देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक किताब विमोचन समारोह में आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत की मौजूदगी में कहा है के सावरकर ने माफीनामा महात्मा गांधी के कहने पर लिखा था । आज बोल में अभिसार शर्मा इस बयान के पीछे की राजनीति की बात कर रहे हैं । वो बता रहे हैं के अब भाजपा सरकार के मंत्री देश की जनता को अहम मुद्दों पर भी गुमराह कर रहे हैं