NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
राष्ट्रीय वार्ता की सीरियाई कांग्रेस संवैधानिक समिति के गठन के लिए सहमत हैं
रूस ने दोहराया है कि सोची वार्ता जिनेवा वार्ता के लिए कोई विकल्प नहीं हैं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने वाला है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
01 Feb 2018
Translated by महेश कुमार
सीरिया
Image Credits: TASS

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, स्टाफ़ान डी मिस्तूरा ने कहा है कि सोची वार्ता सीरिया के भविष्य के बारे में बातचीत कर रही है, उन्होंने एक ऐसी समिति बनाने का फैसला किया है जो युद्धग्रस्त देश में एक नए संविधान पर काम करेगी। वार्ता, जिसे राष्ट्रीय वार्ता के सीरियाई कांग्रेस के रूप में जाना जाता है, रूसी नगर सोची में 29 और 30 जनवरी को आयोजित की गयी।

संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के विशेष दूत स्टाफ़ैन डी मिस्तूरा ने कहा कि, "संवैधानिक सुधार का मसौदा तैयार करने के लिए सीरिया के अरब गणराज्य प्रतिनिधिमंडल की सरकार सहित एक संवैधानिक समिति का गठन किया जाना है।"

"आपकी अंतिम घोषणा में आज आपने जिनेवा राजनीतिक प्रक्रिया में विकसित 12 सिद्धांतों को स्वीकार कर लिया है, जो सीरिया के दर्शन का वर्णन करता है, जो सभी सीरियाई लोगों को साझा करने में सक्षम होना चाहिए।"

संविधान आयोग में 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे और जिसके विवरण जल्द ही संयुक्त राष्ट्र को भेजे जाएंगे।

रिपोर्टों के मुताबिक, संवाद कांग्रेस में गरमा-गर्म बहस हुई और एक दूसरे के साथ जुड़े सीरियाई मुद्दों पर विभिन्न हितधारकों में टकराव भी हुआ। यह वार्ता रूस, तुर्की और ईरान द्वारा प्रायोजित की गयी है और बैठक का मुख्य लक्ष्य रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अनुसार बातचीत संबंधी संवाद के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों, आंतरिक और बाहरी विपक्ष, जातीय और एकजुट समूहों के प्रतिनिधियों को इकट्ठा करना है।

पिछले साल सितंबर में रूस द्वारा प्रायोजित (तुर्की और ईरान द्वारा समर्थित) एस्टाना समझौते ने युद्धरहित क्षेत्र की स्थापना करके हिंसा की तीव्रता को कम करने में कामयाबी हासिल की थी।

सीरिया के मुद्दे पर वियना में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली जिनेवा वार्ता हुई थी। विशेषज्ञों के अनुसार, सोची वार्ता, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित है, जिनेवा वार्ता को फिर से जीवंत करने का एक व्यवहार्य विकल्प है, जिसने सीरियाई युद्ध को समाप्त करने में बहुत प्रगति की है, जिसमें पहले से ही हजारों लोग मारे जा चुके है और लगभग 1.1 करोड़ लोग विस्थापित हुए है।

आलोचकों का तर्क है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिमी देशों ने सीरिया में अपने शासन परिवर्तन लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए जिनेवा वार्ता को तोड़ दिया है, सोची वार्ता 2015 से सुरक्षा परिषद संकल्प 2254 के दायरे के तहत काम करने का लक्ष्य है जो कि "सीरिया के नेतृत्व करने वालों" के लिए संक्रमण का दौर है।

इससे पहले सऊदी अरब ने सीरियाई वार्ता आयोग (एसएसी) का समर्थन किया था और सोची वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के खिलाफ मतदान भी किया था। जेनेवा वार्ता में एसएनसी और आधिकारिक सीरियाई प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि के माध्यम से दस्तावेजों के आदान-प्रदान के माध्यम से जुड़ा था और कभी भी उसका सामना नहीं किया।

रूस ने दोहराया था कि सोची वार्ता जिनेवा वार्ता के लिए एक विकल्प नहीं हैं बल्कि संयुक्त राष्ट्र शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के रूप में है।

