NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
प्याज के किसानों की परेशानियाँ
प्याज की कीमत के कम होने का बड़ा कारण है प्याज का अत्यधिक उत्पादन है। इसकी पुष्टि कृषि मंत्रालय के आंकड़े भी करते हैं। मंत्रालय के अनुसार, 1978-89 में प्याज का प्रति हेक्टेयर उत्पादन 10.4 मीट्रिक टन था। 2017-18 में यह और बढ़ कर 17.9 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर पहुंच गया।
अजय कुमार
04 Dec 2018
pyaz

महाराष्ट्र में एक किसान ने 750 किलो प्याज को महज 1064 रूपये में बेच दिया I यानी 100 किलो प्याज के लिए उसे डेढ़ रूपये से कम रूपये मिले I किसान ने विरोध दर्ज कराने के लिए प्याज से हुई सारी कमाई प्रधानमंत्री को भेज दी I यह खबर प्याज के किसानों की निराशा का परिचय देती है I इस खबर के मद्देनजर हम यह समझने की कोशिश करते हैं कि आखिरकार प्याज के किसानों किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैI

हालिया स्थिति यह है कि पिछले कुछ समय से प्याज उपजाने वाले किसानों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है Iप्याज के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं I कई बार तो दाम की गिरवाट और लागत में कई गुना फासला हो जाता हैI कई बार किसानों को अपनी परेशानियों के हल के तौर पर ख़ुदकुशी का रास्ता चुनना पड़ता हैI

पर्यावरण मसलों से जुड़ी पत्रिका डाउन टू अर्थ में ‘प्याज के दर्द’ नाम से एक रिपोर्ट छपी है. इस रिपोर्ट के तहत नासिक के उत्पादक धनंजय पाटिल बताते हैं कि एक किलो प्याज उगाने की लागत 10-11 रुपए बैठती है। कई जमीनों पर लागत 15 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है। वह बताते हैं कि प्याज उगाने वाला तब तक फायदे की स्थिति में नहीं होगा जब तक प्याज का भाव 1500 रुपए प्रति क्विंटल न हो। धनंजय ने अपने 3 एकड़ के खेत में प्याज लगाया था। मई के पहले सप्ताह में उन्होंने 500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से मंडी में बेच दिया। भाव कम होने पर धनंजय ने समझदारी दिखाते हुए प्याज पूरा का पूरा नहीं बेचा। उपज का महज 150 क्विंटल ही उन्होंने बेचा और बाकी का 450 क्विंटल का भंडारण कर लिया।

धनंजय बताते हैं कि सरकार प्याज भंडारघर बनाने के लिए महज 85,500 रुपए की मदद देती है जबकि लागत कम से कम 2.5 लाख रुपए आती है। जो किसान भंडारघर बनाने की स्थिति में नहीं है उन्हें कम दाम मिलने के बावजूद अपनी उपज बेचनी पड़ती है। संपन्न किसान चार से साढ़े चार महीने ही भंडारघर में प्याज  रख सकते हैं। इसके बाद बाजार भाव पर प्याज  बेचना ही पड़ता है चाहे दाम कम ही क्यों न हों। धनंजय के अनुसार, प्याज के दाम इसलिए इतने कम हो रहे हैं क्योंकि इस पर सरकारी नियंत्रण नहीं है और यह पूरी तरह व्यापारियों के हवाले हूं। 

यूं तो प्याज के चढ़ते भाव अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं लेकिन 2016 से प्याज के थोक भाव में लगातार गिरावट जारी है। प्याज उपजाने वाले छोटे तबके के अलावा कहीं इस पर बात ही नहीं हो रही। नुकसान की आशंका के चलते दो साल से प्याज के रकबा में भी गिरावट दर्ज की गई है। कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2015-16 में 13,20,000 हेक्टेयर में प्याज को उगाया गया था जो 2016-17 में गिरकर 13,06,000 हेक्टेयर हो गया। अनुमान है कि 2017-18 में यह और घटकर 11,96,000 हेक्टेयर पहुंच जाएगा। 

