NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
आंदोलन
घटना-दुर्घटना
समाज
सोशल मीडिया
भारत
राजनीति
पत्रकार रुपेश कुमार की गिरफ्तारी की पूरी दास्तान
दिल्ली स्थित पत्रकारों की बात तो सुन भी ली जाती है जबकि देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां पत्रकारों के लिए संकट काफी गंभीर हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
मुकुंद झा
17 Jun 2019
Rupesh Kumar

सोमवार 17 जून को दिल्‍ली में  युनाइटेड अगेंस्‍ट हेट के बैनर तले  प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया में  झारखण्‍ड के रामगढ़ से नक्‍सली बताकर 7 जून को गिरफ्तार किए गए स्‍वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह और अन्‍य लोगो के समर्थन में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई। इस कॉन्‍फ्रेंस में कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस द्वारा दिल्‍ली से गिरफ्तार किए स्‍वतंत्र पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया भी मौजूद थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा किया गया था। इस प्रेसवार्ता में रूपेश की पत्‍नी ईप्‍सा ने भी फोन के जरिये अपनी बात रखी। उन्होंने  झारखण्‍ड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के नाम एक पत्र भी लिखा है और प्रेसवर्ता में सारा मामला तफ़सील से बताया। इसके अलाव प्रो अपूर्वानंद, वरिष्ठ पत्रकार हरतोष और पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया भी मौजूद थे।  

अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दिल्ली से स्वतंत्र पत्रकार   प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार किये गए थे। साथ में कई अन्य लोगो को भी गिरफ़्तार किया गया था। लेकिन प्रशांत दिल्ली में सिविल सोसायटी और मीडिया संस्थानों के दबाव और सुप्रीम कोर्ट के दखल के चलते जेल से बाहर निकल आये है।  शायद वो बहुत किस्मत वाले थे  कि उन्हें इतनी जल्दी रिहाई मिल गई। इसके पीछे कारण  का यह है कि वो दिल्ली स्थित पत्रकार हैं जबकि देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां पत्रकारों के लिए संकट काफी गंभीर हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। 

आज भी कभी किसी नेता के अपमान, कभी देशद्रोही और नक्सली बताकर पत्रकारों को गिरफ़्तार किया जा रहा है। ऐसे ही झारखंड के एक पत्रकार अभी  अपनी रिहाई की बाट जोह रहे हैं। स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह समेत तीन लोगों को कुछ दिन पहले नक्सली बताकर गिरफ्तार किया  गया था। पुलिस का कहना है कि इनके पास से विस्फोटक बरामद किया गया है, जबकि रूपेश कुमार की पत्नी इप्सा का दावा है कि उनके पति को गिरफ्तार कहीं से किया गया, दिखाया कहीं और गया। इतना ही नहीं, विस्फोटक पदार्थों को बाकायदा साज़िश के तहत उनकी गाड़ी में प्लांट कर दिया गया।
 

“पढ़ें लिखे हो, आराम से कमाओ खाओ। ये आदिवासियों के लिए इतना क्यों परेशान रहते हो "
रुपेश की पत्नी ने कहा कि रूपेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी का पता उन्हें पता तब चला, जब वो  9 जून को उनसे मिलने शेरघाटी जेल गयी,उन्होंने कहा कि   यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि मेरे जीवन साथी रूपेश कुमार सिंह के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। उसे भरोसा है खुद पर और अपनी लेखनी पर। उसने पुलिस की कहानी से इतर जो सच बताया कि इनकी गिरफ्तारी 6 जून को नहीं 4 जून को सुबह 9:30 बजे ही हो गई थी। इनकी गिरफ्तारी झारखण्ड के हजारीबाग जिला अंतर्गत पद्मा, जो हजारीबाग से थोड़ा आगे है, में तब हुई जब वे लघुशंका के लिए गाड़ी साइड किए थे। इनकी गिरफ्तारी आईबी द्वारा की गयी। लघुशंका जाने के ही क्रम में पीछे से अचानक हमला बोला गया। बाल खिंच कर आंखों पर पट्टी लगा दी गई और हाथों को पीछे कर हथकड़ी भी लगाई गई, जिसका विरोध करने पर हथकड़ी खोल दी गई। बाद में आंखो की पट्टी भी हटा दी गयी। इन्हें फिर बाराचट्टी के कोबरा बटालियन के कैम्प में लाया गया। जहां रूपेश को बिलकुल भी सोने नहीं दिया गया और रात भर बुरी तरीके से मानसिक टार्चर किया गया। उन्हें धमकाया गया कि व्यवस्था या सरकार के खिलाफ लिखना छोड़ दें। रुपेश को खुद के एन्काउन्टर किए जाने की शंका भी हो रही थी। बातचीत की भाषा से रुपेश ने शंका जतायी है कि उनमे आंध्र प्रदेश आईबी के लोग भी थे। 

उनकी पत्नी ने बतया की पुलिस बार बार रुपेश को उनके लेखन और समाज  के प्रति उनकी जागरूकता को लेकर कोष रही थी। उनसे कहा जा रहा था  कि- “पढ़ें लिखे हो, आराम से कमाओ खाओ। ये आदिवासियों के लिए इतना क्यों परेशान रहते हो कभी कविता, कभी लेख। इससे आदिवासियों का माओवादियों का मनोबल बढ़ता है भाई। क्या मिलेगा इससे। जंगल,जमीन के बारे बड़े चिंतित रहते हो, इससे कुछ हासिल नहीं होना हैं, शादी शुदा हो, परिवार है, उनके बारे  में सोचो। सरकार ने कितनी अच्छी-अच्छी योजनाएं लायी हैं, इनके बारे में लिखो। आपसे कोई दुश्मनी नहीं है, छोड़ देंगे।”

रुपेश का पूरा मामला क्या है?

