NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
आरबीआई तो सरकार को बचा रहा है लेकिन क्या सरकार भी आरबीआई को बचा रही है?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 99,122 करोड़ रुपये भारत सरकार को अपने सरप्लस से देने का एलान किया है। ...जिस तरह से नोटबंदी के लिए आरबीआई को पूरी तरह से अनसुना कर फैसला लिया गया, उसी तरह का संबंध सरकार और आरबीआई के बीच तो नहीं बनता जा रहा? जहां पर आरबीआई की स्वायत्तता कोई मायने नहीं रखती। सब कुछ सरकार तय करती है।
अजय कुमार
02 Jun 2021
rbi

देश एक सिस्टम के तहत चलता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) हमारे देश के सिस्टम का एक अहम अंग है। देश के आर्थिक कामकाज, बैंकिंग प्रणाली, और पैसे के पूरे तंत्र पर निगरानी रखता है। चूंकि यह सिस्टम का अंग है और सिस्टम बेहतरीन तरीके से काम करें इसलिए जरूरी है कि यह आजाद रहे। लेकिन इस आजादी का मतलब यह नहीं कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि इसके नीतियों को निर्धारित न कर सकें। 

 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की प्रोफेसर अर्थशास्त्री जयती घोष एक सेमिनार में अपनी राय रखते हुए कहती हैं कि आरबीआई जैसी संस्था को खुली छूट नहीं दी जा सकती है कि वहां बैठे टेक्नोक्रेट जो फैसला लें वही मान लिया जाए। बल्कि आरबीआई और सरकार के बीच तालमेल होना चाहिए। आरबीआई का काम केवल महंगाई को नियंत्रित करने तक सीमित नहीं होना चाहिए। बल्कि रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन और वित्तीय समावेशन से जुड़े काम पर भी उसका ध्यान होना चाहिए। यह सरकार और आरबीआई के बीच बेहतर तालमेल के साथ ही संभव हो सकता है। प्रबंधन की भाषा में कहें तो आरबीआई स्वायत रहे, लेकिन पूरी तरह से खुली छूट वाली संस्था ना बने। लेकिन यह तो सैद्धांतिक व्याख्या है।

 हकीकत यह है कि हमारे देश में चुनी हुई सरकारें अगर बहुत मजबूत होती हैं तो उनके पास इतनी ताकत आ जाती है कि वह किसी भी तरह की संस्था को अपने इशारों पर नाचते रहती हैं। मौजूदा भाजपा सरकार तो इसका सबसे शानदार उदहारण है। 

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 99,122 करोड़ रुपये भारत सरकार को अपने सरप्लस से देने का एलान किया है। 

लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि अगर कमाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की है तो इसका इस्तेमाल भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ही करना चाहिए,तो इतनी बड़ी राशि भारत सरकार को क्यों दी जा रही है? जबकि इन पैसों का इस्तेमाल रिज़र्व बैंक अपने रोजाना के कामकाज को सही तरह से करने के लिए, विदेशी मुद्रा का नियमन करने के लिए, बैंकिंग संकट आने पर बैंकों का सहारा बनने के लिए, किसी बैंक का दिवालिया निकलने पर उस बैंक की सहायता करने के लिए करती है। कहने का मतलब यह है कि केन्द्रीय बैंक अपने नियमों-कानून की वजह से बैंकों का बैंक जरूर कहा जाता है लेकिन इसकी साख या बैंकों का बैंक होना इस बात पर टिका होता है कि अर्थव्यवस्था में संकट आने के समय या बैंकिंग संकट आने के समय इन्हीं पैसों का इस्तेमाल होता है। इस तरह यह पैसे भारतीय अर्थव्यवस्था में साख बनाये रखने के लिए जरूरी हैं। सरकार के हाथ में इन पैसों का चले जाने का मतलब यह है कि अर्थव्यवस्था की साख पर बट्टा लगा देना।

लेकिन यह सब सोचने और समझने के बाद भी कोई कह सकता है कि रिजर्व बैंक इंडिया भारतीय सिस्टम का हिस्सा है। उसके पास पैसा है। कोविड की महामारी का समय है। इसलिए इस पैसे का इस्तेमाल होना चाहिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपना पूरा नकद नहीं दे रही। बल्कि ध्यान से पढ़िए वह अपना सरप्लस रिजर्व दे रही है। यानी वह उस पैसे को सरकार को दे रही है जो उसके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद बचा है। विमल जालान कमेटी की अनुशंसा भी हैं कि आरबीआई अपने बैलेंस शीट के कुल धन का 6.5 से लेकर 5.5 फ़ीसदी तक आपातकालीन फंड रखकर बाकी पैसे सरकार को देने पर विचार कर सकती है।

यह तर्क बिल्कुल वाजिब है। अगर कोविड महामारी का संकट न भी हो। फिर भी अगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के अलावा सरप्लस पैसा है तो सरकार के विवेक के तहत उस पैसे का इस्तेमाल हो तो इसमें कोई परेशानी नहीं। बल्कि यह सही मंशा से लिया गया उचित कदम होगा। 

लेकिन क्या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तकरीबन 99000 करोड़ रुपये भारत सरकार को देने का एलान कर उचित कदम लिया है? क्या इसमें किसी तरह का पेच नहीं हैं?

