NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
सोशल मीडिया
भारत
पायल घोष के आरोप से लेकर अनुराग कश्यप पर एफआईआर तक, आख़िर सच्चाई क्या है?
अपनी फिल्मों के माध्यम से सिनेमा जगत में महिलाओं के लिए बेहतर स्पेस तलाशने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पायल ने इस मामले में पीएम मोदी से मदद मांगी है तो वहीं कई लोगों का मानना है कि अनुराग को सत्ता-विरोधी होने का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।
सोनिया यादव
24 Sep 2020
Image Courtesy:  social media
Image Courtesy: social media

“जब मैं कॉलेज में था तब मेरे दोस्त कहा करते थे कि लड़की मना भी करे तो उसका हाथ पकड़ना है। मेरा ड्राइवर जब भी किसी महिला को गाड़ी चलाते हुए देखता है तो कहता है कि जब इन्हें कार चलानी नहीं आती तो क्यों चलाती हैं? पुरुषों के दिमाग में हमेशा रहता है कि उन्हें महिलाओं को काबू करना है।”

ये बातें फिल्मकार अनुराग कश्यप ने साल 2018 में कहीं थी, जब मीटू का मुद्दा गरम था। अनुराग का मानना था कि यह बात बहुत अच्छी है कि लोग इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं। यहां तक की पीड़ित भी खुलकर आरोपियों के खिलाफ बोल रहे हैं।

हालांकि अब खुद अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ यौन शोषण को लेकर मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री पायल घोष की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरीमा को भंग करने के मकसद से किया गया हमला), 341 (ग़लत तरीके से अंकुश लगाना) और 342 (ग़लत तरीके से बंदी बनाना) के तहत एफ़आईआर दर्ज की है।

अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को 'आधारहीन' कह कर ख़ारिज तो कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर संसद तक इस मामले की गूंज सुनाई दे रही है। अनुराग कश्यप के समर्थन में जहां बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस खुलकर सामने आई हैं तो वहीं पायल घोष को कंगना रनौत और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का समर्थन मिला है।

क्या है पूरा मामला?

19 सितंबर को पायल घोष ने एक तेलुगू चैनल एबीएन से बात करते हुए साल 2013 में अनुराग पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप को लेकर कई गंभीर बातें कहीं थी।

पायल घोष ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हक़ीक़त क्या है। मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुक़सानदेह है और मेरी सुरक्षा ख़तरे में है। कृपया मदद कीजिए।"

payal.JPG
पायल के इस ट्वीट को अभिनेत्री कंगना रनौत ने रीट्वीट कर #MeToo हैशटैग लगाते हुए लिखा है, 'हर आवाज़ मायने रखती है। अनुराग कश्यप को गिरफ़्तार करो।'

kangana.JPG
पायल घोष के इस ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'आप मुझे ncw@nic.in और @NCWIndia पर विस्तार से अपना पक्ष भेज सकती हैं। पूरे मामले को देखा जाएगा।'

rekha.JPG
अनुराग कश्यप ने अपने जवाब में क्या कहा?

पायल के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने भी देर रात 12.38 बजे हिन्दी में चार ट्वीट किए। अनुराग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।"

Capture_26.JPG

अनुराग ने अगले ट्वीट में कहा, "बाक़ी मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियाँ की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूँ।"

अनुराग कश्यप ने पायल के आरोप के जवाब में कहा, "चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियाँ जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ।"

अनुराग अपने आखिरी ट्वीट में लिखते हैं, "बाक़ी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी।"

अनुराग के समर्थन में आए लोगों ने क्या कहा?

अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, "अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। महिलाओं को सशक्त करना जैसा आप करते भी रहते हैं और उनके लिए सुरक्षित जगह तैयार करते हैं, वो जारी रखें। मैं इसे सबसे पहले हमारी बेटी के साथ देखती हूँ। दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। जितना हर कोई दूसरों से नफ़रत करने में अपनी ऊर्जा लगाता है, उतनी अगर रचनात्मकता में लगाए तो यह दुनिया एक बेहतर जगह होगी।"

arti.JPG
आरती बजाज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "अब तक सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई। मैं दुखी हूँ कि आपको इससे गुज़रना पड़ रहा है। आप हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज़ उठाना जारी रखें। हम आपको प्यार करते हैं।"