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के किसान नेता भगवान मीणा रकबे में इस गिरावट का जिम्मेदार मंडी में उचित दाम न मिलने को बताते हैं। उनका कहना है कि इंदौर की मंडियों में इस साल मई में प्याज को 25 पैसे प्रति किलो और उससे भी कम भाव पर बेचा गया। पिछले साल जुलाई में सरकार ने 6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज की खरीद की थी। कुछ महीनों बाद प्याज 100 रुपए किलो हो गया। वह बताते हैं कि किसान अपना स्टॉक जल्दी निकालने के चक्कर में प्याज  औने-पौने दाम पर बेच देते हैं जिसे व्यापारी जमा कर लेते हैं और महंगे दामों पर बेचते हैं। 

प्याज के दाम किस हद तक गिरे हैं,  इसका अंदाजा महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज के न्यूनतम भाव को देखकर लगाया जा सकता है। कृषि उत्पादों के क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड रखने वाली सरकारी वेबसाइट एगमार्केट के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी इस मंडी में जनवरी 2018 में प्याज का न्यूनतम भाव 900-1500 रुपए प्रति क्विंटल था। फरवरी में यह भाव गिरकर 700-1200 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। मार्च में 281-700 रुपए के न्यूनतम दाम के बीच किसानों ने प्याज को बेचना पड़ा।  प्याज का दाम गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। अप्रैल में 271-400 रुपए तक के न्यूनतम भाव पर किसानों को प्याज बेचने पर मजबूर होना पड़ा। मई में 300-400 और 14 जून तक 251-400 रुपए प्रति क्विंटल के बीच न्यूनतम भाव रहा। दूसरे शब्दों में कहें तो जून में प्याज बेचने वाले किसानों प्रति किलो ढाई से चार रुपए ही हासिल हुए। 

भारत में दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले सर्वाधिक क्षेत्रफल प्याज उगाया जाता है। प्याज एक ऐसी फसल है जिस पर हम हमेशा निर्भर रहे हैं। इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि कहा जा सके कि प्याज फायदे का सौदा नहीं रहा। प्याज की मुख्यत: तीन किस्में हैं- लाल, पीली और हरी। प्याज  रबी और खरीफ दोनों मौसम की फसल है। खरीफ के बाद भी प्याज को उगाया जाने लगा है। खरीफ की प्याज फसल अक्टूबर-नवंबर में तैयार हो जाती है, बाकि रबी की फसल अप्रैल-मई में तैयार होती है। खरीफ के बाद की फसल जनवरी-फरवरी में तैयार होती है। रबी के मौसम में प्याज 60 प्रतिशत उत्पादन होता है जबकि अन्य दो मौसम में 20-20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहती है। 

फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) के आंकड़े बताते हैं कि 2016 में भारत में प्याज को 11,99,850 हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया गया। क्षेत्रफल के लिहाज से दूसरे नंबर पर चीन है, जहां 10,85,569 हेक्टेयर क्षेत्र में मेरी पैदावार हुई। प्रति हेक्टेयर प्याज की उत्पादकता दूसरे देशों के मुकाबले भारत में काफी कम है। जयपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग (एनआईएएम) द्वारा 2012-13 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्याज प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 14.2 मीट्रिक टन थी।चीन में यह उत्पादकता 22 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर, ब्राजील में 23.1, टर्की में 30.3 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है। जहां तक वैश्विक उत्पादन में प्याज की हिस्सेदारी का सवाल है तो इसमें चीन सबसे आगे है। प्याज वैश्विक उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 26.99 प्रतिशत है। 19.90 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत दूसरे पायदान पर है। 

यह भी तथ्य है कि उत्पादन के बाद प्याज का 25 से 30 हिस्सा नष्ट हो जाता है। धूप, भंडारण और बीमारियों के कारण मुख्यत: ऐसा होता है। विदेशों से प्याज को आयात किया जाता है। यहां तक कि दुश्मन समझे जाने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी प्याज की बड़ी खेप मंगा ली जाती है। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा निर्यात पर रोक लगा दी जाती है और प्याज के जमाखोरों के खिलाफ छोपेमारी जैसी कार्रवाईयां की जाती हैं, ताकि बाजार में प्याज की आवक बढ़ जाए और दाम नियंत्रण से बाहर न हों। इसके अलावा सरकार के पास कोई अन्य ठोस नीति नहीं है।

