NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
राजस्थान :क्या 'गौरव यात्रा' में है, कोई 'गौरव' वाली बात ?
4 अगस्त को शुरू हुई वसुंधरा की गौरव यात्रा , लेकिन उदयरपुर संभाग की बात करें तो सच्चाई कुछ और ही नज़र आती है।
ऋतांश आज़ाद
06 Aug 2018
gaurav yatra

शनिवार 4 अगस्त को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से अपनी 'गौरव यात्रा 'शुरू की। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। बीजेपी की इस 'गौरव यात्रा ' ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे राज्य की 200 चुनाव क्षेत्रों में से 165 क्षेत्रों का दौरा करेंगी और यह पूरी यात्रा 40 दिन की होगी। फिलहाल एक हफ्ते तक उदयपुर संभाग के पाँच ज़िलों में यह यात्रा चलेगी। यात्रा से पहले राजसमंद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ अमित शाह और वसुंधरा राजे ने अपने अपने वक्तव्य दिए। अमित शाह ने कांग्रेस को  कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछली चार पीढ़ियों में क्या किया उसका जवाब देना होगा। साथ ही उनका कहना था कि मोदी ने राजस्थान को 116 स्कीमें दी हैं और वसुंधरा राजे ने इन्हे ज़मीन पर उतारा है। इसके साथ ही वसुंधरा राजे ने भी इन्ही बातों को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 4 सालों में महिलाओं , किसानों और युवाओं के लिए बहुत काम किया है। 

लेकिन अगर हम उदयपुर ज़िले और इसके आस पास के इलाके की बात ही करें तो सच्चाई कुछ और ही नज़र आती है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जब 4 अगस्त को राजसमंद के चारभुजा मंदिर से इस यात्रा का आगाज़  किया, तो उससे कुछ समय पहले ही वहाँ सड़क बनाई गयी थी। सूत्र बताते हैं कि ऐसा हर उस जगह किया जा रहा है’, जहाँ से यह यात्रा निकलेगी। यह इलाका आदिवासी बहुल इलाका है और यहाँ 70% आबादी आदिवासियों की है। इस इलाके में 3 संसदीय सीटें हैं और यहाँ से  28 विधायक चुने जाते हैं। पिछले चुनावों में बीजेपी के 27 विधायक इस संभाग से जीते थे। लेकिन इलाके का पिछड़ापन किसी से छुपा हुआ नहीं है। 

यहाँ ज़्यादातर आदिवासियों के पास ज़मीनें हैं , लेकिन उससे ज़्यादा आमदनी न होने की वजह से वे मज़दूरी करने शहरों में चले जाते हैं। जहाँ कुछ महीनों के लिए उन्हें फैक्ट्रियों में या निर्माण मज़दूर के तौर पर काम मिल जाता है। राजस्थान में न्यूनतम वेतन सिर्फ 6 हज़ार रुपये प्रति माह है, यहाँ ज़्यादातर आदिवासी इससे भी कम में गुज़ारा  करते हैं, वह भी तब जब नौकरी मिले। नरेगा स्कीम उनकी आमदनी का एक ज़रिया हुआ करती थी, लेकिन अगर सूत्रों की माने तो पिछले 5 सालों से उसके तहत भी काम नहीं मिल रहा है।

आदिवासियों के साथ लम्बे समय से काम कर रहे सीपीआई माले के शंकर लाल चौधरी ने हमसे इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा "गाँवों में जेसीबी मशीने लगा रखी हैं, जिनके ज़रिये काम कराया जा रहा है। गाँव  के सरपंच, प्रधान , कांट्रेक्टर और स्थानीय राजनेता मनरेगा के अंतर्गत मिलने वाले वाले पैसे को इस तरह खर्च कर रहे हैं। जहाँ 100 लोगों को काम मिलना चाहिए वहाँ सिर्फ 6 -7 लोगों को काम मिलता है। बाकि पैसे का हिसाब नहीं है। इसके अलावा आरक्षण के ज़रिये जो लोगों को नौकरियाँ मिलनी चाहिए वहाँ एक भी भरती नहीं हुई। "

उनका कहना था कि Rajasthan Eligibility Exam for Teachers एक परीक्षा हुआ करती थी, जिसमें योग्यता साबित करने के बाद छात्रों को नौकरियाँ मिल जाती थी। लेकिन पिछले 4 सालों से REET के तहत भर्तियां नहीं की जा रही हैं, क्योंकि परिणामों में गफलत के चलते मामला हाई कोर्ट में चला गया। लेकिन चुनाव पास आने की वजह अब सरकार ने इस परीक्षा के तहत 35,000 वेकेंसियां निकाली हैं। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में भी बहुत खामियां होने की वजह से वहाँ भी भर्तियाँ नहीं हुई। 