अनुराग की दूसरी पत्नी कल्कि केकलां ने भी अनुराग के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। कल्कि ने लिखा, "डियर अनुराग, इस सोशल मीडिया के तमाशे को खुद पर हावी नहीं होने दो। आपने अपनी स्क्रिप्ट में औरतों की आज़ादी के लिए लड़ा है। पेशेवर और निजी दोनों ही जगहों पर औरतों की गरिमा की आपने सुरक्षा की है। मैं इस बात की गवाह रही हूँ कि निजी और पेशेवर दोनों ही जगहों पर आपने मुझे अपनी बराबरी का दर्जा दिया है। आप तलाक के बाद भी मेरे सम्मान के लिए खड़े रहे हैं। जब हम साथ नहीं थे तब भी अगर मैं काम की जगहों पर असुरक्षित महसूस करती थी तो उस वक्त आप मेरा साथ देते थे।"
sJPG.JPG
उन्होंने आगे लिखा है, "यह एक ख़तरनाक दौर चल रहा है, जब कोई भी नतीजों के बारे में सोचे बिना किसी पर कोई भी आरोप लगा देता है। यह परिवार, दोस्तों और देशों को तबाह कर रहा है। लेकिन इस वर्चुअल ब्लड बाथ से अलग भी एक गरिमामयी जगह है। जहाँ आपके आसपास के लोगों पर ध्यान देने की ज़रूरत है जब वहाँ कोई नहीं देख रहा हो तो। मुझे पता है कि आपको उसके बारे में अच्छे से पता है। अपनी गरिमा मत छोड़ना, मज़बूती से टिके रहो और जो काम कर रहे हो, वो करते रहो। पूर्व-पत्नी की ओर से प्यार।"

बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष ने अपनी जिस वीडियो में अनुराग पर आरोप लगाया था, उसमें हुमा क़ुरैशी, ऋचा चड्ढा समेत कई और लोगों का भी नाम लिया था।

अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी ने अपना बयान जारी किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनके अनुभव और जानकारी में अनुराग कश्यप ने उनके या किसी और के साथ कोई ग़लत व्यवहार नहीं किया।

huma.JPG
उन्होंने लिखा, "अब तक मैं कुछ नहीं कह रही थी क्योंकि मैं सोशल मीडिया की लड़ाइयों और मीडिया ट्रायल में विश्वास नहीं रखती हूं। मेरा नाम जिस तरह से इस मामले में घसीटा गया है उसे लेकर मैं गुस्सा हूं। सिर्फ अपने लिए गुस्सा नहीं बल्कि उन सभी औरतों के लिए जिनकी सालों की मेहनत और संघर्ष को उनके काम की जगहों पर ऐसे बेबुनियाद आरोपों के ज़रिए छोटा कर दिया जाता है। मेरी अपील है कि ऐसे नैरेटिव से दूर रहिए। ये पुरुष और महिला दोनों की ज़िम्मेदारी है कि वे 'मीटू' की गंभीरता को सुरक्षित रखें। ये मेरा अंतिम जवाब है। कृपया इस बारे में किसी और बयान के लिए मुझसे संपर्क ना करें।"

इस मामले में ऋचा चड्ढा ने पायल घोष को क़ानूनी नोटिस भी भेजा है। ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष को ग़लत तरीके से उनका (ऋचा चड्ढा का) नाम घसीटने के आरोप में क़ानूनी नोटिस भेजा है। ऋचा चड्ढा ने बताया है कि नोटिस के हार्ड कॉपी के उनके घर पर डिलीवर नहीं होने की स्थिति में उन्होंने पायल को सॉफ्ट कॉपी भेजा है।

richa.JPG
अनुराग के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने क्या कहा?

