न्यूज़क्लिक ने पोर्न बन पर महिला अधिकार कार्यकर्ता आमीना शेरवानी से बात की. आमीना ने पोर्न शब्द के परिपेक्ष को समझाते हुए कहा कि सरकार इस पर बैन लगा कर लोगो की निजी ज़िन्दगी में दखल दे रही है. साथ ही आमीना ने यह भी कहा कि इस पर सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बदले समाज को खुद ही इस पर कदम उठाना होगा. आमीना ने यौन शिक्षा पर जोर देते हुए मौजूदा सरकार के रुढ़िवादी रवैये को भी आड़े हांथों लिया.
डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त विडियो में वक्त किए गए विचार वक्ता के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारों को नहीं दर्शाते ।