NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
फर्जी डिग्री मामला : क्या एबीवीपी और अंकिव को बचाना चाहता है डीयू?
“दिल्ली विश्वविद्यालय जांच की पूरी प्रक्रिया को बहुत धीमे ढंग से आगे बढ़ा रहा है और तकनीकी चीजों में फंसा रहा है...ताकि अंकिव और एबीवीपी को भी बचाया जा सके और दोबारा चुनाव से भी बचा जा सके।”
मुकुंद झा
10 Nov 2018
dusu ankiv

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्र संघ अध्यक्ष अंकिव बैसोया के फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार, 12 नवंबर को सुनवाई करेगा। इस दिन डीयू को कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करनी है। लेकिन अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट से ऐसा लग रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंकिव बैसोया को बचाने की कोशिश की जा रही है। 
फर्जी डिग्री प्रकरण की जाँच को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय कितना गंभीर है इसका उदाहरण है तिरुवल्लुवार विश्वविद्यालय (टीयू) का यह कहना है कि उसे अभी भी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ (डीयूएसयू) के अध्यक्ष अंकिव बैसोया की मार्कशीट को सत्यापित करने के लिए आवश्यक शुल्क नहीं मिला है, अंत में कोर्ट के सामने दिखाने के लिए डीयू ने गुरुवार को तिरुवल्लुवार विश्वविद्यालय अपना एक अधिकारी भेजने का फैसला किया।
विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय को इसपर तुरंत एक्शन लेना चाहिए था, पर वो पूरी प्रक्रिया को बहुत धीमे ढंग से आगे बढ़ा रहा है और तकनीकी चीजों में फंसा कर इस पूरी जाँच को भटकने की कोशिश कर रहा है, ताकि अंकिव और एबीवीपी को भी बचाया जा सके और दोबारा चुनाव से भी बचा जा सके।
दिल्ली विश्वविद्यालय को जाँच कर इसके बारे में दिल्ली हाईकोर्ट में 12 नवंबर को जानकारी देनी है, क्योंकि अगर इस समय सीमा में जाँच पूरी होती है और मार्कशीट फर्जी पाई जाती है तो नियमानुसार पिछला चुनाव रद्द कर अध्यक्ष पद के लिए दोबारा मतदान कराना होगा। अगर इस समयसीमा के भीतर यह जाँच नहीं हो पाती और उसके बाद अगर अंकिव की डिग्री फर्जी भी पाई जाती हो तो उस परिस्थिति में अंकिव का पद तो चला जाएगा लेकिन दोबारा मतदान नहीं होगा बल्कि उपाध्यक्ष को अध्यक्ष बना दिया जाएगा। (यहां आपको बता दे कि वर्तमान में उपाध्यक्ष पद भी एबीवीपी के पास है। एबीवीपी के शक्ति सिंह डूसू के उपाध्यक्ष हैं।) इस नियम को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 अक्टूबर को डीयू को 12 नवंबर तक जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। 
बुद्धिस्ट स्टडीज के विभागाध्यक्ष, केटीएस सराव ने दावा किया, "यह सब आधिकारिक तौर पर किया जाना है। अब मैं खुद से जाने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि तिरुवल्लुवार विश्वविद्यालय संचार के अन्य सभी तरीकों से जवाब नहीं दे रहा है। अभी भी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं, और मैं उसको पूरा करने की प्रक्रिया में हूं।”
इस बीच तमिलनाडु के तिरुवल्लुवार विश्वविद्यालय ने कहा कि प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आवश्यक शुल्क डीयू से प्राप्त नहीं हुआ है, और शुल्क प्राप्त करने के बाद भी, प्रक्रिया में आमतौर पर 15 दिन लगते हैं।
यहां ध्यान रखिए ये सब इस डिजीटल इंडिया और ऑनलाइन ज़माने में हो रहा है। जो काम चंद मिनटों में हो सकता है, उसे इस कदर लटकाया जा रहा है कि सुनवाई की तारीख आ गई है और जांच अभी शुल्क चुकाने और न चुकाने पर अटकी हुई है। 
इस पर सराव ने कहा कि उन्होंने न केवल शुल्क का भुगतान किया है और रजिस्ट्रार को इसकी रसीदें भेजी हैं, बल्कि इसके बारे में ईमेल भी भेजे हैं।
डूसू के पूर्व अध्यक्ष रॉकी तुषीर ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष केटीएस सराव व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासन का रवैया पूरी तरह से निराशजनक है। प्रशासन ABVP और अंकिव को बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने प्रशसन पर कई गंभीर सवाल खड़े किये और कहा कि ABVP भाजपा का मित्र संगठन है इसलिए प्रशासन उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रशासन भाजपा शसित केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है। वो ABVP के लिए सुरक्षाकवच बना हुआ है।
रॉकी ने पूर्व में बनी जाँच कमेटी का भी जिक्र किया और कहा कि उस जाँच कमेटी के कई लोगों ने खुद को कमेटी से अलग कर लिया, इसका कारण साफ था कि प्रशासन उन पर अंकिव को बचाने का दबाव बना रहा था। भाजपा ने दिल्ली विश्वविद्यालय की गरिमा गिरा दी है। आज ऐसे हालत हैं कि विश्वविद्यालय में डीन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर भी नही है। उन्होंने कहा की हमने अंकिव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मांग की धारा 420 के तहत कार्रवाई करे, क्योंकि ये मामला पूरी तरह से धोखाधड़ी का है।
सभी छात्र संगठनों ने इसकी निंदा की है। हालांकि एबीवीपी का कहना है कि ये सब संगठन उसकी जीत से बौखलाए हुए हैं और उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। 
आईसा की दिल्ली विश्वविद्यालय ईकाई की पूर्व अध्यक्ष कंवलप्रीत ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बौद्ध अध्ययन के विभागाध्यक्ष पर कई गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने भी फर्जी डिग्री पर अंकिव को प्रवेश दिया और जिस तरह से वो इस पूरे मामले पर बर्ताव कर रहे हैं उससे साफ दिख रहा है कि वो उसे बचा रहे हैं।
एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष व लॉ फैकल्टी के छात्र विकास भदौरिया ने न्यूज़क्लिक से कहा कि ये पूरा मामला एक प्रकार से आपराधिक षड्यंत्र का है। यह सिर्फ एक अंकिव का मसला नहीं है, हो सकता है कि और भी कितने ऐसे छात्रों ने इस प्रकार से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश लिया हो। इस पूरे प्रकरण पर विश्वविद्यालय जिस तरह से बर्ताव कर रहा है वो साफ दिखा रहा है कि वो या तो इसमें भागीदार है या फिर परिषद के नेता अंकिव को बचाना चाहता है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने न्यूज़क्लिक से कहा कि यह पूरा मामला एक षड्यंत्र का है और इसे अब एक नाटकीय मोड़ दिया जा रहा है। इसके केंद्र में केटीएस सराव हैं और उप-कुलपति हैं। ये दोनों मिलकर ABVP को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे पूरे घटनाक्रम को शर्मनाक बताया।
अक्षय कहते हैं कि इस पूरे मामले पर कोर्ट से उम्मीद है कि वो इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की गरिमा को कायम रखेगा और दोषियों पर कार्रवाई करेगा। 