राधिका आप्‍टे ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालकर अनुराग कश्‍यप का समर्थन किया है। राधिका ने अनुराग कश्‍यप के साथ अपनी तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, "आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं। आपने मुझे प्रेरित किया है और हमेशा मेरा समर्थन किया है। आपने हमेशा मुझे एक समान माना है और एक-दूसरे के लिए आपसी प्यार और सम्मान को संजोया है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, मैंने आपकी उपस्थिति में हमेशा सुरक्षित महसूस किया है। आप हमेशा से मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्त रहे हैं।"

सबसे पहले तापसी अनुराग कश्‍यप के समर्थन में खड़ी हुईं। तापसी ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, "मेरे दोस्‍त, यह तुम्हारे लिए। तुम बहुत बड़े फेमिनिस्ट हो ये बात मैं जानती हूं। तुम्हारी एक नई आर्ट के साथ फिल्म के सेट पर बहुत जल्द मुलाकात होगी। जिनमें साफ दिखता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया में औरतें कितनी ताकतवर और सार्थक होती हैं।"

Cap.JPG
'फोर मोर शॉट्स' से चर्चा में आईं सयानी गुप्‍ता ने लिखा, 'पिछले कुछ महीनों में कुछ सबसे खराब इंसानों के प्रकार देखें। एक जो व्यक्तिगत बदले के लिए किसी की मौत को उचित ठहराते हैं। दूसरे वो जो राजनीतिक बदले के लिए सबसे महत्वपूर्ण आंदोलनों में से एक का इस्‍तेमाल करते हैं।' सयानी यहां मीटू आंदोलन की बात कर रही हैं। उन्‍होंने साथ में हैशटैग जोड़ा IStandwithAnuragKashyap।

संसद परिसर में धरने पर बैठी बीजेपी सांसद रूपा गांगुली

अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की गूंज दिल्ली के संसद भवन तक सुनाई दी। इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली संसद में धरने में बैठ गईं। हालांकि अपनी ही पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री एम जे अकबर के मामले में चुप्पी को लेकर रूपा गांगुली के सेलेक्टिव होने पर सवाल भी खड़े हुए।

उधर, पायल घोष के बाद अब रूपा दत्ता ने भी अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। रूपा दत्ता ने कहा कि साल 2014 में जब मैं अनुराग कश्यप से बातें करती थी। बाद में उसके घटिया बात करने की वजह से ही मैंने उससे बात करनी बंद कर दी थी।

पायल घोष ने इससे पहले क्रिकेटर इरफ़ान पठान पर भी शोषण का आरोप लगाया था!

फिल्ममेकर आनंद कुमार ने अनुराग कश्यप के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि पायल घोष को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने का शौक है। पायल घोष ने कुछ साल पहले क्रिकेटर इरफ़ान पठान के लिए लिखा था कि 2011 से इरफ़ान के साथ रिलेशन में आने के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं। इस इंस्टाग्राम पोस्ट को पायल ने थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया था। ऐसे में आनंद कुमार ने मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के पुराने रिकार्ड्स तलाशने की बात कही है।

irfan-pathan-anurag-kashyap-7-jpg.jpg

कौन हैं पायल घोष?

पायल घोष का जन्म 13 नवंबर 1989 को कोलकाता में हुआ। पायल ने कोलकाता से ही स्कूलिंग और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की पढ़ाई की। पायल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में सीन बीन स्टारर टीवी फिल्म शार्प पेरिल से की थी। हालांकि इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। पायल साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'प्रायनम' और फिर 2011 में कन्नड़ फिल्म 'वर्षाधारे' में नजर आईं। बॉलीवुड में उन्होंने केवल एक फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' की है, जिसमें ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, प्रेम चोपड़ा और शिल्पा शिंदे थीं।

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप को सिनेमा जगत में महिलाओं के लिए बेहतर स्पेस बनाने के तौर पर जाना जाता है। उनकी फिल्में, उनके किरदार, उनका वर्किंग क्रू सभी जगह बराबरी और सशक्तिकरण की बातें होती हैं। ऐसे में पायल घोष का ये आरोप कई गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Anurag kashyap
Payal Ghosh
rape case
crimes against women
bollywood
#MeeToo

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल

यूपी: अयोध्या में चरमराई क़ानून व्यवस्था, कहीं मासूम से बलात्कार तो कहीं युवक की पीट-पीट कर हत्या

मध्य प्रदेश : मर्दों के झुंड ने खुलेआम आदिवासी लड़कियों के साथ की बदतमीज़ी, क़ानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर कांड से लेकर गायघाट शेल्टर होम तक दिखती सिस्टम की 'लापरवाही'

यूपी: बुलंदशहर मामले में फिर पुलिस पर उठे सवाल, मामला दबाने का लगा आरोप!

दिल्ली गैंगरेप: निर्भया कांड के 9 साल बाद भी नहीं बदली राजधानी में महिला सुरक्षा की तस्वीर


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License