आज बात करेंगे एक सर्वे रिपोर्ट की जिसमे वापस चले गए प्रवासी कामगारों में से करीब दो-तिहाई गांवों में कौशल आधारित रोजगार के अभाव में मजदूर या तो शहरों को लौट चुके हैं अथवा लौटना चाहते हैं। साथ ही देखेंगे नयी शिक्षा नीति (NEP 2020) पर वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के साथ देश की जानी-मानी शिक्षाशास्त्री प्रो. अनीता रामपॉल की खास बातचीत का एक भाग |