पंजाब के मज़दूरों के मौजूदा हालात और केंद्र व राज्य सरकार का श्रमिकों के प्रति रवैये पर न्यूज़क्लिक ने पंजाब सीटू के महासचिव रघुनाथ सिंह से मुलाकात की I रघुनाथ ने बताया कि वर्तमान समय में मज़दूर न सिर्फ बेहतर श्रम कानूनों के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं बल्कि मौजूदा श्रम कानूनों से उन्हें जो थोड़ी बहुत सुरक्षा मिलती थी उससे बचाने के लिए भी संघर्षरत हैं I नव-उदारवादी नीतियों ने श्रमिक वर्ग के लिए जो परिस्थितियाँ पैदा कर दीं हैं वे मजदूरों को गरिमापूर्ण जीवन से वंचित कर रही हैं I