राजस्थान के राजसमन्द की रहने वाली 75 वर्षीय चुन्नी बाई की मौत 27 सितम्बर को हुईI उनके पति के मुताबिक उनकी मौत भूख के कारण हुई क्योंकि मौत से पहले कई दिनों से चुन्नी बाई के घर अनाज नहीं थाI
राशन कार्ड होने के बावजूद इन्हें राशन देने से कथित तौर पर इंकार किया गया क्योंकि इनके हाथ के निशान बायोमेट्रिक प्रणाली पहचान नहीं पा रही थीI
न्यूज़क्लिक ने चुन्नी बाई के पति उदय सिंह से इस घटना के सम्बन्ध में बात कीI