इस इलाके में ज़्यादातर लोग गरीब हैं और उनके पास BPL कार्ड हुआ करते थे। लेकिन सूत्रों की मानें तो इलाके के ज़्यादातर गाँवों में आय न बढ़ने के बावजूद लोगों को बीपील क्षेणी से निकाल दिया गया। इस वजह से जहाँ उन्हें पहले 2 रुपए किलो गेहूँ मिला करता था अब 12 रुपये किलो मिलता है। जैसा कि एक पिछली रिपोर्ट में बताया गया था, कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री उज्वला योजना असफल रही है। देखा यह गया है कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पहली बार तो गैस सिलेंडर किश्तों में मिल जाता है लेकिन दूसरी बार इसकी कीमत 1,000 रुपये पड़ जाती है। इस वजह से गरीब परिवार इसे ले नहीं पाते। इसके अलावा पहले चूल्हे के लिए सरकार सटी दर पर केरोसीन उपलब्ध कराया  करती थी, लेकिन गैस कनेक्शन मिलने के बाद वह भी बंद कर दिया गया है। इन मुद्दों की वजह से स्थानीय लोग बीजेपी सरकार से खासे नाराज़ हैं। 

इस सब के चलते मई  2018 को 1500 आदिवासियों ने उदयपुर में ड्रिस्टिक्ट कलेक्टर के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। मुद्दा यह था कि उन्हें दिहाड़ी का पैसा समय पर नहीं मिल रहा था और उन्हें Building and Other Construction Workers Welfare Board (BOCWWB) के अंतर्गत कोई सुविधाएं भी नहीं मिल रही थी। 

हम याद करें तो उदयपुर संभाग का राजसमंद वही इलाका है जहाँ पिछले साल शम्भुलाल नामक एक शख्स ने एक मुस्लिम मज़दूर का क़त्ल कर दिया था। घटना  के बाद बनाये गए वीडियो में शम्भुलाल ने अपनी हिंदुत्ववादी चरमपंथी विचारधारा का प्रदर्शन किया। उसका कहना था कि उसकी  यह कार्यवाही  "लव जिहाद " के खिलाफ थी , साथ ही उनसे 'बाबरी मस्जिद ' और जिहाद से लड़ने की भी बात की। इस घटना के एक मुस्लिम संगठनो की रैली के विरोध में उदयपुर में हिन्दूवादी संगठनों ने एक रैली निकाली थी। दिसंबर 2017 में हुई इस रैली के दौरान कुछ लोगों ने उदयपुर कोर्ट पर चढ़कर वहाँ भगवा झंडा  लगा दिया। इससे भी शर्मनाक बात यह है कि यह मामला रफादफा कर दिया गया है। 

इन हालातों को देखते हुए सवाल उठता है कि क्या राजस्थान की बीजेपी सरकार को इस सब पर 'गौरव" है ? अगर नहीं तो 'गौरव यात्रा' कौनसी उपलब्धियां गिनाने के लिए है ?

gaurav yatra
Rajasthan
Vasundhara Raje
Amit Shah
Udaipur

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव; कैसे चुने जाते हैं सांसद, यहां समझिए...

इतिहास कहता है- ‘’चिंतन शिविर’’ भी नहीं बदल सका कांग्रेस की किस्मत

कांग्रेस चिंता शिविर में सोनिया गांधी ने कहा : गांधीजी के हत्यारों का महिमामंडन हो रहा है!

क्या हिंदी को लेकर हठ देश की विविधता के विपरीत है ?

मोदी-शाह राज में तीन राज्यों की पुलिस आपस मे भिड़ी!

चुनावी वादे पूरे नहीं करने की नाकामी को छिपाने के लिए शाह सीएए का मुद्दा उठा रहे हैं: माकपा

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े


बाकी खबरें

  • असद रिज़वी
    CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा
    06 May 2022
    न्यूज़क्लिक ने यूपी सरकार का नोटिस पाने वाले आंदोलनकारियों में से सदफ़ जाफ़र और दीपक मिश्रा उर्फ़ दीपक कबीर से बात की है।
  • नीलाम्बरन ए
    तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है
    06 May 2022
    रबर के गिरते दामों, केंद्र सरकार की श्रम एवं निर्यात नीतियों के चलते छोटे रबर बागानों में श्रमिक सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
  • दमयन्ती धर
    गुजरात: मेहसाणा कोर्ट ने विधायक जिग्नेश मेवानी और 11 अन्य लोगों को 2017 में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने का दोषी ठहराया
    06 May 2022
    इस मामले में वह रैली शामिल है, जिसे ऊना में सरवैया परिवार के दलितों की सरेआम पिटाई की घटना के एक साल पूरा होने के मौक़े पर 2017 में बुलायी गयी थी।
  • लाल बहादुर सिंह
    यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती
    06 May 2022
    नज़रिया: ऐसा लगता है इस दौर की रणनीति के अनुरूप काम का नया बंटवारा है- नॉन-स्टेट एक्टर्स अपने नफ़रती अभियान में लगे रहेंगे, दूसरी ओर प्रशासन उन्हें एक सीमा से आगे नहीं जाने देगा ताकि योगी जी के '…
  • भाषा
    दिल्ली: केंद्र प्रशासनिक सेवा विवाद : न्यायालय ने मामला पांच सदस्यीय पीठ को सौंपा
    06 May 2022
    केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच इस बात को लेकर विवाद है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाएं किसके नियंत्रण में रहेंगी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License