NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते हैं, उन्हें चिढ़ाते हैं।
सत्यम् तिवारी
10 May 2022
roorkee dada jalalpur violence update

16 अप्रैल, हनुमान जयंती के दिन रुड़की के डाडा जलालपुर में हुई हिंसा के दंश ग्रामीण अभी तक झेल रहे हैं। हनुमान जयंती जुलूस के बाद देर रात गाँव के बाहर बसे मुस्लिम परिवार के घरों के बाहर आगज़नी हुई थी, जिसमें उनके ई-रिक्शे, मोटरसाइकल में आग लगा दी गई थी। उस परिवार के लोगों ने कथित तौर पर तंग आकर और परेशान होकर 9 मई को अपने घर के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' लिख दिया, प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो तहसीलदार भगवानपुर वहाँ पहुँचीं और उनसे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात करते हुए इसे मिटाने को कहा।

'यह मकान बिकाऊ है' गाँव के 3 घरों पर लिखा गया है। न्यूज़क्लिक को यह शुरूआती पत्रकार निकिता जैन के माध्यम से मिली, जिसके बाद न्यूज़क्लिक ने इसपर बाक़ी जानकारी जुटाई है।

10 मई की सुबह गाँव में मौजूद पुलिस अधिकारी उनके घर के बाहर पहुंचे और 'यह मकान बिकाऊ है' पर पेंट कर दिया।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए पीड़ित सलीम(बदला हुआ नाम) ने बताया, "हमने इसलिए लिख दिया था कि आते-जाते आम आदमी चिढ़ाते हुए जाते हैं, जय श्री राम के नारे लगाते हुए जाते हैं। हमने यही सोचा कि हमें मज़दूरी ही करनी है, इस घर को बेच के कहीं और ले लेंगे।"

सलीम ने बताया कि 9 मई की शाम को तहसीलदार के साथ पुलिस अधिकारी आए और उनसे कहा कि ऐसा नहीं होगा। सलीम ने कहा, "मैंने कहा जी ऐसा क्यों नहीं होगा, 16 तारीख़ के बाद आज 25-26 दिन हो गए तब तो आप नहीं आए, किसी ने कुछ नहीं पूछा कि मर रहे हो कि जी रहे हो।"

सलीम ने आगे बताया कि 10 मई की सुबह पुलिस आई थी और लिखे पर पेंट कर दिया और कहा कि उन्हें यहीं रहना होगा।

पुलिस की बात करें तो जब न्यूज़क्लिक ने भगवानपुर थाने में संपर्क किया तो दूसरी तरफ़ के पुलिस अधिकारी ने लगभग डांटते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें : रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

इसके बाद न्यूज़क्लिक ने थाना मंडावर के शूरवीर चौहान से बात की। उन्होंने घटना का ज़िक्र करते हुए बताया, "हमने उनसे बात की है, उन्हें सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया है। अगर किसी का कार एक्सिडेंट हो जाता है, तो वो गाड़ी में बैठना बंद तो नहीं कर देगा न!"

हालांकि सलीम अभी भी घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस ने हमसे कहा कि हम तुम्हारी सेवा करेंगे, मैंने कहा तुम काहे की सेवा करोगे? तुम अगर उस दिन सेवा कर लेते तो यह बात ही न होती!"

सलीम के रिक्शे में आग लगा दी गई थी। उन्होंने 16 अप्रैल की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "हमारा एक रिक्शा था, वही फूँक दिया। कल को 400-500 लोग घर के बाहर फिर से आ गए तो हम क्या कर लेंगे उनका? उस दिन के बाद से हम जैसे तैसे गुज़ारा कर रहे हैं। हमारी गाय को मारा था, उसका भी इलाज नहीं हुआ अभी तक।"

वहीं तहसीलदार रेखा आर्य ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "गाँव में पुलिस दिन रात मौजूद है, शांति व्यवस्था बनी हुई है। जिन घरों पर यह लिखा था हमने उनसे बात की उनको समझाया तो वे समझ गए। गाँव में सब नॉर्मल है, ईद का त्योहार हुआ, शादियाँ हो रही हैं, लोग अपने खेतों में जा रहे हैं। उन्होंने पता नहीं क्यों ऐसा लिख दिया।"

