुधवार को वहां शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अल-नकाब (नेगेव) में अवैध बस्तियों और तथाकथित वनीकरण के उदाहरणों का हवाला देते हुए, प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इजरायल अब भी अरब भूमि पर कब्जा कर रहा है।

विदेशों में रहने वाले फिलिस्तीनियों ने भी विभिन्न देशों में प्रदर्शन आयोजित करके और ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करके स्मरणोत्सव में भाग लिया।

Across Latin America, activists have prepared to commemorate "Palestine Land Day" with talks, meetings, cultural activities, media interviews and social media campaigns. The Palestinian flag has been raised and people have chanted their support on the streets. #PalestineLandDay pic.twitter.com/uUJHOfAX5A

— PALESTINE ONLINE 🇵🇸 (@OnlinePalEng) March 30, 2022

वापसी का महान सफ़र

गाजा में फिलिस्तीनियों ने 2018 में भूमि दिवस पर शुरू होने वाले साप्ताहिक ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न प्रदर्शनों का आयोजन किया जो लगभग दो वर्षों तक चला। हर शुक्रवार को हज़ारों फ़लस्तीनी इस्राईल की सीमा के पास जमा होते थे और सीमा पार करने की कोशिश करते थे। इस्राइल ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ क्रूर बल का प्रयोग किया। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 260 फिलिस्तीनी मारे गए और लगभग 13,000 घायल हुए।

गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम के कब्जे वाले क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश फिलिस्तीनी शरणार्थी या शरणार्थियों के वंशज हैं जो वर्तमान समय में इजरायल के अंदर अपने गांवों से भाग गए हैं। वे अपनी जमीनों और रिश्तेदारों में लौटने का अधिकार हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

1948 का संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 194 फिलिस्तीनी शरणार्थियों की वापसी के अधिकार को मान्यता देता है लेकिन इज़राइल ने इसका पालन करने से इनकार कर दिया है। इज़राइल ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों को उनकी पैतृक भूमि पर जाने के अधिकार से भी वंचित कर दिया है।

इस वर्ष का लैंड डे पूर्वी यरुशलम जैसे कब्जे वाले क्षेत्रों में फिलिस्तीनी भूमि को हथियाने के इजरायल के प्रयासों में वृद्धि के बीच आता है, जहां शेख जराह पड़ोस के सैकड़ों निवासियों को अवैध इजरायली बस्तियों के लिए रास्ता देने के लिए अपने घर खाली करने के लिए डराने और कानूनी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। नेगेव (अल-नकाब) रेगिस्तान में फिलिस्तीनियों को भी विस्थापन का सामना करना पड़ रहा है। इसराइल ने उन्हें अपने घरों से बाहर निकालने के लिए पर्यावरण संबंधी चिंताओं की चाल का इस्तेमाल किया है और इस क्षेत्र में पेड़ लगा रहा है।

साभार :पीपल्स डिस्पैच

Israel
Palestine
Gaza strip
Great March of Return
Hamas
Israeli Occupation
Land Day
Nakba
Negev
occupied Palestinian territories
Palestinian refugees
PFLP
Right to return
Sheikh Jarrah
UN

Related Stories

यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई खाद्य असुरक्षा से बढ़ रही वार्ता की ज़रूरत

फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने

न नकबा कभी ख़त्म हुआ, न फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध

अल-जज़ीरा की वरिष्ठ पत्रकार शिरीन अबु अकलेह की क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन में इज़रायली सुरक्षाबलों ने हत्या की

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात

इज़रायली सुरक्षाबलों ने अल-अक़्सा परिसर में प्रार्थना कर रहे लोगों पर किया हमला, 150 से ज़्यादा घायल

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस को शीर्ष मानवाधिकार संस्था से निलंबित किया

अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाम लगाई

बाइडेन ने फैलाए यूक्रेन की सीमा की ओर अपने पंख

यमन के लिए यूएन का सहायता सम्मेलन अकाल और मौतों की चेतावनियों के बीच अपर्याप्त साबित हुआ


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते
    29 May 2022
    उधर अमरीका में और इधर भारत में भी ऐसी घटनाएं होने का और बार बार होने का कारण एक ही है। वही कि लोगों का सिर फिरा दिया गया है। सिर फिरा दिया जाता है और फिर एक रंग, एक वर्ण या एक धर्म अपने को दूसरे से…
  • प्रेम कुमार
    बच्चे नहीं, शिक्षकों का मूल्यांकन करें तो पता चलेगा शिक्षा का स्तर
    29 May 2022
    शिक्षाविदों का यह भी मानना है कि आज शिक्षक और छात्र दोनों दबाव में हैं। दोनों पर पढ़ाने और पढ़ने का दबाव है। ऐसे में ज्ञान हासिल करने का मूल लक्ष्य भटकता नज़र आ रहा है और केवल अंक जुटाने की होड़ दिख…
  • राज कुमार
    कैसे पता लगाएं वेबसाइट भरोसेमंद है या फ़र्ज़ी?
    29 May 2022
    आप दिनभर अलग-अलग ज़रूरतों के लिए अनेक वेबसाइट पर जाते होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे पता लगाएं कि वेबसाइट भरोसेमंद है या नहीं। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहें हैं जो इस मामले में आपकी मदद कर…
  • सोनिया यादव
    फ़िल्म: एक भारतीयता की पहचान वाले तथाकथित पैमानों पर ज़रूरी सवाल उठाती 'अनेक' 
    29 May 2022
    डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और एक्टर आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म अनेक आज की राजनीति पर सवाल करने के साथ ही नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के राजनीतिक संघर्ष और भारतीय होने के बावजूद ‘’भारतीय नहीं होने’’ के संकट…
  • राजेश कुमार
    किताब: यह कविता को बचाने का वक़्त है
    29 May 2022
    अजय सिंह की सारी कविताएं एक अलग मिज़ाज की हैं। फॉर्म से लेकर कंटेंट के स्तर पर कविता की पारंपरिक ज़मीन को जगह–जगह तोड़ती नज़र आती हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License