खोज़ ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने देश की राजधानी की अनगिनत ऐतिहासिक इमारतों और पेड़ों को गिरा कर बन रहे PM के नये बंगले-नई संसद पर सवाल उठाया। ग्राउंड रिपोर्ट के साथ बताया कि इस सेंट्रल विस्टा के लिए जो मिट्टी खोदी जा रही है, वह यमुना पुश्ते में फेंक दी जा रही है और वहां के नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। साथ ही मणिपुर के पत्रकार किशोर चंद्रा वांगखेम और राजनीतिक कार्यकर्ता इर्नेद्रो की NSA में गिरफ़्तारी पर चिंता जताई और मणिपुर के वकील ऑनिल से बातचीत की।