"हम मानते हैं ... सोची में सीरियाई राष्ट्रीय वार्ता कांग्रेस, जिनेवा के फलदायी वार्ता के लिए स्थिति पैदा करने में सक्षम हो सकती है, यह ध्यान में रखते हुए कि सीरियाई विपक्ष का एक हिस्सा जो शासनकाल में बदलाव के लिए शर्त रखता है, उन लोगों से इस पर बात की जाएगी जो लोग इसे नियंत्रित करते हैं, " रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जनवरी में पहले कहा था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्हें विश्वास है कि सोची में संवाद एक पुनर्जीवित अंतर-सीरियाई वार्ता प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान होगा और यह 2012 जेनेवा कम्युनिकेशंस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 2254 के पूर्ण कार्यान्वयन पर आधारित होगा।

कांग्रेस के दौरान, सशस्त्र सीरिया के विपक्षी प्रतिनिधियों के एक समूह ने सोची में हवाई अड्डे से बाहर जाने से इनकार कर दिया क्योंकि वे 'सीरियाई राज्य के ध्वज और प्रतीक की उपस्थिति से नाराज़' थे।

यह बातचीत सीरिया के अफ्रिन क्षेत्र में तुर्की सैन्य आक्रामक 'ऑपरेशन ओलिव ब्रांच' की पृष्ठभूमि में है, जो वर्तमान में कुर्दिश स्वायत्त प्रशासन के अधीन है। काफी लोगों को डर है कि तुर्की के हमले से सीरिया में एक नए युद्ध के मोर्चे को खोलकर राजनीतिक प्रक्रिया को और मुश्किल कर सकता है।

सीरिया
तुर्की
जिनेवा वार्ता
रूस
संयुक्तराष्ट्र

Related Stories

बोगाज़ीसी विश्वविद्यालय में युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारियों पर तुर्की पुलिस ने की कार्यवाही

लेनिन की सिर्फ मूर्ति टूटी है, उनके विचार नहीं

अयोध्या विवाद पर श्री श्री रविशंकर के बयान के निहितार्थ

सीरिया के पूर्वी घौटा में क्या हो रहा है?

संदर्भ पेरिस हमला – खून और लूट पर टिका है फ्रांसीसी तिलिस्म

शरणार्थी संकट और उन्नत पश्चिमी दुनिया

सीरिया, साम्राज्यवाद रचित सर्वनाश और शरणार्थी संकट है

कुर्दों पर सुलतान एरदोगन का युद्ध

क्या अब हम सब चार्ली हेब्दो हैं?

कोबानी पर कब्ज़ा और मूक दर्शक तुर्की


बाकी खबरें

  • भाषा
    हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा
    02 Jun 2022
    भाजपा में शामिल होने से पहले ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे।
  • अजय कुमार
    क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?
    02 Jun 2022
    सवाल यही उठता है कि जब देश में 90 प्रतिशत लोगों की मासिक आमदनी 25 हजार से कम है, लेबर फोर्स से देश की 54 करोड़ आबादी बाहर है, तो महंगाई के केवल इस कारण को ज्यादा तवज्जो क्यों दी जाए कि जब 'कम सामान और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 
    02 Jun 2022
    दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद केरल और महाराष्ट्र में कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। केरल में ढ़ाई महीने और महाराष्ट्र में क़रीब साढ़े तीन महीने बाद कोरोना के एक हज़ार से ज्यादा मामले सामने…
  • एम. के. भद्रकुमार
    बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव
    02 Jun 2022
    एनआईटी ऑप-एड में अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों का उदास स्वर, उनकी अड़ियल और प्रवृत्तिपूर्ण पिछली टिप्पणियों के ठीक विपरीत है।
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    नर्मदा के पानी से कैंसर का ख़तरा, लिवर और किडनी पर गंभीर दुष्प्रभाव: रिपोर्ट
    02 Jun 2022
    नर्मदा का पानी पीने से कैंसर का खतरा, घरेलू कार्यों के लिए भी अयोग्य, जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मेधा पाटकर बोलीं- नर्मदा का शुद्धिकरण करोड़ो के फंड से नहीं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट रोकने से…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License