किसान नेता लीलाधर सिंह बताते हैं कि प्याज की कीमत के कम होने का बड़ा कारण है प्याज का  अत्यधिक उत्पादन है। इसकी पुष्टि कृषि मंत्रालय के आंकड़े भी करते हैं। मंत्रालय के अनुसार, 1978-89 में प्याज का प्रति हेक्टेयर उत्पादन 10.4 मीट्रिक टन था। 2017-18 में यह और बढ़ कर 17.9 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर पहुंच गया। यह हैरान करने वाली बात होती है कि अधिक उत्पादन के बाद भी किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

दिल्ली के फुटकर बाजार में अब भी प्याज का भाव 35-40 रुपए प्रति किलो है लेकिन किसानों को महज 1 रुपए ही नसीब हुए हैं। लीलाधर कहते हैं कि इसका कारण प्याज का कृत्रिम अभाव है। उपज तैयार होने पर किसान मंडी में प्याज को सस्ते में बेच आते हैं और बिचौलिए प्याज का भंडारण करके कृत्रिम अभाव पैदा कर देते हैं। इससे प्याज का भाव बढ़ जाता है और बिचौलियों को फायदा मिलता है. इस तरह बंपर उत्पादन का जो फायदा उपभोक्ताओं और किसानों को मिलना चाहिए, वह बिचौलियों को मिलता है।

डाउन टू अर्थ की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक और महाराष्ट्र के प्रमुख बाजारों का अध्ययन करने के बाद सीसीआई के शोधकर्ताओं ने पाया कि उत्पादन, आवक और प्याज के भाव के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने पाया कि कुछ महीनों में प्याज की आवक सर्वाधिक होने के बाद भी प्याज के भाव अधिकतम होते हैं। नीति निर्माताओं के लिए यह सिरदर्दी वाली बात है जिसे सीसीआई पैराडॉक्सीकल कहता है। 

प्याज के उत्पादक छोटी जोत वाले हैं, इसलिए वे प्याज कम जमीन पर उपजते हैं। जलवायु परिवर्तन, अप्रत्याशित मौसम के इस दौर में अक्सर प्याज नुकसान पहुंचता है। यही वजह है कि प्याज  उपजाने वाले अधिक समय तक प्याज का भंडारण नहीं कर सकते और बाजार में ऊंचे दाम का इंतजार नहीं कर सकते। अत: प्याज के उत्पादक इस स्थिति में नहीं हैं कि बाजार के भाव को प्रभावित कर पाएं।

इस तरह से प्याज की कीमतों में आई कमी की  परेशानी से निकला गुस्सा इतना अधिक तो है कि किसान औने पौने दाम पर अपनी उपज बेचकर विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी सारी कमाई प्रधानमंत्री को भेज दे I लेकिन प्याज से जुड़ा पूरा कृषि ढांचा इतना जटिल है कि इस जटिलता को खत्म करने के लिए सरकार को तातकालिक समाधान की बजाए दीर्घकालिक समाधान की तरफ देखना होगा I

pyaz
pyaz mandi
Maharastra
farmers
nasik
agrarian crises
cost of onions

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

कभी सिख गुरुओं के लिए औज़ार बनाने वाला सिकलीगर समाज आज अपराधियों का जीवन जीने को मजबूर है

किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

महाराष्ट्र: फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के आवास पर ईडी का छापा

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    महामारी के दौर में बंपर कमाई करती रहीं फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    हैदराबाद फर्जी एनकाउंटर, यौन हिंसा की आड़ में पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगे
    26 May 2022
    ख़ास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर से, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद में बलात्कार-हत्या के केस में किये फ़र्ज़ी एनकाउंटर पर अदालतों का दरवाज़ा खटखटाया।…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   
    26 May 2022
    बुलडोज़र राज के खिलाफ भाकपा माले द्वारा शुरू किये गए गरीबों के जन अभियान के तहत सभी मुहल्लों के गरीबों को एकजुट करने के लिए ‘घर बचाओ शहरी गरीब सम्मलेन’ संगठित किया जा रहा है।
  • नीलांजन मुखोपाध्याय
    भाजपा के क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करने का मोदी का दावा फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता
    26 May 2022
    भगवा कुनबा गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का हमेशा से पक्षधर रहा है।
  • सरोजिनी बिष्ट
    UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश
    26 May 2022
    21 अप्रैल से विभिन्न जिलों से आये कई छात्र छात्रायें इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। ये वे छात्र हैं जिन्होंने 21 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License