न्यूज़क्लिक की तरफ से फिल्ममेकर नकुल सिंह साहनी ने सिनेमा ऑफ़ रेसिस्टेंस के राष्ट्रीय संयोजक संजय जोशी से बातचीत की। संजय जोशी के अनुसार यह एक ऐसा आन्दोलन है जो समाज के हर वर्ग में मुख्यधारा से हट कर जनसमूह की समस्याओं को दर्शाने वाली फिल्मों को एक वैकल्पिक मंच प्रदान करता है । यह जनमानस के योगदान से बढाया गया वह वैचारिक मंच है जो फिल्मो को उनके निर्माण शैली पर ना आंकते हुए उनमे दर्शाए गए मुद्दों पर जोर देता है। संजय ने बताया कि इसका उदेश्य यह है कि वह इस देश के हर कोने में समाज को प्रभावित करने वाले विषयों को आम जनसमूह तक पहुंचाए।
