बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. पुलिस खुद दंगाई बनकर एक समुदाय विशेष को प्रताड़ित कर रही है. लोगों को पाकिस्तान चले जाने की बात कर रही है.
बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. पुलिस खुद दंगाई बनकर एक समुदाय विशेष को प्रताड़ित कर रही है. लोगों को पाकिस्तान चले जाने की बात कर रही है. इसका कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जनता से बदला लेने की बात करते हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर का कहना है कि यूपी में पुलिस की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषी हैं. इन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर चुनने वाली जनता भी बराबर की दोषी है. हर्ष मंदर का कहना है कि योगी आदित्यनाथ मानवता के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा अपराध कर रहे हैं.
VIDEO