Delhi University
du
DUSU
Ankiv Baisoya
ABVP
NSUI
AISA
SFI
Fake degree case

Related Stories

कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’

अलीगढ़ : कॉलेज में नमाज़ पढ़ने वाले शिक्षक को 1 महीने की छुट्टी पर भेजा, प्रिंसिपल ने कहा, "ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं"

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दिल्ली: दलित प्रोफेसर मामले में SC आयोग का आदेश, DU रजिस्ट्रार व दौलत राम के प्राचार्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज

डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी

ज्ञानवापी पर फेसबुक पर टिप्पणी के मामले में डीयू के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को ज़मानत मिली

‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार

डीवाईएफ़आई ने भारत में धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए संयुक्त संघर्ष का आह्वान किया

लखनऊ: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत के साथ आए कई छात्र संगठन, विवि गेट पर प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    महंगाई पर देखिये: कैसे "सीएम मोदी" ने "पीएम मोदी" की पोल खोली !
    15 Apr 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के आज के एपिसोड में अभिसार शर्मा तुलना करेंगे नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में महंगाई क मुद्दे पर कैसे केंद्रीय सरकार पर सवाल उठाते थे, औऱ आज प्रधानमंत्री होने पर…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया
    15 Apr 2022
    संगठन ने रफीगंज में 6 दालित बच्चियों के ज़हर खाने के मामले में पीड़ित परिजनों को पूरा इंसाफ दिलाने के संघर्ष को और भी व्यापक बनाने तथा असली मुजरिमों को सज़ा दिलाने का संकल्प लिया।
  • अखिलेश अखिल
    लोकतंत्र के सवाल: जनता के कितने नज़दीक हैं हमारे सांसद और विधायक?
    15 Apr 2022
    देश की आबादी लगातार बढ़ती गई लेकिन आबादी के मुताबिक संसद और विधान सभाओं की सीटें नहीं बढ़ीं। इसका असर ये हुआ कि ऐसा तंत्र बन गया है जिसमें चुनाव तो होते हैं लेकिन नेताओं की जनता से दूरी बढ़ती जाती है।
  • रवि शंकर दुबे
    नफ़रत के बीच इप्टा के ‘’ढाई आखर प्रेम के’’
    15 Apr 2022
    देश में एक-दूसरे के प्रति फैलाई जा रही नफ़रत को इप्टा ने कला के माध्यम से मिटाने की मुहिम चलाई है। इप्टा की ‘’ढाई आखर प्रेम की यात्रा’’ में लोगों को खासकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।  
  • अनिल जैन
    पड़ताल: मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों के जरिए चुनावी तैयारी में जुटी है भाजपा
    15 Apr 2022
    मालवा निमाड़ के इलाके में जो घटनाएं घटी हैं, वे आकस्मिक नहीं हैं। जिस पैटर्न पर देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक पखवाड़े से सांप्रदायिक टकराव का माहौल बनाया जा रहा था, वैसा ही सब कुछ इस इलाके में भी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License