न्यूज़क्लिक ने इस सिलसिले में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काज़मी से संपर्क किया। उनके दफ़्तर ने भी यही बताया कि गाँव में माहौल अब शांत है।

इसे भी पढ़ें : रुड़की : डाडा जलालपुर गाँव में धर्म संसद से पहले महंत दिनेशानंद गिरफ़्तार, धारा 144 लागू

16 अप्रैल को हुई हिंसा में कई लोग घायल हुए थे और शुरूआती कार्रवाई में एफ़आईआर दर्ज कर 14 नामज़द और 40 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई थी। गिरफ़्तार किए गए 14 लोगों में सभी मुस्लिम थे जो अभी ज़मानत पर बाहर हैं। इस बीच 9 मई को डीआईजी गढ़वाल रेंज ने एसआईटी का गठन कर नए सिरे से कार्रवाई शुरू की है, हालांकि फ़िलहाल गाँव में किसी से पूछताछ नहीं की गई है। अब इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण देहरादून के निर्देशन में होगी। इसके अलावा सीओ मंगलौर और एक निरीक्षक को एसआइटी में शामिल किया गया है।

बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस, एआईएमआईएम, भीम आर्मी सहित विपक्षी दल पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का इल्ज़ाम लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।

हिंसा के बाद हिन्दुत्ववादी नेताओं ने गाँव में डेरा डाल दिया था और 27 अप्रैल को महापंचायत का ऐलान किया था, जिसके बाद प्रशासन ने तेज़ी दिखाते हुए न सिर्फ़ महापंचायत को रोका था बल्कि काली सेना के प्रदेश संयोजक दिनेशानन्द भारती को गिरफ़्तार भी किया था जो अभी भी जेल में है।Image removed.

गाँव में कर्फ़्यू 5 मई तक था मगर हालात संगीन होने के चलते पुलिस बल अभी भी गाँव में तैनात है।

हालांकि पुलिस-प्रशासन ने सलीम और उनके परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है, मगर सलीम कहते हैं कि वो इस गाँव से जाना चाहते हैं, ऐसी जगह जाना चाहते हैं कोई लड़ाई हो भी तो उनपर हमला न हो। वह कहते हैं, "फिर कोई लड़ाई हो जाएगी और हमें खेतों में छुपना पड़ेगा, हमारे सामान को घरों से निकाल कर जला दिया था। मेरे बच्चे आज तक घर नहीं आ पाये हैं।"

इसे भी पढ़ें : तो इतना आसान था धर्म संसद को रोकना? : रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट

Roorkee
dada jalalpur
dada jalalpur violence
this house is for sell
uttarakhand cummunal violence
Violence against Muslims
communal violence
Uttarakhand Police
kali sena
anand swaroop
BJP
RSS
Hindutva Ideology

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • शशि शेखर
    तेजप्रताप यादव की “स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स” महज मज़ाक नहीं...
    29 Apr 2022
    तेजप्रताप को जो लोग शुरू से जानते हैं, वे यह भी जानते है कि वे बिहार की राजनीति को एन्जॉय करते हैं। लालू फैमिली से होने के कारण उनके पास कुछ विशेषाधिकार हैं, लेकिन राजनीति अपने साथ कुछ दायित्व भी ले…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती
    29 Apr 2022
    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार के साथ साथ अब डायरिया ने बच्चों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। इस बीमारी से 300 से अधिक बच्चे बीमार हो गए।
  • आज का कार्टून
    कहीं 'खुल' तो नहीं गया बिहार का डबल इंजन...
    29 Apr 2022
    केंद्रीय कानून मंत्रालय की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न पहुंचकर अफवाहों के बाज़ार गर्म कर दिए हैं।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर लगी रोक की मियाद बढ़ाई
    29 Apr 2022
    ज्ञानवापी वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत होने मात्र से उस पर गैर मुस्लिमों का अधिकार खत्म नहीं हो जाता। साल 1960 के वक्फ एक्ट में 1984 में संशोधन किया गया, लेकिन वह लागू नहीं हो सका। संशोधन में वक्फ…
  • उपेंद्र स्वामी
    दुनिया भर की: गर्मी व सूखे से मचेगा हाहाकार
    29 Apr 2022
    जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया के कई इलाके इस समय भीषण सूखे की चपेट में हैं। सूखे के कारण लोगों के पलायन में 200 फीसदी वृद्धि होने का अनुमान है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License