झरखंड के कई  स्थानीय  अखबार में 7 जून 2019 को एक खबर छपी कि विस्फोटक के साथ तीन हार्डकोर नक्सली रूपेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह और मुहम्मद कलाम को शेरघाटी-डोभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जबकि उनके परिवार वालों का कहना है कि 4 जून 2019 को 8 बजे सुबह रामगढ़ से अपने आवास से रूपेश कुमार सिंह को लेकर उनके दो साथी वकील मिथलेश कुमार सिंह और मोहम्मद कलाम औरंगाबाद को निकले थे। दस बजे के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जिसके कारण परिवार वाले तनाव में आ गये।इसको लेकर 5 जून को परिवार वालों ने रामगढ़ थाने में गुमशुदगी की रपट भी लिखवाई। उसी दिन रामगढ़ पुलिस ने रूपेश कुमार सिंह का वह मोबाइल जो घर पर था यह कहकर अपने साथ ले गए कि दो घंटे में लौटा देंगे जो अब तक नहीं लौटाया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने उन्हें खोजने का आश्वासन भी दिया।
पुलिस ने जल्द ही रुपेश और उनके दोस्त को वापस लाने का भरोस दिया और 6 जून को बताया कि  पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए स्पेशल टीम  भी बनाई । परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर भी यह खबर फैलाई। रुपेश के परिवार  के मुताबिक उसी दिन दोपहर को वकील मिथिलेश सिंह का कॉल आया कि वे लोग ठीक हैं, घर लौट रहे हैं। लेकिन वे लोग शाम तक नहीं लौटे तो घर वालों की चिंता बढ़ती चली गई। इसके बाद \ दूसरे दिन 7 जून की सुबह खबर छपी की  ढोभी मोड़ (बिहार) से 6 जून को हार्डकोर नक्सली सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम रुपेश कुमार सिंह, मिथलेश सिंह और मोहम्मद कलाम हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हों  रहे है जिनका जबाबा कोई नहीं दे रहा है। इस मामले पर कई सवाल खड़े होते हैं, पहला इन लोगों से सम्पर्क 4 जून को 10 बजे से बंद हो गया और जब यह बात को 6 जून को सुबह से सोशल मीडिया पर फैली तब 6 जून को दोपहर में इनके वापस लौटने की सूचना आई और उसके बाद फिर मोबाइल ऑफ हो गया। यह खबर घर वालों ने पुलिस को भी दी। पर रात तक ये लोग नहीं पहुंचे, उधर रामगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम जो इनकी खोज में निकली थी, आश्चर्य की बात है कि उन्हें भी ये लोग नहीं मिले। जबकि दूसरे दिन 7 जून को अखबार में खबर छपी कि उन तीनों को डोभी मोड़ से 6 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है। विरोध के स्वर दबाने का आसन तरीका है नक्शली और देशद्रोही कहना !

यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस सरकार ने जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकारों ,समाजसेवी और बुद्धजीवियों पर हमले किये हो।  समाज के सभी न्यायपसंद लोगों को अपराधी बता कर डराया जाता रहा है और जो सरकार के आगे नहीं झुक रहे हैं, उन्हें सलाखों के पीछे डाल  दिया जा रहा है।  7 जून को उजागर हुआ रूपेश कुमार सिंह का मामला भी इसी तरह का लग रहा है, उनके जानकारों का कहना है कि गिरफ्तारी का सच इसी बात से जुड़ा हुआ है कि वे एक न्याय पसंद इंसान है और हमेशा वे सच को लिखते आए हैं। ये लिस्ट बहुत लंबी है जब पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्त्ता को मावोवादी और नक्सली बताकर गिरफ़्तार किया जाता है ,इसके लिए पुलिस बहुत ही हल्के और कमजोर आधारों  का सहारा लेती है लेकिन सरकार को अंत में इन मामलो में कुछ मिलता नहीं है। लेकिन जबतक यह मामला चलता है, तबतक उनकी जिंदगी खराब हो जाती है और उनपर मावोवादी होने का ठप्पा लग जाता है। ऐसे ही कई सालो पहले डीयू की प्रोफेसर जो छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए काम करती थी, उन्हें भी माओवादियों का समर्थन करने के आरोप लगया गया था। सोनी-सोरी,जिन पर समय-समय पर माओवादियों का समर्थन करने के आरोप लगे लेकिन कभी भी पुलिस और सरकार कुछ भी साबित नहीं कर पाई।

journalist
Arrests of Activists
journalist attack
journalist arrest
rupesh kumar

Related Stories

सोमालिया में आतंकवादी हमले में दो पत्रकारों समेत 10 की मौत


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License