तथाकथित गौ रक्षको ने पहले पूछा नाम और फिर किया जानलेवा हमला
हरियाणा के रहने वाले पहलू खान की कथित गौरक्षकों द्वारा की गयी पिटाई के दो दिन बाद अस्पताल में मौत हो गयी थी। एक अप्रैल को कथित गौरक्षकों ने उन पर हमला किया था। एक अप्रैल को 55 वर्षीय पहलू खान अपने बेटों इरशाद और आरिफ एवं दो अन्य लोगों अजमत और रफीक के साथ जयपुर पशु मेले से गाय खरीद कर ला रहे थे। अलवर के बहरोर में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर कथित गौरक्षकों ने उन सबको रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। इस घटना की आवाज़ दिल्ली के जंतर मंतर में भी गूंजी। अनेक राजनीतिक दल, किसान और सामाजिक संगठनो ने भूमि अधिकार आन्दोलन के बैनर तले पहलू खान को इन्साफ दिलाने का संकल्प लिया।
VIDEO