ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची जंतर-मंतर, जहां किसानों ने भारी पुलिस बैरिकेडिंग के बीच शुरू की किसान संसद, तीनो कृषि कानूनों को वापस कराने के अपने आंदोलन को और तेज करने की रणनीति के तहत। आम नागरिक को तो यहां तक आने ही नहीं दिया, मीडिया पर भी भीषण सख्ती दिखाई दिल्ली पुलिस ने.