देश में बेरोज़गारी को लेकर युवा लगातार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। 9 सितम्बर को #9बजे9मिनट नाम से एक कैंपेन चला जिसके तहत देश के युवाओं ने मोदी सरकार से रोज़गार की माँग की। इस कैंपेन का समर्थन कई विपक्षी दलों ने भी किया। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बता रहे हैं कि मोदी सरकार रोज़गार को भूलकर अन्य मुद्दों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने में लगी है। जबकि देश की अर्थव्यवस्था तबाह है और बेरोज़गारी चरम पर है।