भारतीय अर्थव्यवस्था की बारीकियों पर निगाह रखने वाले जानकार विवेक कौल अपने ब्लॉग पर लिखते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंटिंग ईयर जुलाई से लेकर जून तक होता था। लेकिन साल 2020 में नियम बदले। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंटिंग इयर भी अप्रैल से लेकर मार्च हो गया है। इस तरह से देखा जाए तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच केवल 9 महीने में तकरीबन 99000 करोड रुपये का सरप्लस हासिल करते हुए दिखाया है। 

जबकि जुलाई 2019 से लेकर जून 2020 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का सरप्लस तकरीबन 57000 करोड रुपये था। इसलिए सवाल यह बनता है कि अर्थव्यवस्था के इस भीषण हालत में केवल 9 महीने के भीतर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का रिजर्व सरप्लस 99000 करोड रुपये कैसे हो गया? 

1 फरवरी को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इस साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीयकृत बैंक और जीवन बीमा निगम जैसे वित्तीय संस्थानों से सरप्लस और लाभांश के तौर पर तकरीबन 53000 करोड़ रुपए की मदद मिलेगी तो आखिरकार चंद महीने में ऐसा क्या हो गया कि केवल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 99000 करोड रुपए की राशि मिल गई?

विवेक कौल लिखते है कि आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास गुप्ता ने जुगाड़ लगाया है। फॉरेक्स रिजर्व के तौर पर रखे गए डॉलर को बेचा गया है। बजट पेश करने के बाद बड़ी मात्रा में बेचा गया है। ऐसा नहीं है कि फॉरेक्स रिजर्व की बिक्री रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नहीं करती है। भारतीय रुपये के विदेशी विनिमय दर को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई फॉरेक्स रिजर्व को बेचने का भी उपाय अपनाती है। लेकिन इस बार ऐसा कोई मकसद नहीं था। मकसद साफ था कि भारत सरकार के पास पैसे की कमी थी। इसे पूरा करने के लिए साल भर में हुए डॉलर बिक्री में से तकरीबन 77% बिक्री बजट पेश करने के बाद हुई है। यानी पिछले 3 महीनों में आरबीआई ने फॉरेक्स रिजर्व जमकर बेचा है। 

तो इसका मतलब कहीं यह तो नहीं कि वित्त मंत्रालय की तरफ से आरबीआई को फोन घुमा दिया गया और आरबीआई ने पैसा जुगाड़ने के लिए एड़ी चोटी लगा दिया? क्या आरबीआई सच में सिस्टम का वैसा स्वायत्त हिस्सा है, जैसा उसे होना चाहिए या पूरी तरह से सरकार के अधीन होकर काम कर रहा है? अगर डॉलर बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है तो इसका मतलब कहीं यह तो नहीं कि रुपये को गिरते रहने दिया जाए जब ज्यादा गिरे तो डॉलर बेचकर मुनाफा कमा लिया जाएगा? क्या इस तरह से भारत आत्मनिर्भर हो पाएगा? आरबीआई चाहे तो नोट छाप कर सरकार को पैसा दे सकता है लेकिन ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? क्या राजकोषीय घाटे से जुड़ी नीति इतनी बड़ी बाधा बनती है कि महामारी में भी इसे बदलने की कोशिश न की जाए? क्या जिस तरह से नोटबंदी के लिए आरबीआई को पूरी तरह से अनसुना कर फैसला लिया गया, उसी तरह का संबंध सरकार और आरबीआई के बीच तो नहीं बनता जा रहा? जहां पर आरबीआई की स्वायत्तता कोई मायने नहीं रखती। सब कुछ सरकार तय करती है।

Reserve Bank of India
rbi and government
modi sarkar
rbi fund transfer
fiscal deficit

Related Stories

गतिरोध से जूझ रही अर्थव्यवस्था: आपूर्ति में सुधार और मांग को बनाये रखने की ज़रूरत

RBI, वित्तीय नीतियों ने अनियंत्रित मुद्रास्फीति से असमानता को बढ़ाया

रिपोर्टर्स कलेक्टिव का खुलासा: कैसे उद्योगपतियों के फ़ायदे के लिए RBI के काम में हस्तक्षेप करती रही सरकार, बढ़ती गई महंगाई 

आज़ादी के बाद पहली बार RBI पर लगा दूसरे देशों को फायदा पहुंचाने का आरोप: रिपोर्टर्स कलेक्टिव

कच्चे तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी से कहां तक गिरेगा रुपया ?

महंगाई "वास्तविक" है और इसका समाधान भी वास्तविक होना चाहिए

मतदाता पहचान कार्ड, सूची को आधार से जोड़ने सहित चुनाव सुधार संबंधी विधेयक को लोकसभा की मंजूरी

लखीमपुर खीरी कांड: गृह राज्य मंत्री टेनी दिल्ली तलब

क्यों घोंटा जा रहा है मनरेगा का गला! 

मंत्रिमंडल ने तीन कृषि क़ानून को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंज़ूरी दी


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License